SA vs AUS: एडेन मार्करम ने रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले अफ्रीकी बल्लेबाज
SA vs AUS: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम ने शानदार शतक जड़ दिया। उनका यह शतक बेहद खास है क्योंकि यह चेज करते हुए आया है। साउथ अफ्रीका के सामने 282 रन का लक्ष्य है जिसके जवाब में मार्करम से यह ऐतिहासिक पारी खेली है।

एडेन मार्करम का शतक (साभार-X)
SA vs AUS: एडेन मार्करम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए। लॉर्ड्स में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के तीसरे दिन एडेन मार्कम ने शानदार शतक लगाया। उन्होंने 156 गेंद में अपना यह शतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके लगाए। वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में शतक लगाने वाले साउथ अफ्रीका के पहले बल्लेबाज बन गए। उनकी यह पारी इसलिए ज्यादा खास है क्योंकि यह चेज करते हुए आई है। उन्होंने हेजलवुड की गेंद पर चौका मारकर अपनी सेंचुरी पूरी की और अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। उन्होंने अपना अर्धशतक 69 गेंद में पूरा किया था। अर्धशतक से शतक तक का सफर उन्होंने 87 गेंद में पूरा किया।
तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी
एडेन मार्करम ने पहले मुल्डर के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और फिर कप्तान बावुमा के साथ शतकीय साझेदारी कर साउथ अफ्रीका को ड्राइविंग सीट पर बिठा दिया। 282 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम को पहला झटका केवल 9 रन के स्कोर पर लगा था, लेकिन उसके बाद मार्करम ने पहले मुल्डर के साथ 61 रन की साझेदारी की और अपनी टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में शतकवीर
इस पारी के साथ ही वह उन दिग्गज बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिन्होंने WTC फाइनल में शतक लगाया है। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन WTC फाइनल में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज थे। इसके बाद स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में शतकीय पारी खेली थी।
मैच की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका ने 282 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुक्रवार को तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में दो विकेट पर 213 रन बनाकर अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली। स्टंप्स के समय सलामी बल्लेबाज एडेन मारक्रम 102 जबकि तेम्बा बावुमा 65 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए अब तक 143 रन की अटूट साझेदारी कर ली है। अभी दो दिन का खेल बचा हुआ है। दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए और 69 रन की जरूरत है और उसके आठ विकेट बचे हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए दोनों विकेट मिचेल स्टार्क ने लिये।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

Wimbledon 2025: विंबलडन को मिलेगी नई महिला एकल चैंपियन, अनिसिमोवा और स्वियातेक के बीच होगी खिताबी भिड़ंत

SL vs BAN 1st T20I Highlights: श्रीलंका ने बांग्लादेश को पहले टी20 में दी सात विकेट से मात, सीरीज में हासिल की 1-0 की बढ़त

आयरिश खिलाड़ी ने रचा इतिहास, बने पांच गेंद में पांच विकेट चटकाने वाले पहले प्लेयर

IND vs ENG: जोकोविच या फेडरर नहीं, सुनील गावस्कर ने इस टेनिस खिलाड़ी से की ऋषभ पंत की तुलना

IND बनाम ENG Day 1 Highlights: पहले दिन का खेल समाप्त, जो रूट और बेन स्टोक्स क्रीज पर, इंग्लैंड का स्कोर 251-4
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited