Asia Cup 2023: श्रीलंका से मिली रोमांचक हार के बाद अफगान टीम के कोच ने दिया बड़ा बयान, बोले- हम अनभिज्ञ थे
Asia Cup 2023, Afghanistan head coach Jonathan Trott Big Statement: एशिया कप के सुपर फोर की रेस से अफगानिस्तान की टीम बाहर हो चुकी है। लीग के आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान टीम को श्रीलंका से रोमांचक मुकाबले में हार झेलनी पड़ी। हार के बाद टीम के मुख्य कोच जोनाथन ट्रॉट ने कहा कि उन्हें नेट रन रेट (एनआरआर) की गणना की पूरी जानकारी नहीं थी।
श्रीलंका से हार के बाद राशिद खान। (फोटो- Mohammad Kaif Twitter)
Asia Cup 2023, Afghanistan head coach Jonathan Trott Big Statement: अफगानिस्तान के मुख्य कोच जोनाथन ट्रॉट ने कहा कि उन्हें नेट रन रेट (एनआरआर) की गणना की पूरी जानकारी नहीं थी और अगर उन्हें पता होता जो शायद एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी ग्रुप मुकाबले के दौरान उन्हें फायदा हो सकता था। एशिया कप मैच में पहले बांग्लादेश से हारने के बाद अफगानिस्तान को ग्रुप बी में शीर्ष दो टीमों में शामिल होने और सुपर चार चरण के लिए क्वालीफाई करने के लिए मंगलवार को श्रीलंका को बड़े अंतर से हराना था जिससे उसका नेट रन रेट बेहतर हो सके।
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 291 रन बनाए। अफगानिस्तान अगर 37.1 ओवर में 292 रन का लक्ष्य हासिल कर लेता तो क्वालीफाई कर सकता था लेकिन वे अन्य अनुकूल संयोजन से अनभिज्ञ थे, जिससे 38.1 ओवर तक उनकी उम्मीदें बरकरार रहती। मोहम्मद नबी और हशमतुल्लाह शाहिदी जैसे खिलाड़ियों की बड़ी हिटिंग ने अफगानिस्तान को 37 ओवर में आठ विकेट पर 289 रन पर पहुंचा दिया।
हालांकि यह मानते हुए कि नेट रन रेट पर श्रीलंका से आगे निकलने के लिए उन्हें अगली गेंद पर तीन रन चाहिए मुजीब उर रहमान बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में गेंद को हवा में मारकर कैच दे बैठे। यह मानते हुए कि वे पहले ही प्रतियोगिता से बाहर हो चुके हैं 11वें नंबर के बल्लेबाज फजलहक फारूकी ने राशिद खान को स्ट्राइक देने के बजाय ओवर खेलने की कोशिश की। ओवर की चौथी गेंद पर वह रक्षात्मक शॉट खेलने के प्रयास में पगबाधा हो गए।
अगर अफगानिस्तान 37.2 ओवर में 293, 37.3 ओवर में 294, 37.5 ओवर में 295, 38 ओवर में 296 और 38.1 ओवर में 297 रन तक पहुंच जाता तो नेट रन रेट के आधार पर वह श्रीलंका से आगे निकल सकता था। ट्रॉट ने कहा कि उनकी टीम को कई नेट रन रेट परिवर्तनों के बारे में जानकारी नहीं थी। ट्रॉट ने कहा, ‘हमें उन गणनाओं के बारे में कभी सूचित नहीं किया गया।’ उन्होंने कहा, ‘हमें बस इतना बताया गया कि हमें 37.1 ओवर में जीत दर्ज करनी है। हमें यह नहीं बताया गया कि हम किन ओवरों में 295 या 297 रन तक पहुंच सकते हैं। हमें यह कभी नहीं बताया गया कि हम 38.1 ओवर तक क्वालिफाई कर सकते हैं।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Aaj ka Toss koun Jeeta: जिंबाब्वे के खिलाफ अफगानिस्तान ने जीता टॉस, लिया यह फैसला
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी को बॉयकॉट करने से लुट जाएगा PCB, केस भी होगा दर्ज
ICC Test Rankings: दुनिया का नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज बना ये 25 वर्षीय खिलाड़ी, जो रूट से छीना ताज
Year Ender 2024: आईपीएल 2024 में टूटे रनों के सारे रिकॉर्ड, गुरु गंभीर के मार्गदर्शन में केकेआर ने 10 साल बाद जीता खिताब
WI vs BAN 3rd ODI LIVE Streaming: जानिए कब कहां और कितनी बजे से देख सकेंगे वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच तीसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited