बुध और सूर्य की युति (Pic Credit- Canva)
Surya-Budh Yuti 2025: 17 अक्टूबर 2025 दिन शुक्रवार की दोपहर 1:53 बजे ग्रहों के राजा सूर्य तुला राशि में प्रवेश करेंगे। इसके साथ ही वे यहां पहले से ही मौजूद ग्रहों के राजकुमार बुध के साथ युति बनाएंगे। इस युति से बुधादित्य योग का निर्माण हो जाएगा। ज्योतिष में सूर्य को आत्मविश्वास, लीडरशिप और रुतबे का कारक और बुध को दिमाग, कम्युनिकेशन और बिजनेस का प्रतीक माना गया है। इनकी जोड़ी से बुधादित्य योग बनेगा, जो स्मार्टनेस और सक्सेस का सुपर कूल कॉम्बो होगा। यह योग तुला में बना रहा है और कुछ राशि वालों को बंपर लाभ देगा। आइए जानते हैं कि किन राशि वालों को इस योग से लाभ होगा?
मेष राशि के लिए योग सातवें भाव में होगा, जो विवाह और साझेदारी का घर है। रिश्तों में मधुरता आएगी, साझेदारी में सकारात्मक बदलाव होंगे। करियर में नए अवसर और प्रेम जीवन में रोमांस बढ़ेगा। जल्दबाजी से बचें। सूर्य को लाल पुष्प अर्पित करें।
मिथुन राशि वालों के लिए यह योग पांचवें भाव में बनेगा, जो लव, बच्चे और पढ़ाई का घर है। स्टूडेंट्स एग्जाम में टॉप करेंगे। बिजनेस वालों को नई डील्स मिलेंगी। लव लाइफ रोमांटिक होगी। इसके साथ ही फैमिली में खुशियां आएंगी। इस समय में जल्दी में फैसले न लें। इसके साथ ही 'ॐ बं बुधाय नमः' का 108 बार जाप करें।
कर्क राशि वालों के लिए यह योग तीसरे भाव में होगा, जो कम्युनिकेशन और हिम्मत का भाव है। सोसाइटी में आपका नाम बढ़ेगा। पिता या बड़ों से सपोर्ट मिलेगा। जॉब में तरक्की और बिजनेस बढ़ेगा। इमोशंस में बहकर फैसले न लें। रविवार को सूर्य को गुड़ चढ़ाएं।
सिंह राशि वालों के लिए योग दूसरे भाव में पैसा लाएगा। लीडरशिप में आप कमाल करेंगे। नए प्रोजेक्ट्स मिलेंगे। फैमिली से खुशी मिलेगी, लेकिन खर्चे कंट्रोल में रखें। लव लाइफ स्टेबल रहेगी। सूर्य को सुबह जल और लाल फूल अर्पित करें।
तुला वालों के लिए यह योग पहले भाव में होगा, जो पर्सनैलिटी को सुपर शाइन देगा। जॉब में प्रमोशन, नए प्रोजेक्ट्स और सोशल स्टेटस बढ़ेगा। भाई-बहनों से बॉन्डिंग सॉलिड होगी। अहंकार से बचें। इसके साथ ही 'ॐ सूर्याय नमः' जपें और लाल चंदन का टीका लगाएं।
धनु के लिए योग तीसरे भाव में होगा, जो हिम्मत और कम्युनिकेशन का घर है। बिजनेस में अचानक फायदा मिलेगा। आपके नए प्लान कामयाब होंगे। सोशल रुतबा बढ़ेगा। ट्रैवल में सावधानी रखें। गेहूं और लाल कपड़े का दान करें।
मकर राशि
मकर के लिए योग चौथे भाव में बनेगा, जो मां, सुख और प्रॉपर्टी का घर है। जॉब में तरक्की मिलेगी। इसके साथ ही पिता या गुरु से अच्छी खबर मिलेगी। घर में शांति और पैसे की ताकत बढ़ेगी। इमोशनल डिसीजन से बचें। पिता की सेवा करें, रविवार को गुड़ दान करें।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्रों पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। Times Now Navbharat इसकी पुष्टि नहीं करता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।