Sankashti Chaturthi 2025: आज है विकट संकष्टी चतुर्थी, यहां से नोट करें पूजा का शुभ मुहूर्त, चंद्रोदय का समय और पूजा विधि
Sankashti Chaturthi 2025 Shubh Muhurat, Moonrise Time And Puja Vidhi: वैशाख महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को विकट संकष्टी चतुर्थी का व्रत किया जाता है। इस दिन भगवान गणेश और चंद्रमा की पूजा की जाती है। साथ ही चांद निकलने के बाद ही व्रत खोला जाता है। यहां से आप विकट संकष्टी चतुर्थी 2025 की तिथि, शुभ मुहूर्त, चंद्रोदय का समय और पूजा विधि जान सकते हैं।

sankashti chaturthi 2025 date, moonrise timing, puja vidhi in hindi
Sankashti Chaturthi 2025 Shubh Muhurat, Moonrise Time And Puja Vidhi: अप्रैल महीने की संकष्टी चतुर्थी को विकट संकष्टी चतुर्थी कहते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा करने से सारी परेशानियों का समाधान निकल जाता है। इस दिन पूजा पाठ करने से घर में सुख, समृद्धि आती है। इस व्रत के भी कई नियम होते हैं। खासतौर से गणेश जी के व्रत में चांद निकलने के बाद ही व्रत खोला जाता है। अगर आप संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखते हैं तो यहां से आप तिथि, पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि जान सकते हैं। साथ ही आपको यहां से चंद्रोदय यानी चांद निकलने का समय भी पता चल जाएगा।
कब है विकट संकष्टी चतुर्थी?
साल 2025 में 16 अप्रैल को संकष्टी चतुर्थी सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस दिन बुधवार है।
विकट संकष्टी चतुर्थी का मुहूर्त-
बात करें शुभ मुहूर्त की तो चतुर्थी तिथि दोपहर में 1 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा और ये अगले दिन यानी 17 अप्रैल को 17 अप्रैल को दोपहर 3 बजकर 23 मिनट पर समाप्त होगा। पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 5:55 से 9:08 का है।
विकट संकष्टी चतुर्थी क चंद्रोदय का समय-
विकट संकष्टी चतुर्थी के दिन व्रती चंद्रोदय का समय देखते हैं। इस दिन चंद्रोदय 10 बजे रात में होगा। इस दिन रात में चांद को अर्घ्य दिया जाता है और फिर व्रत खोला जाता है।
विकट संकष्टी चतुर्थी की पूजा विधि- संकष्टी चतुर्थी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नानादि करने के बाद पूजा घर की सफाई कर लें। इसके बाद एक साफ-सुथरा आसान बिछाएं और पूजा के लिए पूर्व दिशा की तरफ मुख करके बैठ जाएं। इसके बाद भगवान गणेश को स्नान कराएं और उन्हें सुंदर वस्त्र पहनाएं। फिर उन्हें तिलक करके फूल चढ़ाएं। इसके बाद घी का दीपक जलाकर भगवान गणेश को 21 दुर्वा की गांठ चढ़ाएं। फिर गणेश चालीसा का पाठ करें।
गणेश जी को मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाएं। पूजा के अंत में गणेश जी की आरती करें। अब प्रसाद वितरित कर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें

बाबा केदार शीतकालीन गद्दीस्थल से केदारनाथ धाम के लिए रवाना

Akshaya Tritiya पर किसकी पूजा होती है, जानिए इस दिन क्या-क्या करना चाहिए

Akshaya Tritiya पर नहीं खरीद पा रहे सोना तो 5 रुपये की ये छोटी सी चीज तो जरूर ही खरीद लाएं, मां लक्ष्मी हो जाएंगी प्रसन्न

Akshaya Tritiya Katha: अक्षय तृतीया के दिन क्या हुआ था? जानिए इस पर्व की पौराणिक कहानी और इतिहास

Numerology: इस मूलांक के लोगों के लिए अक्षय तृतीया रहेगी खास, नोटों की होगी बरसात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited