Vaishakh Month: वैशाख महीने में कौन से एकादशी व्रत आते हैं, जानें इनके नाम और डेट

Vaishakh Month Ekadashi Vrat List 2025: वैशाख मास को सभी महीनों में श्रेष्‍ठ महीना बताया गया है। ये मास व‍िष्‍णु जी का प्र‍िय और पवित्र महीना माना जाता है। इसलिए इस मास में आने वाले एकादशी व्रत भी खास महत्‍व रखते हैं। यहां देखें वैशाख मास में कौन से एकादशी व्रत आते हैं और क्‍या हैं इनकी डेट।

vaishakh month ekadashi vrat list

vaishakh month ekadashi vrat list 2025

Vaishakh Month Ekadashi Vrat List 2025: चैत्र मास के बाद हिंदू कैलेंडर का दूसरा महीना वैशाख होता है जिसमें कई मुख्‍य व्रत और त्‍योहार आते हैं। अक्षय तृतीया जैसा पावन पर्व भी वैशाख मास में आता है। पुराणों में वैशाख महीने को भगवान विष्‍णु का प्र‍िय मास बताया गया है। ऐसे में इस मास में आने वाले एकादशी व्रत भी महत्‍वपूर्ण होते हैं। यहां नोट करें वैशाख मास 2025 के एकादशी व्रत की लिस्‍ट डेट के साथ।

वैशाख माह में कौन से एकादशी व्रत आते हैं

वैशाख माह में दो एकादशी व्रत आते हैं - वरूथिनी एकादशी और मोहिनी एकादशी। वैशाख महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि पर वरूथिनी एकादशी का व्रत रखा जाता है। वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मोहिनी एकादशी का व्रत किया जाता है।

Ekadashi Vrat in April 2025

वरूथिनी एकादशी का व्रत वैशाख महीने के कृष्ण पक्ष में रखा जाता है। 2025 में वरूथिनी एकादशी का व्रत 24 अप्रैल, दिन गुरुवार को रखा जाएगा। वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि का प्रारंभ 23 अप्रैल को शाम 04:43 pm से होगा। इसका समापन 24 अप्रैल को दोपहर 02:32 मिनट पर होगा। उदया तिथि के अनुसार, वरूथिनी एकादशी 2025 का व्रत 24 अप्रैल को रखा जाएगा।

Ekadashi Vrat in May 2025

वैशाख मास के शुक्ल पक्ष में मोहिनी एकादशी का व्रत आता है। पंचांग के अनुसार, 07 मई को सुबह 10:19 बजे से वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि का आरंभ होगा। इसका समापन 08 मई को दोपहर 12:19 बजे पर होगा। उदया तिथि के अनुसार, मोहिनी एकादशी 2025 का व्रत 08 मई को रखा जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मेधा चावला author

हरियाणा की राजनीतिक राजधानी रोहतक की रहने वाली हूं। कई फील्ड्स में करियर की प्लानिंग करते-करते शब्दों की लय इतनी पसंद आई कि फिर पत्रकारिता से जुड़ गई।...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited