Ahoi Ashtami Puja Muhurat 2025 (अहोई अष्टमी पूजा मुहूर्त 2025): हिंदू पंचांग के अनुसार कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत 13 अक्तूबर को रात 12 बजकर 24 मिनट से शुरू होगी जिसका समापन 14 अक्तूबर को सुबह 11 बजकर 09 मिनट तक रहेगा। ऐसे में अहोई अष्टमी का आज यानी 13 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। यहां से आप अहोई अष्टमी की पूजा का मुहूर्त जान सकते हैं। साथ ही यहां तारों के दर्शन का समय और चंद्रोदय का समय भी बताया गया है।
हिंदू पंचांग के अनुसार, अहोई अष्टमी की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त शाम 5 बजकर 53 मिनट से लेकर 7 बजकर 08 मिनट तक रहेगा।
आज अहौई अष्टमी के दिन तारे निकलने का समय शाम 06 बजकर 17 मिनट है।
13 अक्टूबर के दिन अहोई अष्टमी के दिन चंद्रोदय का समय आज रात 11 बजकर 18 मिनट पर है।
अहोई अष्टमी पर राधा कुण्ड स्नान का मुहूर्त 13 अक्टूबर 2025 की रात 11:41 PM से लेकर 14 अक्टूबर की 12:30 AM तक रहने वाला है।
अहोई अष्टमी के दिन सुबह ही स्नान करके साफ कपड़े पहनें। अब घर में गंगाजल छिड़कें और दीवार पर कुमकुम से अहोई माता की तस्वीर बनाएं। शाम के समय पूजा के समय अहोई माता के सामने घी का दीपक जलाएं। पूजा की थाली में फूल, फल और मिठाई रख लें। इस दौरान आप दान की चीजें और पूजन की सामग्री को भी रख लें। अब माता से अपने बच्चों की लंबी उम्र और अच्छे अच्छी सेहत का वरदान मांगें। फिर घर में बने पकवानों का भोग माता को अर्पित करें। इसके बाद शाम को तारे निकलने के बाद उन्हें अर्घ्य दें। इसके बाद अपने घर के बुजुर्गों के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लें और फिर भोग में रखें प्रसाद को खाकर अपना व्रत खोलें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।