मजनू बनकर करो लैला को इंप्रेस, वैलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड को ले जाओ यहां, तृप्ति डिमरी से है कनेक्शन

Tripti Dimri Laila Majnu Location: बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। नेशनल क्रश के नाम से फेमस तृप्ति डिमरी इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित फिल्म लैला मजनू में नजर आई थीं। इस फिल्म की लोकेशन पर आपको यात्रा के लिए जरूर जाना चाहिए।

लैला मजनू
01 / 06

लैला मजनू

साल 2018 में रिलीज हुई तृप्ति डिमरी की फिल्म लैला मजनू ने अपनी कहानी के साथ-साथ लोकेशन के लिए भी फैंस का ध्यान खींचा था। इस फिल्म में एक से बढ़कर एक खूबसूरत जगहों को दिखाया गया था जहां आप घूमने का प्लान कर सकते हैं।

फिल्म की लोकेशन
02 / 06

फिल्म की लोकेशन

इस फिल्म के ज्यादातर हिस्से की शूटिंग कश्मीर में की गई थी। ऐसे में चलिए जानते हैं वो कौन सी शानदार जगहें हैं जहां पर इस फिल्म को फिल्माया गया था।

गाने की शूटिंग
03 / 06

गाने की शूटिंग

फिल्म का फेमस गाना- ओ मेरी लैला की शूटिंग पहलगाम में हुई थी जो कि एक खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस है। जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग ज‍िले में स्थित पहलगाम एक सुंदर हिल स्टेशन है। बेताब घाटी, आवंतिपुरा मंदिर, लिडर नदी यहां के प्रमुख पर्यटन स्थल हैं।

चंदनवाड़ी
04 / 06

चंदनवाड़ी

फिल्म का एक बेहद खूबसूरत हिस्सा जहां मजनू लैला की तलाश करता वो जगह चंदनवाड़ी है। धार्मिक महत्व होने के साथ-साथ प्राकृतिक सुंदरता के चलते ये जगह पर्यटकों को खासा आकर्षित करती है।

सोनमर्ग
05 / 06

सोनमर्ग

फिल्म के कुछ हिस्सों को सोनमर्ग में भी फिल्माया गया था। सिंध नदी के किनारे बसा कश्मीर का ये खूबसूरत हिल स्टेशन है। सोनमर्ग एक खूबसूरत पहाड़ी स्थल है जहां झेलम नदी, गंगबल झील, कर्णनाग घाटी के दीदार आप कर सकते हैं।

श्रीनगर
06 / 06

श्रीनगर

इस फिल्म को श्रीनगर में भी शूट किया था। श्रीनगर अपने बगीचों, झीलों, हाउसबोट के लिए पूरी दुनिया में फेमस है। सर्दियों के मौसम में बर्फ से ढके श्रीनगर को देखना आपको अद्भुत एहसास से भर देगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited