शिवम दुबे ने बना दिया है नया T20 वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत को मिला लकी खिलाड़ी

Shivam Dube World Record: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शिवम दुबे ने भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज के दौरान एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है जो किसी भी अन्य खिलाड़ी के नाम दर्ज नहीं है। शिवम दुबे ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के अंतिम दो मैचों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी और दोनों ही मैचों में वो बल्ले और गेंद से अपना दम दिखाने में सफल रहे। लेकिन उन्होंने जो नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है वो इससे थोड़ा अलग और बेहद खास है।

शिवम का नया कीर्तिमान
01 / 07

शिवम का नया कीर्तिमान

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच टी20 मैचों की सीरीज समाप्त होते-होते अपनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी को एक नए वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ यादगार बना दिया है। आइए जानते हैं क्या है ये रिकॉर्ड।

भारत-इंग्लैंड T20 सीरीज
02 / 07

भारत-इंग्लैंड T20 सीरीज

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 4-1 से शानदार जीत दर्ज करते हुए खिताब अपने नाम किया। अंतिम दो मुकाबलों में शिवम दुबे की भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक बार फिर वापसी हुई और आते ही उन्होंने धमाल मचा दिया।

शिवम ने चौथे टी20 से की वापसी
03 / 07

शिवम ने चौथे टी20 से की वापसी

शिवम दुबे ने पुणे में खेले गए सीरीज के चौथे टी20 मैच में गेंदबाजी तो नहीं की लेकिन 53 रनों की शानदार पारी खेली और हार्दिक पांड्या (53) के साथ मिलकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया जिसके दम पर भारत को जीत मिली और अजेय बढ़त भी।

पांचवें टी20 में दिखाया ऑलराउंड दम
04 / 07

पांचवें टी20 में दिखाया ऑलराउंड दम

इस भारतीय ऑलराउंडर ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें व अंतिम टी20 मैच में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने सबसे पहले 30 रनों की धुआंधार पारी खेली और उसके बाद गेंदबाजी में कुल 11 रन देकर 2 विकेट भी झटके। भारत ने मुंबई में ये मैच 150 रन के बड़े अंतर से जीता।

दुबे जी का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
05 / 07

दुबे जी का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

इस जीत के साथ जहां सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टी20 टीम ने नया कीर्तिमान हासिल किया, वहीं दूसरी ओर शिवम दुबे के नाम भी एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हुआ है जो वाकई दिलचस्प है।

लगातार 30 टी20 मैच जीतने का कमाल
06 / 07

लगातार 30 टी20 मैच जीतने का कमाल

शिवम दुबे ने इसी के साथ लगातार 30 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। वो जिन पिछले 30 टी20 मैचों में भारत के लिए खेले हैं, उसमें से टीम इंडिया एक भी नहीं हारी है। लगातार इतनी टी20 जीत अपने नाम दुनिया के किसी भी खिलाड़ी के नाम दर्ज नहीं है।

सिर्फ 35 टी20 ही खेले हैं
07 / 07

सिर्फ 35 टी20 ही खेले हैं

आपको बता दें कि शिवम दुबे ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक सिर्फ 35 मैच ही खेले हैं। उन्होंने टीम के साथ आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ हार 8 विकेट से हार झेली थी, वो उनका पांचवां टी20 मैच था। उसके बाद से जिन भी 30 मैचों में वो टीम का हिस्सा रहे हैं, वो टीम इंडिया के बेहद लकी रहे हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited