447 दिन बाद वनडे में शमी की वापसी, निशाने पर होगा महारिकॉर्ड
Mohammed Shami Record: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 के बाद अब वनडे सीरीज का रोमांच शुरू होने वाला है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिहाज से ये सीरीज भारत और इंग्लैंड दोनों ही देशों के लिए बेहद जरूरी रहने वाली है। इस श्रृंखला में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए प्रमुख गेंदबाज मोहम्मद शमी रहने वाले हैं। वे लंबे समय बाद वनडे में वापसी कर रहे हैं और उनके सामने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका रहने वाला है।

447 दिनों बाद लौटेंगे शमी
मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 के बाद 447 दिनों तक वनडे से गायब रहने के बाद अब वापसी करने को तैयार हैं। शमी ने आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल खेला था।

मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड
मोहम्मद शमी ने अब तक वनडे में 101 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 100 पारियों में 195 विकेट झटके हैं। उनका स्ट्राइक रेट काफी शानदार है और वे हर टीम के खिलाफ दमदार नजर आते हैं।

बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका
मोहम्मद शमी के पास वनडे में बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है। वे अगर पहले वनडे में 5 विकेट ले लेते हैं तो 50 ओवर फॉर्मेंट में सबसे तेजी से 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

मिचेल स्टार्क के पास रिकॉर्ड
वनडे में सबसे तेज 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड फिलहाल मिचेल स्टार्क के पास है। स्टार्क ने 102 मैचों की 102 पारियों में 200 विकेट पूरे किए थे। ऐसे में शमी अगर पांच विकेट ले लेते हैं तो पारियों के लिहाज से वे स्टार्क से आगे निकल जाएंगे।

सक्लेन मुश्ताक दूसरे नंबर पर मौजूद
सक्लेन मुश्ताक इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। मुश्ताक ने 104 मैचों में ये कमाल किया था। सक्लेन ने 4 साल से भी कम समय में ये उपलब्धि हासिल की थी।

ट्रेंट बोल्ट भी कर चुके कमाल
न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट भी इस मामले में कमाल कर चुके हैं। बोल्ट ने 107 मैचों में 200 विकेट का आंकड़ा हासिल कर लिया था।

Top 7 TV Gossips: शिल्पा शिरोडकर के हाथ लगा नया प्रोजेक्ट, अपने 'बच्चों' के साथ करण-तेजस्वी ने मनाया वैलेंटाइन

शरीर में भूलकर न होने दें इस विटामिन की कमी, मुंहासों से भर जाएगा चेहरा, जवानी में दिखने लगेंगे बुढ़ापे के लक्षण

रेलवे ट्रैक के किनारे T/P और T/G क्यों लिखा होता है, क्या आप जानते हैं

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान की सबसे मजबूत प्लेइंग 11, बाबर की बदलेगी जगह

IAS या IPS किसकी सैलरी होती है ज्यादा, जानें कमाई में कौन है आगे

समय रैना के बाद अनुभव बस्सी के शो पर लगा ताला, अपशब्दों का प्रयोग करने की वजह से लखनऊ में रद्द हुआ शो

पंजाब किंग्स आईपीएल शेड्यूल, PBKS IPL Timetable 2025: पंजाब किंग्स इस दिन खेलेगी पहला मैच, ऐसा है पूरा शेड्यूल

गुजरात टाइटंस आईपीएल शेड्यूल, GT IPL Timetable 2025: आईपीएल 2025 में कब और कहां होंगे गुजरात टाइटंस के मैच, देखें पूरा शेड्यूल

मुंबई इंडियंस आईपीएल शेड्यूल, MI IPL Timetable 2025: इस दिन आगाज करने उतरेगी पांच बार की चैम्पियंस मुंबई इंडियंस, देखें पूरा शेड्यूल

कल का मौसम 17 February 2025: नए पश्चिमी विक्षोभ से दिल्ली-यूपी में लौटेगी बारिश, पहाड़ों पर होगी बर्फबारी, नॉर्थ ईस्ट में उमड़-घुमड़कर बरसेंगे बदरा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited