24 साल की अमेलिया केर ने रचा विमेंस टी20 विश्व कप में इतिहास
Amelia Kerr Player of the Tournament and Final: न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की 24 वर्षीय ऑलराउंडर अमेलिया केर ने रविवार को दुबई में खेले गए महिला टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में गेंद और बल्ले दोनों से धमाल मचाते हुए अपनी टीम को पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बना दिया। अमेलिया केर ने फाइनल से इतर पूरे टूर्नामेंट में अपनी स्पिन गेंदबाजी का जादू दिखाया और टीम के लिए बल्ले से भी योगदान दिया। न्यूजीलैंड की खिताबी जीत के सेहरा केर के सिर पर बंधा। उन्होंने टूर्नामेंट में अपने शानदार प्रदर्शन के बल पर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी और अपना नाम महिला टी20 विश्व कप के इतिहास में हमेशा के लिए अमर कर दिया। आइए जानते हैं केर ने कौन से रिकॉर्ड अपने नाम किए।
फाइनल में बनीं प्लेयर ऑफ द मैच
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में अमेलिया केर ने पहले बल्लेबाजी में 38 गेंद में 43 रन की अहम पारी खेली और न्यूजीलैंड को 20 ओवर में 5 विकेट पर 158 रन के स्कोर तकर पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। इसके बाद गेंदबाजी करते हुए उन्होंने अपनी लेग स्पिन 4 ओवर में 24 रन देकर 3 अहम विकेट चटकाए और दक्षिण अफ्रीकी टीम को 159 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा नहीं करने दिया। इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें फाइनल का प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। और पढ़ें
जीता प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवार्ड
अमेलिया केर ने अपने शानदार प्रदर्शन के बल पर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवार्ड भी अपने नाम कर लिया। अमेलिया ने टूर्नामेंट में खेले 6 मैच की 6 पारियों में 7.33 के औसत से 15 विकेट अपने नाम किए। 26 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। इसके अलावा बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 6 मैच में 27 के औसत से 135 रन भी बनाए। फाइनल में बनाए 43 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।और पढ़ें
एक टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट
अमेलिया केर विमेंस टी20 विश्व कप के इतिहास में एक संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाली बॉलर भी बन गई हैं। मौजूदा टी20 विश्व कप में उन्होंने 7.33 के औसत से 15 विकेट चटकाए और इस मामले में साल 2013 में इंग्लैंड की आन्या सुब्रसोल और साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट के बनाए रिकॉर्ड को तोड़ दिया। दोनों ने 13-13 विकेट टूर्नामेंट में चटकाए थे। और पढ़ें
डबल धमाल मचाने वाली पहली महिला प्लेयर
अमेलिया केर विमेंस टी20 विश्व कप के इतिहास में फाइनल में मैन ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड जीतने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। उनसे पहले ऐसा साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित टी20 विश्व कप के दौरान इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कुरेन ने किया था। इस लिहाज से अमेलिया की सैम कुरेन के साथ एक स्पेशल क्लब में एंट्री हो गई है। और पढ़ें
एक विश्व कप में 100+ रन और 15+ विकेट
विमेंस टी20 विश्व कप के इतिहास में अमेलिया केर एक संस्करण में 100 से ज्यादा रन और 15 या उससे ज्यादा विकेट चटकाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। केर ने मौजूदा टी20 वर्ल्डकप में 135 रन बनाने के साथ-साथ 15 विकेट भी चटकाए और अपने नाम एक विशिष्ट उपलब्धि कर ली।
जाते-जाते क्रिस गेल के धांसू रिकॉर्ड की टिम साउदी ने की बराबरी
बस 1 गलती ने तबाह कर दिया था इन सितारो का चमचमाता हुआ करियर, एक तो बन गईं साध्वी
Photos: 1312 फीट की ऊंचाई पर स्थित है ये होटल, नजारा देखते ही कांप जाते हैं लोग
Patna Airport: विदेशी फ्लाइट्स के लिए रेडी हुआ बिहार का ये हवाई अड्डा, अब रात में भी मिलेंगी उड़ानें; यात्रा के लिए हो जाएं तैयार
कार के इस फीचर का सबसे गलत इस्तेमाल कर रहे भारतीय, कहीं आप भी तो नहीं….
South Korea: महाभियोग प्रस्ताव पारित होने के बाद राष्ट्रपति यून निलंबित, अब दक्षिण कोरिया में होगा राष्ट्रपति चुनाव या फिर कुछ और; समझिए पूरा गणित
रजत पाटीदार ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल से पहले भरी टीम इंडिया में वापसी की हुंकार
कीटनाशक नहीं आलू की फसल पर करें शराब का छिड़काव, फायदे जान चौंक जाएंगे किसान; आप भी जानें
Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ के लिए सीएम योगी का मेगा प्लान, चलेंगी इतनी बसें; श्रद्धालुओं को मिलेगी ये सुविधाएं
Punjab: सुखबीर सिंह बादल के सामने फायरिंग करने वाले नारायण सिंह चौड़ा की बढ़ी पुलिस रिमांड, 16 दिसंबर को फिर होगी पेशी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited