Fashion Flashback: कभी इतनी पतली थी करीना कपूर की कमरिया, बेबो का जीरो फिगर देख फटी रहती थी सबकी आंखें, बिकिनी-बॉडीसूट वाला लुक सबसे गजब

​खूबसूरती के माममे में कपूर खानदान की लाडली बिटिया करीना का आज तक कोई मुकाबला नहीं है। करीना कपूर अपने जमाने की सबसे खूबसूरत और फिट एक्ट्रेस रही हैं, आज दो बच्चों के बाद भी उनके फिजिक के कम चर्चे नहीं हैं। लेकिन इन सबसे ज्यादा बेबो का जीरो फिगर वाला लुक याद किया जाता है, जिनसे नया फैशन ट्रेंड सेट कर दिया था। देखें करीना कपूर फोटो, बिकिनी ड्रेस, बॉडीसूट टॉप।

करीना का जीरो फिगर वाला जमाना
01 / 06

करीना का जीरो फिगर वाला जमाना

​करीना कपूर खान की खूबसूरती और कातिल फिजिक के चर्चे आज भी कम नहीं हुए हैं। लेकिन अपनी एक्टिंग करियर के पीक पर करीना का ये जीरो फिगर वाला लुक सबसे ज्यादा चर्चा में रहा है। और आज तक बेबो के इस कातिल लुक का कोई मुकाबला कर नहीं पाया है। देखें करीना के बोल्ड बिकिनी से लेकर बॉडीसूट टॉप वाले फैशनेबल लुक्स कौन से हैं।​

फैशन के आज तक हैं चर्चे
02 / 06

फैशन के आज तक हैं चर्चे

करीना कपूर का जीरो फिगर ही नहीं बल्कि उनके उस जमाने के सारे ही फैशनेबल लुक्स भी काफी सुर्खियों में रहे हैं। डीप यू नेक वाला ग्लिटर साइड कट बॉडीसूट टॉप और सीक्वेन मिनी शॉर्ट्स बॉलीवुड के सबसे फैशनेबल लुक्स में आता है। वहीं मरजानी गाने वाला बेबो का स्टोन, जरी एम्ब्रॉयडरी वाला बॉडीकॉन ड्रेस भी आज तक याद किया जाता है।

मिनी स्कर्ट एरा
03 / 06

मिनी स्कर्ट एरा

करीना ने अपने जीरो फिगर वाले टाइम में खूब मिनी स्कर्ट्स फ्लॉन्ट किए हैं। बोल्ड और क्लासी लुक वाला मैटलिक टॉप तो ब्रालेट के साथ ये दोनों ही ब्लैक एंड वाइट स्कर्ट शॉर्ट्स का लुक गजब लग रहा है।

करीना का बिकिनी लुक
04 / 06

करीना का बिकिनी लुक

टशन फिल्म में करीना ने नियॉन ग्रीन कलर की बिकिनी पहनी थी। करीना का ये बोल्ड और ब्यूटीफुल लुक आज तक याद किया जाता है। डीप वी नेकलाइन का लुक बेबो के चेहरे के साथ गजब लगा था।

लहंगा चोली वाला लुक
05 / 06

लहंगा चोली वाला लुक

बोल्ड और ब्यूटीफुल लुक वाला करीना का ये लहंगा और चोली वाला लुक भी कम नहीं था। कट स्लीव्स की ब्रालेट चोली ब्लाउज के साथ लहरिया लुक के लहंगों में करीना ने गजब ही फैशन ट्रेंड सेट कर दिया था। जो बाद में दीपिका ने भी खूब कॉपी किया है।

बॉस लेडी लुक
06 / 06

बॉस लेडी लुक

मिनी डेनिम शॉर्ट्स, नॉट वाली कट स्लीव्स की शर्ट और लॉन्ग बूट्स में करीना का बॉसी लुक देख अच्छे अच्छों की छुट्टी हो गई थी। बेबो के बेल्ट लगाने और टॉप पर गांठ बांध उसे क्रॉप लुक देने वाला अंदाज आज तक ट्रेंडी है। बेशक ही करीना की ये जीरो फिगर वाली बॉडी और फैशन की चॉइसेस गजब रही हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited