देर रात कृति सेनन ने बॉयफ्रेंड कबीर बहिया संग डिनर डेट की एन्जॉय, बहन नुपुर सेनन भी साथ में आईं नजर

Kriti Sanon-Kabir Bahia Spotted: शुक्रवार की देर रात मुंबई के एक रेस्तरां से निकलते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन को कथित बॉयफ्रेंड कबीर बहिया संग स्पॉट किया गया। इस दौरान कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन भी दिखाई दीं। देखें ये पिक्स...

देर रात कृति सेनन ने बॉयफ्रेंड कबीर बहिया संग डिनर डेट की एन्जॉय बहन नुपुर सेनन भी साथ में आई में आई नजर
01 / 07

देर रात कृति सेनन ने बॉयफ्रेंड कबीर बहिया संग डिनर डेट की एन्जॉय, बहन नुपुर सेनन भी साथ में आई में आई नजर

Kriti Sanon-Kabir Bahia Spotted: बीती रात बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन को मुंबई में एक रेस्तरां के बाहर बहन नुपुर सेनन और बॉयफ्रेंड बिजनेसमैन कबीर बाहिया संग स्पॉट किया गया। इस दौरान दोनों की कई पिक्स इंटरनेट पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैं। इन सभी पिक्स में कृति सेनन बेहद बोल्ड अवतार में दिखाई दीं। आइए कृति सेनन और उनके कथित बॉयफ्रेंड कबीर बहिया की पिक्स पर डालें एक नजर...

कैमरे में कैद हुई कृति सेनॉन
02 / 07

कैमरे में कैद हुई कृति सेनॉन

शुक्रवार की देर रात कृति सेनन रेस्तरां से निकलते हुए कृति सेनन कैमरे में कैद हुईं। इस दौरान कृति सेनन स्टाइलिश और डैशिंग अवतार में दिखाई दीं। वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

बॉयफ्रेंड कबीर बहिया भी हुए स्पॉट
03 / 07

बॉयफ्रेंड कबीर बहिया भी हुए स्पॉट

कृति सेनन जब रेस्तरां से बाहर निकल रही थी तो उनके पीछे कथित बॉयफ्रेंड कबीर बहिया भी दिखाई दिए। देर रात दोनों को डिनर डेट एन्जॉय करते हुए देखा गया।

स्टाइलिश लुक में नजर आए कबीर बहिया
04 / 07

स्टाइलिश लुक में नजर आए कबीर बहिया

कार की ओर जाते हुए कबीर बहिया भी स्टाइलिश लुक में दिखाई दिए। बता दें कबीर बहिया कुछ महीनों से कृति सेनन को डेट कर रहे हैं।

डेनिम ड्रेस में कृति सेनन आईं नजर
05 / 07

डेनिम ड्रेस में कृति सेनन आईं नजर

कृति सेनन को स्टाइलिश स्ट्रैपलेस डेनिम ड्रेस पहने हुए रेस्तरां से बाहर निकलते देखा गया। उनकी फोटो खूब वायरल हो रही हैं।

कार में बैठते हुए कृति आईं नजर
06 / 07

कार में बैठते हुए कृति आईं नजर

इस फोटो में डिनर डेट एन्जॉय करने के बाद कृति सेनन को कार में बैठते हुए देखा गया। कृति सेनन के लुक की फैन्स खूब तारीफ कर रहे हैं।

नुपुर सेनन भी बोल्ड अवतार में आईं नजर
07 / 07

नुपुर सेनन भी बोल्ड अवतार में आईं नजर

कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन भी इस दौरान मौजूद थीं। उनका बोल्ड अंदाज इस फोटो में साफ नजर आ रहा है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited