​1000 करोड़ कमाने का दम रखती हैं 2025 की ये रोमांटिक मूवीज, इश्क और मोहब्बत की बरसात में बहने वाले हैं थिएटर्स​

बॉलीवुड रोमांटिक मूवी के इंतजार में बैठे फैंस के लिए खुशखबरी है। जो फैंस लंबे समय से रोमांटिक फिल्मों का वेट कर रहे हैं तो वह इस साल थिएटर में जाने के लिए रेडी हो जाए। इस साल एक दो नहीं बल्कि खूब सारी प्यारी-प्यारी मूवी रिलीज होने वाली है। यहां देखें रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट और बना ले साल का प्लान

मॉनसून में थिएटर में होगी रोमांटिक मूवी की बारिश
01 / 07

मॉनसून में थिएटर में होगी रोमांटिक मूवी की बारिश

एक्शन-थ्रिलर और मर्डर मिस्ट्री देखकर बोर हो गए हैं तो चिंता मत कीजिए। अगले महीने थिएटर में प्यार की बौछार होने वाली है। जुलाई के महीने में कई रॉम-कॉम फिल्में रिलीज होंगी। ये अगला महिना ही नहीं बल्कि पूरा साल रोमांटिक मूवी के नाम होने वाला है। यहां देखें फिल्मों की लिस्ट जो अगले महीने रिलीज होने जा रही है।

मेट्रो इन दिनों
02 / 07

मेट्रो इन दिनों

अनुराग बासु की ये मल्टी स्टार मूवी ट्रेलर में इतनी जबरदस्त लग रही है कि फैंस इसकी रिलीज का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। मेट्रो इन दिनों में आपको कमाल की स्टोरीज दिखने वाली हैं। इस फिल्म के गाने भी बेहद रोमांटिक हैं। मूवी 4 जुलाई को रिलीज हो रही है।

परम सुंदरी
03 / 07

परम सुंदरी

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की जबरदस्त जोड़ी अगले महीने थिएटर्स में आने वाली है। मॉनसून के मौसम में थिएटर में आपको जमकर रोमांस देखने को मिलेगा। ये जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर साथ नजर आने वाली है। मूवी 25 जुलाई को रिलीज हो रही है।

आंखों की गुस्ताखियाँ
04 / 07

आंखों की गुस्ताखियाँ

विक्रांत मेस्सी -शनाया कपूर की प्यारी जोड़ी देखनी है तो बस अगले महीने थिएटर में पहुँच जाइए। फिल्म का टीजर बहुत प्यारा है साथ ही दोनों स्टार्स की केमिस्ट्री भी गजब लग रही है। फिल्म 11 जुलाई को रिलीज हो रही है।

आशिकी 3
05 / 07

आशिकी 3

आशिकी मूवी के तीसरे पार्ट में आपको कार्तिक आर्यन नजर आने वाली है। कार्तिक के साथ श्रीलीला की जोड़ी देखने को मिलेगी। फिल्म का पहला लुक फैंस को उत्साहित कर रहा है, ये मूवी इस साल दिवाली पर रिलीज हो सकती है।

है जवानी तो इश्क होना ही था
06 / 07

है जवानी तो इश्क होना ही था

वरुण धवन-मृणाल ठाकुर और मौनी रॉय की ये रॉम-कॉम मूवी पिछले साल से ही चर्चा में बनी हुई है। इस मूवी को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में आपको मजेदार कहानी देखने को मिलेगी ये मूवी 10 अप्रैल 2026 को रिलीज हो रही है।

धड़क 2
07 / 07

धड़क 2

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की ये जोड़ी आपका दिल धड़काने आ रही है। फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाया गया है। ये मूवी इसी साल अगस्त में आने वाली है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited