कितने नंबर लाकर IAS बनी थीं B Chandrakala, जानें यूपीएससी में कितनी आई थी रैंक

IAS B Chandrakala Motivational story: बी चंद्रकला (IAS B. Chandrakala) एक ऐसा नाम, जो एक वक्त यूपी ही नहीं देश के प्रशासनिक गलियारे में सबसे ज्यादा चर्चा में था। अपने तेवर और एक्शन की वजह से बी चंद्रकला( B. Chandrakala IAS) चर्चा में रहतीं हैं। लोग उन्हें आयरन लेडी कहकर बुलाते हैं। योगी सरकार ने देर रात नौ आईएएस अधिकारियों के तबादले (IAS Transfer) किए हैं जिसमें बी चंद्रकला का नाम भी शामिल है।

बी चंद्रकला आईएएस
01 / 07

बी चंद्रकला आईएएस

योगी सरकार ने देर रात नौ आईएएस अधिकारियों के तबादले (IAS Transfer) किए हैं जिसमें बी चंद्रकला का नाम भी शामिल है। बी चंद्रकला महिला कल्याण एवं पंचायती राज विभाग के सचिव पद पर कार्यरत थीं लेकिन अब उनसे सचिव पंचायती राज विभाग का प्रभार वापस ले लिया गया है। अब वह केवल महिला कल्याण विभाग की सचिव रहेंगी।

चर्चा में रहती हैं चंद्रकला
02 / 07

चर्चा में रहती हैं चंद्रकला

बी चंद्रकला (IAS B. Chandrakala) एक ऐसा नाम, जो एक वक्त यूपी ही नहीं देश के प्रशासनिक गलियारे में सबसे ज्यादा चर्चा में था।

आयरन लेडी
03 / 07

आयरन लेडी

अपने तेवर और एक्शन की वजह से बी चंद्रकला( B. Chandrakala IAS) चर्चा में रहतीं हैं। लोग उन्हें आयरन लेडी कहकर बुलाते हैं।

इंजीनियर हैं पति
04 / 07

इंजीनियर हैं पति

आईएएस बनने तक बी चंद्रकला की शादी हो चुकी थी। उनके पति ए रामुलु इंजीनियर हैं।

2007 में दी सिविल सेवा परीक्षा
05 / 07

2007 में दी सिविल सेवा परीक्षा

तेलंगाना के करीमनगर की मूल निवासी चंद्रकला वर्ष 2007 की सिविल सेवा परीक्षा में बैठीं थीं। उनका रोल नंबर 015080 रहा।

यूपीएससी में 409वीं रैंक
06 / 07

यूपीएससी में 409वीं रैंक

इस परीक्षा में उन्हें 409 वीं रैंक मिली थी। कुल 2078 की लिखित परीक्षा में उन्हें 1078 अंक मिले थे।

इन जिलों में रहीं डीएम
07 / 07

इन जिलों में रहीं डीएम

इस परीक्षा में उन्हें 409 वीं रैंक मिली थी। कुल 2078 की लिखित परीक्षा में उन्हें 1078 अंक मिले थे। तेज तर्रार आईएएस बी चंद्रकला हमीरपुर, बुलंदशहर, मेरठ सहित पांच प्रमुख जिलों में डीएम रह चुकी हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited