इंजीनियरिंग में नहीं आया मजा तो सिविल सेवा पर साधा निशाना, आरुषि ने दो बार UPSC क्रैक कर रचा इतिहास

Arushi Sharma Motivational story: यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा दो बार क्रैक करने वाली आरुषि शर्मा की कहानी युवाओं के लिए काफी प्रेरणादायक है। आरुषि शर्मा मूलरूप से उत्तर प्रदेश के मेरठ की रहने वाली हैं। उन्होंने स्कूलिंग के बाद उन्होंने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से बीटेक किया लेकिन इंजीनियरिंग में उन्हें मजा नहीं आया तो अफसर बनकर इतिहास रच दिया।

आरुषि शर्मा
01 / 07

आरुषि शर्मा

यूपीएससी सिविल सर्विस जैसी कठिन परीक्षा को एक बार क्रैक करने में जहां कई छात्रों को सालों लग जाते हैं। वहीं, आरुषि शर्मा ने UPSC Exam दो बार क्रैक करके इतिहास रच दिया है।

बीटेक हैं आरुषि
02 / 07

बीटेक हैं आरुषि

आरुषि शर्मा ने अपनी स्कूलिंग दिल्ली से पूरी की है। आरुषि ने स्कूलिंग के बाद इंजीनियरिंग में करियर बनाने का सोचा। इस दौरान उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से पूरी की।

ऐसे आया यूपीएससी का खयाल
03 / 07

ऐसे आया यूपीएससी का खयाल

इंजीनियरिंग के लास्ट ईयर में आरुषि ने UPSC की तैयारी करने का मन बनाया और इसीलिए उन्होंने कॉलेज कैंपस प्लेसमेंट भी छोड़ दिया। उन्होंने सेल्फ स्टडी का रास्ता चुना।

मिलीं असफलताएं
04 / 07

मिलीं असफलताएं

यूपीएससी की तैयारी के लिए आरुषि शर्मा ने सोशल मीडिया और अपने दोस्तों से भी दूरी बना ली थी। शुरुआत में उन्हें कई असफलताएं मिली। वो UPSC प्रीलिम्स भी पास नहीं हो पा रही थीं।

तीसरे प्रयास में मिली सफलता
05 / 07

तीसरे प्रयास में मिली सफलता

कई असफलताओं के बाद तीसरे प्रयास में उन्हें सफलता मिली। साल 2021 में यूपीएससी क्रैक करके वो आईआईएस यानी इंडियन इन्फॉर्मेशन सर्विसेज ऑफिसर बनीं।

अगले प्रयास में बनीं IPos
06 / 07

अगले प्रयास में बनीं IPos

आरुषि इंडियन इन्फॉर्मेशन सर्विसेज मिलने से संतुष्ट नहीं थीं। इसके बाद वह यूपीएससी 2022 में फिर शामिल हुईं। इस बार उनकी रैंक 402 थी और उन्हें इंडियन पोस्टल सर्विस यानी IPoS मिला।

किस पद पर तैनात
07 / 07

किस पद पर तैनात

वह फिलहाल इंडियन पोस्टल सर्विस यानी IPoS ऑफिसर के पद पर तैनात हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited