जवान रहने के लिए अरबपति की अजीबोगरीब कोशिश, साल में खर्च कर रहा 16 करोड़ रुपये

Bryan Johnson अमेरिका के एक करोड़पति CEO हैं। जो खुद को जवान रखने के लिए हर हद पार करने को तैयार हैं। हमेशा जावन दिखना और जवान रहने वाले काल्पनिक कैरेक्टर्स को हकीकत बनाने के लिए 45 साल के सॉफ्टवेयर डेवलपर Bryan Johnson एक खास ब्लड ट्रांसफ्यूजन तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं।

16 करोड़ रुपए कर रहे खर्च
01 / 07

16 करोड़ रुपए कर रहे खर्च

फॉलो करते हैं कठिन रूटीन
02 / 07

फॉलो करते हैं कठिन रूटीन

Bryan Johnson की डेली रूटीन की बात करें तो वो अपने ऑर्गेन्स को यंग रखने के लिए ब्लड ट्रांसफ्यूजन करवाते हैं। Johnson का मानना है कि ऐसा करने से उसके इंटर्नल ऑर्गेन एक्टिव और सही ढंग से काम करते रहेंगे।

17 साल के बेटे से लेते हैं खून
03 / 07

17 साल के बेटे से लेते हैं खून

सबसे हैरत की बात ये है कि वो ये खून अपने 17 साल के बेटे Talmage से लेते हैं। Talmage को उनका ब्लड बॉय भी कहा जा रहा है। इस प्रोसेस में प्लाज्मा स्वैपिंग का इस्तेमाल किया जा रहा है।

बेटे और पिता की लेते हैं मदद
04 / 07

बेटे और पिता की लेते हैं मदद

हाल ही में जॉनसन अपने 70 साल के पिता के साथ एक क्लिनिक में गए थे। Texas के इस खास क्लिनिक में तीन जेनरेशन के ब्लड स्वैपिंग ट्रीटमेंट को अंजाम दिया गया। जॉनसन ने इस दौरान कुछ ऐसे डॉनर्स का प्लाज्मा भी लिया जो पूरी तरह से फिट थे और हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो कर रहे थे।

पहले भी किए जा चुके हैं जवान रहने पर एक्सपेरिमेंट
05 / 07

​पहले भी किए जा चुके हैं जवान रहने पर एक्सपेरिमेंट

इस पूरी तकनीक में प्लाज्मा को एंटी एजिंग के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे पहले साइंटिस्ट ने ऐसे ही कई एक्सपेरिमेंट्स चूहों पर भी करके देखे थे।

एक्सपेरिमेंट में क्या मिला
06 / 07

एक्सपेरिमेंट में क्या मिला

इस एक्सपेरिमेंट में देखा गया था कि जब बूढ़े चूहों को जवां चूहों के साथ एक सर्कुलेटरी सिस्टम में रखा गया तो उनका मेटाबॉलिज्म, बोन स्ट्रक्चर ज्यादा अच्छा हो गया। वहीं छोटे चूहों में लगातार ब्लड डोनेट करने से पॉजिटिव हेल्थ रिजल्ट देखने को मिले। लेकिन इंसानों में अभी भी इस तकनीक को लेकर प्रयाप्त डाटा नहीं है। ये प्रोसेस कितनी सक्सेसफुल है इस पर अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता।और पढ़ें

इसके अलावा डॉनर्स का एक खास तरह का बॉडी मास इंडेक्स था। इस बात का भी ध्यान रखा गया कि डॉनर्स को किसी भी तरह की बीमारी तो नहीं है।
07 / 07

इसके अलावा डॉनर्स का एक खास तरह का बॉडी मास इंडेक्स था। इस बात का भी ध्यान रखा गया कि डॉनर्स को किसी भी तरह की बीमारी तो नहीं है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited