HAVAL H9 SUV: अभिषेक शर्मा को जो कार मिली है वो भारत में कब लॉन्च होगी, कीमत क्या होगी, फीचर्स क्या हैं, सब जानें

​Abhishek Sharma Haval H9 SUV: टीम इंडिया के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने एशिया कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने हैं। बैटिंग भी उन्होंने शानदार की जिसके बाद अभिषेक शर्मा का नया सिक्सर किंग कहा जा रहा है लेकिन फिलहाल उनकी चर्चा गिफ्ट में मिली Haval H9 SUV को लेकर है। अभिषेक शर्मा के छक्के लगाने के स्टाइल का हर कोई मुरीद बन बैठा है। अभिषेक ने एशिया कप के 7 मैच में 314 रन बनाए, जिनमें 3 अर्धशतकीय पारी भी शामिल थी। आइए जानते हैं कि HAVAL H9 SUV भारत में कब लॉन्च होगी, इसकी कीमत कितनी होगी और इसके फीचर्स क्या-क्या हैं?​

गिल के साथ सेल्फी
01 / 09
Image Credit : Gwmuae

​गिल के साथ सेल्फी​

​प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के तौर पर अभिषेक को Haval H9 एसयूवी कार गिफ्ट में मिली है। अवार्ड लेने के बाद तुरंत बाद अभिषेक शर्मा ने शुभमन गिल के साथ कार में बैठकर एक सेल्फी ली जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। सेल्फी में देखा जा सकता है कि शर्मा Haval H9 में दी गई लेफ्ट साइड स्टेयरिंग संभाल रहे हैं और आगे की सीट पर गिल बैठे हैं। ​ये भी पढ़ें: ​​​HAVAL H9 SUV: 30 लाख की कार पर अभिषेक शर्मा को देना होगा 94 लाख का टैक्स, समझें पूरा गणित​​​​

HAVAL H9 SUV की कीमत और भारत में लॉन्चिंग
02 / 09
Image Credit : Gwmuae

​HAVAL H9 SUV की कीमत और भारत में लॉन्चिंग​

​HAVAL H9 SUV की भारत में लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन जिस तरह से इस कार की चर्चा हो रही है, उससे उम्मीद की जा सकती है कि इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। भारत में HAVAL H9 SUV की संभावित कीमत 25 लाख रुपये बताई जा रही है। H9 की कीमत 142,199.8 सऊदी रियाल (लगभग ₹33.60 लाख भारतीय रुपये) है।​

लग्जरी सेगमेंट की पहचान
03 / 09
Image Credit : Gwmuae

लग्जरी सेगमेंट की पहचान

​HAVAL H9 SUV प्रीमियम और पावरफुल एसयूवी अपने दमदार लुक्स और एडवांस फीचर्स की वजह से लक्जरी ऑफ-रोडिंग सेगमेंट में खास पहचान रखती है।

इंजन और परफॉर्मेंस
04 / 09
Image Credit : Gwmuae

​इंजन और परफॉर्मेंस​​

​HAVAL H9 SUV एक बड़े सेगमेंट की एसयूवी है जिसमें 2.0L टर्बोचार्ज्ड 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 380 Nm टॉर्क पैदा करता है और इसके साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक ZF ट्रांसमिशन मिलता है। यह एसयूवी ऑफ-रोड क्षमता और लक्जरी कम्फर्ट का बेहतरीन मेल है, जो कठिन रास्तों और शहर की सड़कों दोनों पर शानदार परफॉर्मेंस देती है।​

HAVAL H9 SUV के डाइमेंशंस और फीचर्स
05 / 09
Image Credit : Gwmuae

​​HAVAL H9 SUV के डाइमेंशंस और फीचर्स​​

​हावाल H9 का साइज भी इसे दमदार बनाता है। यह 4950 mm लंबी और 1976 mm चौड़ी है, जिससे यह रोड पर एक प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज कराती है। सुरक्षा के मामले में हावाल H9 काफी एडवांस फीचर्स के साथ आती है।​

सेफ्टी फीचर्स
06 / 09
Image Credit : Gwmuae

​सेफ्टी फीचर्स​​

​इसमें छह एयरबैग्स, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, ट्रैफिक जाम असिस्ट, 360-डिग्री व्यू कैमरा, ऑटो, ईको, स्पोर्ट, सैंड, स्नो, मड और 4L मोड जैसे मल्टीपल ड्राइव मोड्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं जो इस कार की ड्राइविंग एक्सपेरियंस को न केवल आसान बल्कि सुरक्षित भी बनाते हैं।​

एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन
07 / 09
Image Credit : Gwmuae

​एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन​​

​​हावाल H9 का बाहरी लुक आकर्षक और आधुनिक है। इसमें पैनोरामिक सनरूफ, इलेक्ट्रिक साइडस्टेप्स, फ्रंट और रियर फॉग लैंप्स और बड़े 265/55 R19 टायर्स दिए गए हैं। ​​

मसाज फीचर भी
08 / 09
Image Credit : Gwmuae

​​मसाज फीचर भी​

​​इंटीरियर की बात करें तो इसमें लक्जरी का पूरा ख्याल रखा गया है। इंटीरियर के तौर पर HAVAL H9 SUV में 14.6-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, 10-स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जर, ड्राइवर के लिए लेदर मेमोरी सीट्स, सीट वेंटिलेशन और मसाज फीचर मिलेंगे। ​​

कहां की है HAVAL H9 SUV बनाने वाली कंपनी
09 / 09
Image Credit : Gwmuae

​कहां की है HAVAL H9 SUV बनाने वाली कंपनी​​

हावाल ब्रांड चीन की ऑटोमोबाइल कंपनी ग्रेट वॉल मोटर (Great Wall Motor - GWM) के स्वामित्व में है। मार्च 2013 से यह एक स्वतंत्र ब्रांड के रूप में SUV और क्रॉसओवर सेगमेंट में अपनी मजबूत पकड़ बना चुका है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited