Truck Shayari Hindi: ट्रक के पीछे लिखने वाली शायरी मजेदार शब्दों में देती हैं बड़ा ज्ञान, पढ़ें यहां ऐसी ही ट्रक वाली शायरियां
Truck Shayari In Hindi (ट्रक वाली शायरियां): ट्रकों के पीछे लिखी जाने वाली शायरियों को आपने भी जरूर पढ़ा होगा। कभी कोई सपाट मजाक की बात कहतीं, कभी किसी दर्शन का पुट लिए और कभी विरह का दुख जाहिर करती ये लाइनें बहुत कुछ कहती हैं। आइए पढ़ते हैं ऐसी ही कुछ ट्रक शायरी। देखें ट्रक ड्राइवर शायरी।

Truck Shayari Hindi Text
Truck Shayari In Hindi (ट्रक वाली शायरियां): ट्रकों की सजावट का काफी बड़ा समाजशास्त्रीय पक्ष है, इसपर तो किताबें लिखी जा सकती हैं। घर परिवार से महीनों दूर रहने और लगातार सफर करने वाले ट्रक के ड्राइवर अपने ट्रकों को घर समझते हैं और इसीलिए इनकी सजावट और रखरखाव का काफी ध्यान रखते हैं। स्टील के बरतनों से बने दसियों झालर, चोटियां, कई तरह की लाइट्स और सुंदरता को बुरी नजर से बचाने के लिए लटकता हुआ जूता, आपको देश में किसी भी ट्रक पर दिख जाएगा। ट्रकों की सजावट पर चार चांद लगाता है इनके रंग बिरंगे रूप से। इनके अद्भुत रूप की वजह से ही भीमकाय भारी ट्रकों का रंग हमेशा मन में एक कौतुक पैदा करता है, जो कभी लाल-नीले ट्रैक्टर या पीले इकहरे रंग की जेसीबी में कभी नहीं आ सकता। ट्रकों के रंगना केवल रंगना भर नहीं है, इस प्रकिया के दौरान इसपर लिखी गईं लाइनों में साहित्य का एक शानदार पहलू दिखता है। तो आइए, कई गूढ़ बातें मजाहिया लहजे में कह ले जाने की इस शानदार कला का कुछ नमूना यहां पढ़ते हैं। देखें ट्रक ड्राइवर शायरी, ट्रक वाली शायरी, ट्रक के पीछे लिखी शायरी आदि।
Truck Shayari Hindi Text | Funny Shayari in Hindi
1. धीरे चल प्यारे,
जीवन अनमोल है।
2. धीरे चलोगे तो बार-बार मिलोगे,
तेज चलोगे तो हरिद्वार मिलोगे।
3. बाबू भईया….
इसे कहते हैं एटीट्यूट
4. तेरह के फूल सत्रह की माला,
बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला।
5. बुरी नजर वाले तेरे बच्चे जिएं,
बड़े होकर तेरा खून पिएं।
6. मत कर ड्राइवर से मोहब्बत
उसका ठिकाना दूरी होता है
ड्राईवर बेवफा नहीं होता बस
उसका जाना जरूरी होता है।
7. दम है तो क्रॉस कर,
नहीं तो बर्दाश्त कर।
8. सावधानी हटी
सब्जी-पूड़ी बंटी
9.वाहन चलाते समय सौंदर्य दर्शन ना करें
वरना देव दर्शन हो सकते हैं।
10. ऐ बुलबुल शोर मत कर आज ग़म की रात है,
आयेंगे तेरे शहर में बस दो-चार दिन की बात है।
11 मालिक की जिंदगी ब्रेड और केक पर
ड्राइवर की जिन्दगी स्टैरिंग और ब्रेक पर।
12. कीचड़ में पांव डालोगे तो धोना ही पड़ेगा,
ड्राइवर से शादी करोगे तो रोना ही पड़ेगा।
13. मैं खूबसूरत हूँ मुझे नजर न लगाना,
जिंदगी भर साथ दूंगी पीकर मत चलाना।
15. जिंदगी है मुख़्तसर आहिस्ता चल,
कट ही जाएगा सफर आहिस्ता चल।
16. जरा कम पी मेरी रानी,
बहुत महंगा है इराक का पानी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
हरियाणा की राजनीतिक राजधानी रोहतक की रहने वाली हूं। कई फील्ड्स में करियर की प्लानिंग करते-करते शब्दों की लय इतनी पसंद आई कि फिर पत्रकारिता से जुड़ गई।...और देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited