Propose Day Date: वैलेंटाइन वीक में प्रपोज डे कब है 2025, क्‍या है प्रपोज डे का मतलब, कैसे मनाते हैं इसे की पूरी जानकारी

Propose Day Date (प्रपोज डे कब है 2025): प्रपोज डे वैलेंटाइन वीक के सबसे खास दिनों में से एक होता है। यह दिन अपने प्रेम का इजहार करने के लिए होता है। हफ्ते भर प्यार के सात त्योहारों के दिनों को याद रखने के फेर में आपको भी अगर भूल गया है तों हम बताते हैं, प्रपोज डे की तारीख और साथ में ये भी जानेंगे कि क्यों खास है ये दिन। यहां नोट करें वैलेंटाइन वीक में प्रपोज डे 2025 की डेट।

propose day date 2025, Feb 8 Special Day

Propose Day Date (प्रपोज डे कब है 2025)

Propose Day Date (प्रपोज डे कब है 2025): फरवरी का महीना यूं ही प्यार का महीना नहीं कहा जाता है, इस महीने में एक पूरा हफ्ता प्रेमी जोड़ों या लव बर्ड्स को समर्पित होता है। 7 फरवरी को रोज डे से शुरू होकर ये सिलसिला 14 फरवरी को वैलेंटाइंस डे तक चलता है। पूरे हफ्ते यानी वैलेंटाइन वीक की बात करें तो पहले पहले रोज डे, फिर प्रपोज डे, आगे चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे और अंत में वैलेंटाइंस डे आता है। प्रपोज डे प्रेम के इजहार का दिन है, इस दिन एक इंसान दूसरे के प्रति अपने प्रेम का इजहार करता है। लेकिन ये केवल प्रेम के इजहार तक सीमित नहीं है, इस दिन जीवन से जुड़े किसी सवाल को पूछने या किसी व्यक्ति के साथ अपनी भावनाओं को साझा करने तक हर तरह के काम किए दा जा सकते हैं। आइए जानते हैं इस खास दिन के बारे में।

Propose Day Date 2025 | प्रपोज डे कब है 2025 में

प्रपोज डे कब मनाया जाता है का जवाब ये है कि प्रपोज डे वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन मनाया जाता है, यानी 8 फरवरी को। ये बेहद खास दिन उनलोगों के लिए विशेषकर कुछ ज्यादा ही खास होता है, जो अपने दिल की बात किसी प्रिय से कहना चाहते हैं। रोज डे के बाद आने वाला ये दिन इस बार शनिवार को पड़ रहा है, यानी आप इस दिन कुछ स्पेशल प्लान भी कर सकते हैं।

प्रपोज डे का मतलब | प्रपोज डे कैसे मनाते हैं

प्रपोज डे वैलेंटाइन वीक के सबसे खास दिनों में से एक होता है। ये लोगों को अपने दिल की बात कहने और कबूल करने का मौका देता है। कई लोगों के लिए प्यार की भावनाओं को जाहिर करना आसान नहीं होता है, रिजेक्शन का डर और झिझक अक्सर लोगों को पीछे धकेलती है। ये दिन केवल प्रेमी जोड़ों के लिए नहीं होता है। आप जीवन से जुड़ा कोई बड़ा सवाल पूछने की प्लानिंग में हों या किसी खास के साथ अपने इमोशंस को जाहिर करना चाहते हों, रोमांटिक से लेकर प्लेटोनिक तक हर तरह के रिलेशन्स को सार्थक रूप देने का ये एक शानदार मौका होता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मेधा चावला author

हरियाणा की राजनीतिक राजधानी रोहतक की रहने वाली हूं। कई फील्ड्स में करियर की प्लानिंग करते-करते शब्दों की लय इतनी पसंद आई कि फिर पत्रकारिता से जुड़ गई।...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited