Hair Care Tips: इन घरेलू चीजों से बालों को बनाएं नेचुरली ब्लैक, यहां देखें इस्तेमाल करने का सही तरीका

Hair Care Tips: बालों को सुंदर घने और नेचुरली ब्लैक बनाने के लिए यहां देखें बेहद आसान से टिप्स, जिसे आप घर पर कभी भी ट्राई कर सकते हैं। बालों को प्राकृतिक रूप से काले और घने बनाने के लिए आगे जानिए इसके टिप्स इन हिंदी।

author-479258775

Updated Jun 1, 2023 | 06:43 PM IST

​Hair Care Tips

Hair Care Tips: बालों को सुंदर घने और नेचुरली ब्लैक बनाने के घरेलू नुस्खे

Hair Care Tips: हर कोई अपने बालों को हमेशा घने और काले बनाए रखना चाहते हैं। लेकिन, काले और घने बालों की ख्वाहिश पूरी करने के लिए उसकी देखभाल भी करनी पड़ती है। यदि आप बालों को टाइम टू टाइम साफ नहीं करेंगे, ऑयलिंग नहीं करेंगे तो बाल टूटने के साथ-साथ सफेद भी होने लगेंगे। हालांकि, बाल सफेद अन्य कारणों जैसे पोषक तत्वों की कमी, धूल, गंदगी, प्रदूषण, अनहेल्दी डाइट, हार्मोनल बदलाव, अनुवांशिकता आदि से भी हो सकते हैं। लेकिन इसे ठीक करने पर भी ध्यान देना जरूरी होता है। कई लोग बालों के सफेद रंग को छिपाने के लिए मार्केट प्रोडक्ट से हेयर डाई कर लेते हैं। लेकिन ये काफी नुकसानदायक होता है, क्योंकि इसमें काफी मात्रा में केमिकल मौजूद होते हैं जो बालों को नुकसान पहुंचाते हैं। इससे कहीं ज्यादा बेहतर है बालों को घर पर नेचुरल तरीके से ब्लैक रखना। तो चलिए जानते हैं बालों को नेचुरली ब्लैक रखने के देशी व घरेलू नुस्खे।

1. बालों के लिए चायपत्ती के फायदे

काली चायपत्ती में टैनिक एसिड होता है, जो आपके सफेद बालों को नैचुरली ब्लैक (Tea to get black hair) बनाने में मदद करता है। यहां देखिए इसे इस्तेमाल करने के तरीके-
  • काले घने बाल पाने के लिए आपको सबसे पहले 5-6 चम्मच काली चायपत्ती लेना है।
  • इसके बाद, 7 टी-बैग को लें और इसे खोलकर एक कप पानी में उबाल लें।
  • जब अच्छी तरह से पानी उबल जाए और उसका रंग काला दिखने लगे, तो गैस बंद कर दें और इसे ठंडा होने के लिए रख दें।
  • पानी ठंडा हो जाने के बाद इसको अपने सफेद बालों में अच्छी तरह लगा लें।
  • इसे 30 मिनट के लिए बाल में लगा छोड़ दें।
  • इसके बाद गुनगुने पानी से अपने बाल अच्छे से धो लें।
  • ऐसा कम से कम सप्ताह में 1 से 2 बार जरूर करने से कुछ ही दिनों में आपको रिजल्ट नजर आने लगेंगे।

2. बालों के लिए हरी मेथी के फायदे

मेथी बालों को आकर्षक रंग देने के साथ-साथ नेचुरली शाइनी भी बनाता है। जानिए इसे अप्लाई करने का सही तरीका..
  • बालों को काला करने के लिए सबसे पहले हीना पाउडर और इंडिगो पाउडर को पानी में भिगो दें।
  • इसके बाद, मेथी की फ्रेश पत्तियों को पीसकर पेस्ट तैयार कर लें।
  • अब, भीगे हुए हीना पाउडर में मेथी के पेस्ट को अच्छे से मिक्स कर दें।
  • फिर इसमें हेयर कंडीशनर और नारियल का तेल डालकर अच्छी तरह मिला लें।
  • अब इस मिश्रण को 2 घंटों तक फूलने के लिए ढक कर रख दें।
  • बस, आपका मेथी का हेयर कलर मास्क बनकर तैयार है। इसे ब्रश से स्कैल्प व बालों में अच्छे से लगाएं और 2 घंटे के बाद पानी से धोकर शैंपू कर लें।

3. आंवला और जैतून का तेल बालों में क्यों लगाएं

आंवला के साथ ही जैतून के तेल का इस्तेमाल करने से बालों का रंग ब्लैक और शाइनी होता है। जैतून के तेल में ओलिक एसिड, फ्लेवोनॉयड्स, मोनोअनसैचुरेटेड फैटी एसिड, ट्राइटरपेंस और विटामिन-ई जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो बालों के लिए काफी अच्छा होता है। जानिए इसे इस्तेमाल करने का तरीका_
  • बालों को नेचुरली डाई करने के लिए सबसे पहले आपको एक बड़ा चम्मच आंवला तेल और आधा चम्मच जैतून का तेल एक बर्तन में लेना है।
  • दोनो तेल को मिक्स करके इसे स्कैल्प और बालों पर अच्छी तरह लगा लें।
  • बालों में अप्लाई करने के बाद इसे करीब 30 मिनट तक बालों में लगा छोड़ दें।
  • फिर बालों को पानी से धोने के बाद शैम्पू से धो लें और कंडीशनर लगा लें।
  • इसे आप हर हफ्ते दो बार कर सकते हैं। बहुत जल्दी फायदा दिखेगा।
बालों को नेचुरली डाई करने के लिए मार्केट में यूं तो कई सारे हेयर प्रोडक्ट्स दावा करते हैं, लेकिन सभी बालों को फायदे से ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में घरेलू नुस्खे से बालों को नेचुरली ब्लैक बनाना ज्यादा कारगर होता है। अगर आपके बाल सफेद हो रहे हैं तो आप इन उपायों को फॉलो कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited