Homemade Sugar Scrub: बस चीनी और शहद से ऐसे बनाएं बॉडी स्क्रब, खिल उठेगी स्किन तो निखार देख लोग पूछेंगे सीक्रेट
Homemade Sugar Scrub: स्मूद स्किन तो हर किसी की चाहत होती है। ऐसे में बॉडी स्क्रब करना काफी फायदेमंद साबित होता है। हालांकि. आप चाहें तो घर पर ही बॉडी स्क्रब तैयार कर सकते हैं। चीनी से इसे बनाना काफी आसान भी है। यहां पर शुगर बॉडी स्क्रब बनाने की पूरी रेसिपी दी गई है।

how to make sugar scrub at home
Homemade Sugar Scrub: चाय के प्याले में एक चम्मच घुल कर चाय का स्वाद बढ़ाने वाली शक्कर के और भी कई गुण हैं। वैसे शक्कर के गुण भी लोगों के मिजाज के साथ बदलते रहते हैं। अगर मीठे के शौकीन हैं तो शक्कर से बनी चीजें चाहिए। अगर डाइट पर हैं तो शक्कर का एक दाना भी रास नहीं आता। लेकिन शक्कर का एक गुण जानने के बाद डाइट करने वाले भी शक्कर से प्यार कर बैठेंगे। ये छोटे छोटे मीठे दाने स्किन चमकाने में भी कारगर हैं। शक्कर यानी चीनी आपकी स्किन के लिए अमृत शाबित हो जाते हैं। बता दें कि घर पर शुगर स्क्रब बनाना बहुत आसान है और यह त्वचा को नैचुरली एक्सफोलिएट करने में मदद करता है। यहां एक सिंपल शुगर स्क्रब बनाने की विधि दी गई है।
शुगर स्क्रब बनाने के लिए सामग्री-
1. चीनी - ½ कप (सफेद या ब्राउन)
2. नारियल तेल या जैतून का तेल - 2 टेबलस्पून
3. शहद - 1 टेबलस्पून (ऑप्शनल, अगर स्किन को हाइड्रेट करना हो)
4. एसेंशियल ऑयल - 4-5 बूंद (लेवेंडर, रोज़, या कोई भी पसंदीदा)
शुगर स्क्रब बनाने की विधि-
1. एक कटोरी में चीनी लें और उसमें नारियल या जैतून का तेल मिलाएं।
2. अब इसमें शहद डालकर अच्छे से मिक्स करें।
3. आखिर में एसेंशियल ऑयल डालकर मिलाएं।
4. स्क्रब को किसी एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें।
कैसे इस्तेमाल करें-
- हल्के गीले चेहरे या शरीर पर यह स्क्रब लगाएं।
- हल्के हाथों से 2-3 मिनट तक मसाज करें।
- गुनगुने पानी से धोकर मॉइश्चराइज़र लगाएं।
शुगर स्क्रब के फायदे-
शुगर स्क्रब आपकी बॉडी से डेड स्किन हटाता है। त्वचा को नमी और पोषण देता है। स्किन ग्लोइंग और सॉफ्ट बनती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें

Happy Birthday Quotes for Wife: जन्मदिन तेरा मेरे लिए है खास, प्यार तुझ पर बरसे हर पल हर सांस.., इन रोमांटिक कोट्स, मैसेज और शायरी से पत्नी को करें बर्थडे विश

गर्मियों में चेहरे पर लगाएं ये देसी मिट्टी, मक्खन से मुलायम होंगे गाल तो स्किन फील करेगी कुल-कुल

Inquilab Shayari: ज़ुल्म फिर ज़ुल्म है बढ़ता है तो मिट जाता है.., रगों में उबाल ला देंगे इंकलाब पर लिखे ये मशहूर शेर

Sunday Funday Shayari: संडे मतलब फनडे, रविवार का दिन बनेगा खास जब आप ऐसे करेंगे Happy Sunday Wish

विवाह गारी: गाली ना दो तो बुरा मानते हैं बाराती, क्या है यूपी बिहार में गाली गाने की प्रथा, क्या कहता है शादी में गालियों का समाजशास्त्र
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited