Kadha For Cough Recipe At Home: सर्दी-खांसी होगी झट से छूमंतर.. पिघलेगा छाती में जमा बलगम बस ऐसे बनाकर पी लें ये देसी काढ़ा, देखें Recipe
Kadha For Cough Recipe At Home (खांसी के लिए घर पर काढ़ा कैसे बनाएं): सर्दियों की शुरुआत हो गई है, वहीं दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति बद्तर हो रही है। ऐसे में सर्दी खांसी की काफी शिकायतें आ रही हैं, तो अगर आप भी खांसी की झट से छुट्टी करना चाहते हैं। तो घर पर ये रामबाण काढ़ा बनाना बेस्ट हो सकता है।
How to Make Kadha For Cough At Home in Hindi
Kadha For Cough Recipe At Home (खांसी के लिए घर पर काढ़ा कैसे बनाएं): दिल्ली के प्रदूषण, सर्दी की शुरुआत और एकदम से बदलते मौसम के कारण इन दिनों सांस लेने में दिक्कत, तो खांसी की दिक्कत काफी लोगों को परेशान कर रही है। अगर आपको भी खांसी तो छाती में जलन और बलगम आदि की शिकायत हो रही है। तो घर पर ही देसी रामबाण काढ़ा बनाकर पीना एकदम बेस्ट है, यहां देखें सर्दियों में इम्यूनिटी बूस्ट करने तो खांसी की छुट्टी करने के लिए काढ़ा रेसिपी इन हिंदी। जिसको फॉलो कर आप आसानी से देसी असरदार काढ़ा बनाकर पी सकते हैं।
How to Make Kadha For Cough
घर पर खांसी और बलगम की दिक्कत दूर करने के लिए आप तीन तरह के काढ़े बनाकर पी सकते हैं। जिसमें खास अदरक, तुलसी, अजवाइन, काली मिर्च, लौंग, गुड़ मिलाने पर आपकी इम्यूनिटी भी बढ़ेगी।
अदरक का काढ़ा
खांसी दूर करने के लिए तो कफ निकालने के लिए अदरक का काढ़ा रामबाण हो सकता है। जिसको बनाने के लिए आपको एक गिलास पानी में अदरक, तुलसी, काली मिर्च, अजवाइन, हल्दी डालकर बढ़िया से उबाल लेना है। और नींबू का रस व शहद एड करके पी लेना है। दिन में दो बार ये काढ़ा पीने से खांसी तो जमा कफ दूर हो जाएगा।
अजवाइन का काढ़ा
खांसी की छुट्टी करने के लिए अजवाइन भी रामबाण होती है। आप अजवाइन की चाय तो काढ़ा बनाकर इस मौसम जरूर ट्राई करें। खासतौर से बुजुर्ग तो बच्चों को तो ये वाला काढ़ा जरूर ही पिलाएं। अजवाइन का काढ़ा बनाने के लिए आपको एक गिलास पानी में अजवाइन और गुड़ डालकर उसको उबाल लेना है। और छानकर पी जाना है। दिन में दो बार ये काढ़ा पीने से आपकी खांसी दूर हो जाएगी।
दालचीनी का काढ़ा
खांसी दूर करने के लिए आप दालचीनी वाला काढ़ा भी पी सकते हैं। देसी घरेलू उपाय करना चाहते हैं, तो दालचीनी आपके गले तो छाती के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद हो सकती है। आपको ये वाला काढ़ा बनाने के लिए एक गिलास पानी में, दालचीनी पाउडर, अदरक, तुलसी, काली मिर्च मिलाकर उसको उबाल लेना है। छानकर इसमें शहद डालकर पी लें ये कफ और खांसी के लिए बढ़िया नुस्खा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
सर्दी का स्वाद: भूल जाओगे समोसा-पकौड़े का स्वाद, जब घर पर मिलेंगे होटल जैसे हरा भरा कबाब, देखें हरियाली वेज कटलेट की रेसिपी
Birthday Wishes For Mother in Law: सासू मां के जन्मदिन को बनाएं खास, भेजें ये खूबसूरत संदेश, मम्मी जी के चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान
Firaq Gorakhpuri: जब शादी में मिले धोखे ने पलट दी फ़िराक़ गोरखपुरी की पूरी जिंदगी, शराब और शायरी में ढूंढ़ने लगे दर्द का इलाज, सारे अपने छोड़ गए साथ
लंबे नहीं हो रहे बाल तो केमिकल के चक्कर में मत आना, इस फल का रस लगाना, नागिन सी लहराएगी चोटी
Shaadi Ki Shopping: सेल सेल सेल....अब 2000-5000 में मिल जाएगी सिद्धार्थ-शाहिद वाली शेरवानी, मनीष-सब्यसाची के लगे हजार में बाजार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited