Happy Tuesday Morning wishes: कल का दिन किसने देखा है...इन खास संदेशों के जरिए अपनों के मंगलवार को बनाएं खास, भेजें ये गुड मॉर्निंग मैसेज

Happy Tuesday Morning wishes: हर व्यक्ति के जीवन में कुछ ऐसे खास लोग होते हैं जिनके मैसेज से पूरा दिन बन जाता है। अगर सुबह प्यारा सा मैसेज आ जाए तो पूरा दिन खुशनुमा बितता है। हम सभी लोग चाहते हैं कि हमारे दिन की शुरुआत बेहद शानदार तरीके से हो जिससे पूरा दिन सुखमयी और आरामदायक बीते। सफल और सुखमयी जीवन के लिए यह हमारा कर्तव्य बनता है कि हम सबके दिनों की शुरुआत एक बेहतरीन ढंग से कराएं। आज हफ्ते काा दूसरा दिन मंगलवार है।

Happy Tuesday Morning wishes

Happy Tuesday Morning wishes

Happy Tuesday Morning wishes: हर व्यक्ति के जीवन में कुछ ऐसे खास लोग होते हैं जिनके मैसेज से पूरा दिन बन जाता है। अगर सुबह प्यारा सा मैसेज आ जाए तो पूरा दिन खुशनुमा बितता है। हम सभी लोग चाहते हैं कि हमारे दिन की शुरुआत बेहद शानदार तरीके से हो जिससे पूरा दिन सुखमयी और आरामदायक बीते। सफल और सुखमयी जीवन के लिए यह हमारा कर्तव्य बनता है कि हम सबके दिनों की शुरुआत एक बेहतरीन ढंग से कराएं। आज हफ्ते काा दूसरा दिन मंगलवार है। यह दिन बेहद खास माना जाता है। मंगलवार को बजरंगबली का दिन माना जाता है। इस मंगलवार को खास बनाने के लिए आप अपनों को मंगलवार की शुभकामनाएं दे सकते हैं। इसके लिए आप खास मैसेज, कोट्स, शायरी भेज सकते हैं। यहां देखें गुड मॉर्निंग विशेज, गुड मॉर्निंग कोट्स, गुड मॉर्निंग शायरी, गुड मॉर्निंग फोटो।

मन में उठनेवाले विचारों को रोका नहीं जा सकता

लेकिन वे आपको दुःख दे या आनंद, यह जरूर तय किया जा सकता है।

इसलिए विचारों से लड़े नहीं, उन्हें देखने का नजरिया | समझ ) बदलें।

आप सभी को शुभ सुखद एवं मंगलमय दिन की शुभकामनाएं

खुशी” के लिये बहुत कुछ इकट्ठा करना पड़ता है

ऐसा हम समझते है।

किन्तु हकीकत में “खुशी” के लिए बहुत कुछ छोड़ना पड़ता हैं,

ऐसा “अनुभव”…. कहता है।

मंगलवार की शुभकामना

समय की बर्बादी करना हर व्यक्ति जानता हैं पर समय का सही उपयोग करना बहुत कम लोग जानते है।

शुभ मंगलवार

बस खुद पर विश्वाश रखिये और मेहनत करते रहिये, आपकी मेहनत एक ना एक दिन जरूर रंग लाएगी।

शुभ मंगलवार

मुश्किलें जिंदगी में आती रहेंगी बस उनसे डट कर सामना करना आपको करते रहना होगा।

– Happy Tuesday

जो लोग मदद कर के अहसान जताते हैं उनसे मदद लेना ही सबसे बड़ा जुर्म होता है।

शुभ मंगलवार

कल का दिन किसने देखा है,

इसलिए आज का दिन भी खोएं क्यों?

जिन घड़ियों में हंस सकते हैं,

उन घड़ियों में रोएं क्यों?

आपका दिन शुभ हो!

आपकी नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,

आपके दुःखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,

दे जाए इतनी खुशियां ये दिन आपको कि

खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए।

सुप्रभात

उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको

खिलता हा फूल खुशबू दे आपको,

जी भर आनंद लें रविवार का

ये खुशियां हजार आपको।

Good Morning

खिलते फूल जैसे लबों पर हसी हो,

न कोई गम हो ना बेबसी हो।

सलामत रहे जिंदगी का ये सफर,

जहां आप रहो वहां बस।

खुशियां ही खुशियं हो..

सुप्रभात

सुबह सुबह ज़िंदगी की शुरुआत होती है,

किसी अपने से बात हो तो खास होती है,

हंस के प्यार से अपनो को गुड मॉर्निंग बोलो तो,

खुशियाँ अपने आप साथ होती है।

Good Morning

वादा किया है तो ज़रूर निभाएंगे,

सूरज की किरण बनकर चाहत पे आएंगे,

हम हैं तो जुदाई का गम कैसा,

तेरी हर सुबह को फूलो से सजाएंगे।

Good Morning

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article
    Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited