Happy Propose Day 2023 Wishes: प्रपोज डे पर इन खास संदेशों और तस्वीरों से करें प्रपोज, पार्टनर के दिल तक पहुंचेगी आपके मन की बात

Happy Propose Day 2023 Wishes Shayari, Images, Quotes, Status, Messages in Hindi: वैलेंटाइन वीक के तहत 8 फरवरी को लोग प्रपोज डे सेलिब्रेट करते हैं । इस मौके पर इन संदेशों और तस्वीरें के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Happy Propose Day 2023 Wishes: प्रपोज डे पर इन खास संदेशों और तस्वीरों से करें प्रपोज, पार्टनर के दिल तक पहुंचेगी आपके मन की बात

Happy Propose Day 2023 Wishes in Hindi: वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है। प्रेम के इस सप्ताह में नई प्रेम कहानी लिखी जाती हैं। वैलेंटाइन वीक का पहला दिन होता है रोज डे जिस दिन आप गुलाब देकर प्यार जताते हैं और रोज डे के बाद आता है प्रपोज डे। प्रपोज डे के दिन जिसे आप चाहते हैं उससे अपने दिल की बात कही जाती है। प्रपोज डे हर साल आठ फरवरी को होता है। प्रपोज करने का मतलब है दिल की बात को जुबां पर ले आना। वैलेंटाइन वीक के तहत भी इस दिन की यानी प्रपोज डे की खास अहमियत होती है। आप भी प्रपोज डे के मौके पर अपने पार्टनर के प्रति प्यार का इजहार इन संदेशों और तस्वीरें के जरिए कर सकते हैं।

मैं आपके लिए एक भावनात्मक बैंक खाता खोल रहा हूं तो,

इसमें अपने प्यार को जमा करें और आपको ब्याज मिलेगा

Happy Propose Day

मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए,

तन्हाई में तेरा हाथ चाहिए,

खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए

Happy Propose Day

दिल की किताब में गुलाब उनका था,

रात की नींद में वो ख्वाब उनका था,

है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया

मर जाएँगे बिन तेरे ये जवाब उनका था।

आँखों से आँखे मिलाकर तो देखो,

हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो,

सारे जहां की खुशिया तेरे दामन में रख देंगे,

हमसे प्यार का इज़हार करके तो देखो।

कसूर तो था ही इन निगाहों का जो चुपके से दीदार कर बैठा,

हमने तो खामोश रहने की ठानी थी पर बेवफा ये जुबान इजहार कर बैठा

हैप्पी प्रपोज डे

नज़ारे मिले तो प्यार हो जाता हैं,

पलके उठे तो इज़हार हो जाता हैं,

न जाने क्या कशिश हैं चाहत में के कोई अनजान भी हमारी,

ज़िन्दगी का हक़दार हो जाता हैं।

इज़हार कर देना वरना,

एक ख़ामोशी उम्रभर का इंतजार बन जाती है

Happy Propose Day

नज़ारे मिले तो प्यार हो जाता हैं

पलके उठे तो इज़हार हो जाता हैं

न जाने क्या कशिश हैं चाहत में के कोई अनजान भी हमारी,

ज़िन्दगी का हक़दार हो जाता हैं

उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है,

उन से कह न पाना हमारी मजबूरी है,

वो क्यू नै समझते हमारी खामोशी को,

क्या प्यार का इज़हार करना ज़रूरी है।

Propose Day Wishes

मेरे जीने की नई आस हो तुम,

मेरी जिंदगी की प्यास हो तुम,

ढूंढता है दिल जिसे बेसब्र होकर,

जिंदगी की वो तलाश हो तुम

बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगी,

तू जहां जाएगा में वहां-वहां आऊंगी,

साया तो छोड़ जाता है साथ अंधेरे में,

लेकिन में अंधेरे में तेरा उजाला बन जाऊंगी

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
सादे चेहरे को भी फिल्मी स्टार बना देती है एक लाख रुपये की ये सर्जरी लटकती त्वचा में आ जाता है जवानी वाला कसाव

सादे चेहरे को भी फ‍िल्‍मी स्‍टार बना देती है एक लाख रुपये की ये सर्जरी, लटकती त्‍वचा में आ जाता है जवानी वाला कसाव

Year Ender 2024 टिशू सिल्क से बनारसी तक इस साल डिमांड में रहे लहंगे के ये 7 फैब्रिक जानें Bridal Lehenga के लिए कौन सा फैब्रिक है सबसे अच्छा

Year Ender 2024: टिशू सिल्क से बनारसी तक, इस साल डिमांड में रहे लहंगे के ये 7 फैब्रिक, जानें Bridal Lehenga के लिए कौन सा फैब्रिक है सबसे अच्छा

सर्दी का स्वाद बिना चीनी ऐसे बनाएं गाजर का हलवा खोया और मिल्क पाउडर की भी नहीं पड़ेगी जरूरत तो डायबिटीज के मरीज भी चख पाएंगे स्वाद

सर्दी का स्वाद: बिना चीनी ऐसे बनाएं गाजर का हलवा, खोया और मिल्क पाउडर की भी नहीं पड़ेगी जरूरत तो डायबिटीज के मरीज भी चख पाएंगे स्वाद

Winter Morning Skincare Routine कड़कड़ाती ठंड में भी त्वचा दिखेगी खिली खिली बस सर्दियों की सुबह में फॉलो करें ये स्किनकेयर रुटीन

Winter Morning Skincare Routine: कड़कड़ाती ठंड में भी त्वचा दिखेगी खिली खिली.. बस सर्दियों की सुबह में फॉलो करें ये स्किनकेयर रुटीन

Pati-Patni Jokes in Hindi पति-हमें भी बोलने का हक होना चाहिए पत्नी का जवाब सुन हो जाएंगे लोटपोट पढ़िए शानदार पति-पत्नी जोक्स

Pati-Patni Jokes in Hindi: पति-हमें भी बोलने का हक होना चाहिए, पत्नी का जवाब सुन हो जाएंगे लोटपोट, पढ़िए शानदार पति-पत्नी जोक्स

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited