Propose Day 2023 Hindi Wishes, Quotes, Shayari: शायराने अंदाज में अपनी दिलरुबा को करें प्यार का इजहार, भेजें माय लव कोट्स

Happy Propose Day 2023 Hindi Wishes Quotes, Shayari, Images: प्रपोज डे दो प्यार करने वालों के लिए बेहद खास होता है। वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन प्रपोज डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस बार प्रपोज डे कल यानी 08 फरवरी को सेलिब्रेट किया जाएगा। यहां हम आपको बताएंगे कि प्रपोज डे क्यों मनाया जाता है। साथ ही यहां हम आपके लिए मोहब्बत भरे विशेज, कोट्स और शायरियां भी लेकर आए हैं, जिसे भेज आप अपनी दिलरुबो को प्रपोज कर सकते हैं।

Happy Propose Day 2023 Date, Wishes Images, Quotes

Propose Day 2023: इस अंदाज में करें अपनी दिलरुबा को प्रपोज, इन कोट्स, शायरी, मैसेजेस को भेजें

Happy Propose Day 2023 Hindi Wishes Quotes, Shayari, Images: इश्क है तो इश्क का इजहार करना चाहिए... रोज डे के बाद वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन प्रपोज डे सेलिब्रेट किया जाता है। मन ही मन आप जिसके बारे में सोचकर मुस्कुराते हैं, जिसे सपनों में चूमकर गले लगाते हैं, आज उसे अपने प्यार का इजहार कर (Propose Day 2023 Date) सकते हैं। आज अपनी दिलरुबा को गुलाब देने के बाद आप कल यानी 08 फरवरी को अपने प्यार का इजहार कर (Happy Propose Day 2023 Wishes) सकते हैं। प्रपोज डे का दिन दो प्यार करने वालों के लिए बेहद खास होता है, क्योंकि इस दिन उन्हें एक दूसरे के भावनाओं का पता चलता है।

Happy Propose Day 2023 Wishes Quotes, Shayari in Hindi: Download and Share

हालांकि इस दिन जहां कुछ आशिकों को अपने सपनों की रानी मिल जाती है, वहीं कुछ लोगों का सपना बिखर (Happy Propose Day Quotes) जाता है। लेकिन यदि आपकी मोहब्बत सच्ची होगी तो आपका प्यार आपको जरूर मिलेगा। ऐसे में यदि आप भी अपने क्रश को अपनी फीलिंग्स के बारे में बताना चाहते हैं, तो इस प्रपोज डे आप उनसे अपने प्यार का इजहार कर (Happy Propose Day Shayari) सकते हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि आखिर क्यों मनाया जाता है प्रपोज डे, क्या है इस दिन का इतिहास। तथा किस प्रकार अपनी दिलरुबा को प्रपोज करें।

Propose Day 2023 Date, कब है प्रपोज डे 2023प्रपोज डे वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन सेलिब्रेट किया जाता है। दिल में किसी के प्रति मोहब्बत लिए बैठे लोगों के लिए ये दिन बेहद खास होता है। इस दिन आप बेहतरीन तरीके से अपने पार्टनर को प्यार और समर्पण का अहसास दिला सकते हैं। इस बार प्रपोज डे कल यानी 08 फरवरी, बुधवार को है। ऐसे में बिना डरे आप अपनी क्रश से प्यार का इजहार कर सकत हैं।

क्यों मनाया जाता है प्रपोज डे?

कई बार लोग अपनी फीलिंग्स खुलकर शेयर करने से घबराते हैंऔर किसी अच्छे मौके की तलाश में लंबा वक्त बिता देते हैं। वहीं रोमांटिक फील्स वाले वैलेंटाइन वीक में ये जरूरी सवाल पूछना थोड़ा आसान हो जाता है। अब अगर आप भी किसी को पसंद करते हैं, लेकिन उनसे अपनी फीलिंग्स का इजहार करने से घबरा रहे हैं। तो प्रपोज डे पर आप अपने दिल की बात अपने पार्टनर से कर सकते हैं। यह दिन दो प्रेमी जोड़ों को एकसाथ करने के लिए सेलिब्रेट किया जाता है।

कुछ इस अंदाज में अपनी सपनों की रानी/राजा को करें प्यार का इजहार

एक नए रिश्ते की शुरुआत करने के लिए दोनों पार्टनर्स को एक दूसरे को तोहफे देने के साथ, अपने दिल की बातें बताना भी बेहद जरूरी है। आप 7 फरवरी को अपने पार्टनर को गुलाब का फूल देकर अपनी भावनाओं की हल्की झलक दे सकते हैं। लेकिन उन्हें बैठाकर अपने दिल का हाल बताना और उनसे वो जरूरी सवाल पूछना एक बहुत अनोखा और आवश्यक एहसास है। इस दिन आप किसी नए रिश्ते की शुरुआत करने के साथ साथ अपने किसी पुराने रिश्ते में दोबारा प्यार की लहर भी जगा सकते हैं। आप अपने पार्टनर को खास अंदाज में प्रपोज कर सकते हैं, उनसे अपने दिल की सारी बातें शेयर कर सकते हैं और उन्हें यकीन दिला सकते हैं कि आप उनके लिए किस हद तक जा सकते हैं।

किसी खास डेस्टीनेशन की प्लानिंग

आप अपने पार्टनर को किसी खास जगह पर लेकर जा सकते हैं। जहां आप दोनों ने अच्छे पल बिताए हों। यहां पहुंचते ही आपकी दिलरुबा की यादें ताजा हो जाएंगी। बेशक आप अच्छे दोस्त हैं, लेकिन दोस्ती को प्यार में बदलने का ये सबसे अच्छा मौका होता है।

रिंग के साथ करें प्रपोज

अंगूठी को प्यार के इजहार का प्रतीक माना जाता है। जब प्यार का इजहार करना हो तो अंगूठी सबसे अहम होती है। आप बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड वाले रिश्ते के लिए कोई प्रॉमिस या लव रिंग खरीद सकते हैं और पार्टनर से मोहब्बत का इजहार कर सकते हैं।

कुछ यूं करें प्रपोज, हो जाएंगी फिदा

घुटने पर बैठकर करें प्रपोज, अपने दिल की सारी बातें बताने के बाद जब आप अपने पार्टनर से वो जरूरी सवाल पूछे। तो कोशिश करें कि आप हाथ में रिंग लेकर घुटने पर बैठ जाए। ऐसा करना काफी रोमांटिक लगता है, और बहुत चांसेस हैं कि वे आपको हां कह दें।

शायराने अंदाज में कर सकते हैं प्रपोज

आप अपनी दिलरुबा को शायराने अंदाज में प्रपोज कर सकते हैं, यकीन मानिए वो आपका प्रपोजल तुरंत ही एक्सेप्ट हो जाएगा। ध्यान रहे इस दौरान आपको ज्यादा भावुक नहीं होना है। ध्यान रहे किसी की कॉपी कर प्रपोज ना करें, ठीक उसी प्रकार प्रपोज करें जैसा आप दोनों को पसंद हो।

Propose Day 2023 Wishes, Quotes, Shayari, Messages In Hindi, मोहब्बत भरे विशेज, कोट्स और शायरियों से अपनी दिलरुबा को करें प्रपोज

यहां हम प्रपोज डे के मौके पर आपके लिए मोहब्बत भरे विशेज, कोट्स और शायरी लेकर आए हैं, जिसे आप अपने सपनों की रानी को भेज प्यार का इजहार कर सकते हैं व उन्हें एक अलग अहसास करवा सकते हैं। साथ ही लविंग बड्स भी इन कोट्स के जरिए शादी के लिए प्रपोज कर सकते हैं।

- ना हम तुम्हें खोना चाहते हैं, ना तुम्हारी याद में रोना चाहते हैं जब तक है मेरी जिंदगी म तुम्हारे साथ होना चाहते हैं ! हैप्पी प्रपोज डे डियर !

- तुझे हर राह में ढूंढा बहुत है, इन आँखों ने तुझे देखा बहुत है, तूझे मालुम तो होगा मेरे हमदम, तूझे एक शख्स ने चाहा बहुत है।

Propose Day Quotes In Hindi, इन कोट्स से अपनी सपनों की रानी को करें प्रपोज

- मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए, तन्हाई में तेरा हाथ चाहिए, खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए। Happy Propose Day Sweetheart

- कसूर तो था ही इन निगाहों का जो चुपके से दीदार कर बैठा, हमने तो खामोश रहने की ठानी थी पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा। हैप्पी प्रोपोज डे डियर !

Happy Propose Day Quotes For Love, अपनी क्रश को इन कोट्स से करें प्रपोज

- मुझे इन राहो में तेरा साथ चाहिए, तन्हाइयों में तेरा हाथ चाहिए, खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए। Happy Propose Day

- आपकी मुस्कान हमारी कमजोरी है, कह ना पाना हमारी मजबूरी है, आप क्यों नहीं समझते इस जज़्बात को, क्या खामोशियों को ज़ुबान देना ज़रूरी है। Happy Propose Day

Happy Propose Day My Love, हैप्पी प्रपोज डे माय लव

- मुस्कान का कोई मोल नहीं होता , रिश्तों का कोई तोल नहीं होता, लोग तो मिल जाते है हर रस्ते पर , लेकिन हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता। Happy Propose Day

- प्यार क्या है ना पूछो तुम मुझसे, क्या बताने से मान जाओगे? यू बताने से फायदा भी नहीं, कर के देखो तो जान जाओगे।

Happy Propose Day

इन कोट्स, मैसेजेस और शायरियों से अपनी क्रश को प्रपोज कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited