Happy Fathers Day 2025 Wishes Images: हैप्पी फादर्स डे, पापा के लिए खास शायरी और संदेश
Happy Fathers Day 2025 Wishes in Hindi Images Quotes, Status Messages: आज फादर्स डे यानी पितृ दिवस है। देशभर में बच्चे इस कई दिन पहले से ही खास दिन की तैयारियाों में लगे थे। फादर्स डे के खास दिन पर बच्चे सबसे पहले अपने पापा को विश करते हैं। अगर आप भी अपने पिता को शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो यहां से बधाई संदेश, शायरी (Father's Day Shayari), कोट्स, मैसेज, GIF, स्टीकर्स और फोटोज (Fathers Day Photos) देख सकते हैं। दादा जी को फादर्स डे 2025 पर भेजें ये प्यारे-प्यारे मैसेज, खिल उठेगा चेहरा

Happy Fathers Day 2025 Wishes Images: हैप्पी फादर्स डे, पापा के लिए खास शायरी और संदेश
Happy Fathers Day 2025 Wishes in Hindi Images Quote, Status Messages For WhatsApp, Facebook: हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है। इस साल आज 15 जून को फादर्स डे यानी पितृ दिवस सेलिब्रेट किया जा रहा है। ये दिन पिता को समर्पित है। पिता के बिना बच्चों की जिंदगी अधूरी है। पिता उस पेड़ की तरह हैं, जिसकी छाव में पूरा परिवार सुरक्षित महसूस करता है। पिता हमारी खुशियों के लिए दिन रात एक करके मेहनत करते हैं। ऐसे प्यारे पापा को सलाम करता है फादर्स डे। फादर्स डे के दिन पापा को हर बच्चा बड़े प्यार से विश करता है। अगर आपको भी अपने पापा जी को विश करना है तो आप यहां से फादर्स डे 2025 स्पेशल शुभकामना संदेश, बधाई कोट्स, मैसेज, शायरी, संदेश, GIF, Stickers, स्टेटस और इमेज देख सकते हैं।
Father's Day Cake Designs 2025: पापा के लिए खरीदें ऐसे सुंदर-सुंदर केक
1) मेरी पहचान है आप से पापा,
क्या कहूं आप मेरे लिए क्या हो,
रहने को है पैरों के नीचे ये जमीन,
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो।
Happy Father's Day 2025
हैप्पी फादर्स डे पर पापा के लिए दिल छू जाने वाली शायरी यहां से शेयर करें
2) यूं तो मैंने बुलंदियों के हर,
निशान को छुआ पाया,
जब पापा ने गोद में उठाया,
तो आसमान को छुआ पाया।
Happy Father's Day 2025
Father's Day Wishes Quotes and Messages in Sanskrit: Share Online Here
3) नसीब वाले होते हैं जिनके सिर पर पिता का हाथ होता है,
जिद भी पूरी होती है अगर पिता का साथ होता है।
Happy Father's Day 2025
4) पिता नीम के पेड़ जैसा होता है,
उसके पत्ते भले ही कड़वे होते हैं,
पर वो छाया ठंडी देता है।
Happy Father's Day 2025
5) बचपन में उंगलियां पकड़कर, चलना सिखाया आपने,
हर मुश्किल से लड़ना सिखाया आपने,
गिरा जब भी हौसला बढ़ाकर आगे बढ़ाया,
पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खूबसूरत बन पाया।
Happy Father's Day 2025
Happy Fathers Day 2025 Hindi Wishes LIVE: फादर्स डे विशेष इन हिंदी
दो पल की खुशी के लिए,ना जाने क्या क्या कर जाता है,एक पिता ही होता है, बच्चो की खुशियों के लिये अंगारों पर चल जाता है।
Happy Fathers Day 2025 Hindi Wishes LIVE: फादर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं
बचपन की वो ऊंगली पकड़कर चलाना,हर गिरने पर चुपचाप संभाल जाना।
उनके बिना क्या है इस जीवन की राह,
पापा ही हैं मेरी सबसे बड़ी चाह।
Happy Fathers Day 2025 Hindi Wishes LIVE: फादर्स डे HD इमेज

Happy Fathers Day 2025 Hindi Wishes LIVE: पापा के लिए मैसेज
बिन कहे जो हर बात समझ जाए,मुसीबत में चुपचाप साथ निभाए,
वो फरिश्ता कोई और नहीं,
मेरे पापा ही हैं, जो दिल से लग जाए।
Happy Fathers Day 2025 Hindi Wishes LIVE: फादर्स डे विशेज फोटो

Happy Fathers Day 2025 Hindi Wishes LIVE: फादर्स डे विशेष इन हिंदी
ना कोई शिकवा, ना कोई गिला होता है,पिता के होने से हर सपना पूरा होता है।
दुनिया के हर रिश्ते में कुछ ना कुछ कमी होती है,
पिता का प्यार सबसे खास और अनमोल होता है।
Happy Fathers Day 2025 Hindi Wishes LIVE: पापा को शुक्रिया
हर दिन आपके लिए खास होना चाहिए,पर आज के दिन मैं आपको खास तौर पर शुक्रिया कहता हूं
थैंक्स फॉर एवरीथिंग पापा
Happy Fathers Day 2025 Hindi Wishes LIVE: फादर्स डे HD इमेज

Happy Fathers Day 2025 Hindi Wishes LIVE: फादर्स डे विशेष इन हिंदी
आपने जो कुछ सिखाया, वही मेरी असली दौलत है।आप जैसा पिता मिलना किस्मत की बात है।
Father's Day की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Fathers Day 2025 Hindi Wishes LIVE: फादर्स डे की शुभकामनाएं
साया बनकर हर कदम साथ निभाते हैं,हर मुश्किल में हौंसला दिलाते हैं।
बिना कहे जो सब समझ जाए,
पापा ही तो हैं जो सब कुछ आसान बना जाए।
Happy Fathers Day 2025 Hindi Wishes LIVE: फादर्स डे विशेज फोटो

Happy Fathers Day 2025 Hindi Wishes LIVE: पापा के लिए मैसेज
मेरे हीरो, मेरे गाइड, मेरे सबसे अच्छे दोस्त,हर कदम पर जो बना मेरे लिए भरोसे का पोस्ट।
उनके बिना अधूरी है मेरी ये जिंदगी,
पापा, आप हैं मेरी सबसे बड़ी बंदगी।
Happy Fathers Day 2025 Hindi Wishes LIVE: पापा के लिए शायरी
बिन कहे जो हर बात समझ जाए,मुसीबत में चुपचाप साथ निभाए,
वो फरिश्ता कोई और नहीं,
मेरे पापा ही हैं, जो दिल से लग जाए।
Happy Fathers Day 2025 Hindi Wishes LIVE: पापा के लिए इमोशनल शायरी in hindi
अगर मैं रास्ता भटक जाऊं,तो मुझे सही राह दिखाना पापा,
आपकी जरुरत मुझे हर कदम पर होगी,
नहीं है दूजा कोई पापा आपसे बेहतर चाहने वाला।
Happy Fathers Day 2025 Hindi Wishes LIVE: पापा के लिए मैसेज
पापा, आप हमारे परिवार की चट्टान हैं।शक्ति और प्रेरणा का निरंतर स्रोत बने रहने के लिए आपका बहुत धन्यवाद।
Happy Fathers Day 2025 Hindi Wishes LIVE: फादर्स डे विशेज फोटो

Happy Fathers Day 2025 Hindi Wishes LIVE: फादर्स डे कोट्स इन हिंदी
मैंने पापा के प्यार से बड़ा कोई प्यार न पाया,जब जरूरत हुई, पापा को हमेशा साथ पाया।
Happy Fathers Day 2025 Hindi Wishes LIVE: Papa Ke Liye Shayari
भगवान ने मुझे एक प्यारे तोहफे से नवाजा हैऔर वो अनमोल तोहफा कुछ और नहीं
इस दुनिया में सबसे प्यारे मेरे पापा हैं।
Happy Fathers Day 2025 Hindi Wishes LIVE: फादर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं
आप सिर्फ मेरे पिता नहीं हैं, आप मेरे आदर्श हैं,मुझे एक अच्छा इंसान कैसे बनना है, यह सिखाने के लिए धन्यवाद।
Happy Fathers Day 2025 Hindi Wishes LIVE: मेरे हीरो पापा
परिवार के लिए जो भी बलिदान दिए हैं,उनके लिए मैं बहुत आभारी हूं,
आप एक मेरे सबसे पहले हीरो हैं।
Happy Fathers Day 2025 Hindi Wishes LIVE: हैप्पी फादर्स डे HD इमेज

Happy Fathers Day 2025 Hindi Wishes LIVE: फादर्स डे विशेष इन हिंदी
पिता के बिना जिंदगी वीरान है,सफर तन्हा और राह सुनसान है.
वही मेरी जमीं वही आसमान है,
वही खुदा वही मेरा भगवान है।
Happy Fathers Day 2025 Hindi Wishes LIVE: Father's Day Shayari In Hindi
मेरा साहस, मेरा अभिमान,मेरा सम्मान, मेरी जान हैं आप।
Happy Fathers Day 2025 Hindi Wishes LIVE: फादर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं
मां ने दिया है जन्म मुझे तोये दुनिया जानेगी मुझे जिससे
वो पहचान मेरे पापा हैं,
कभी कंधे पर बिठाकर मेला
दिखता है पिता, तो कभी बनकर
घोड़ा घुमाता है पिता।
Happy Fathers Day 2025 Hindi Wishes LIVE: हैप्पी फादर्स डे मैसेज 2025
अजीज भी वो है, नसीब भी वो है,दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है
उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी
क्यों की खुदा भी वो है ,
और तकदीर भी वो है ..
Happy Fathers Day 2025 Hindi Wishes LIVE: फादर्स डे पर 2 लाइन, हिंदी में
हजारों की भीड़ में भी पहचान जाते हैं,पापा कुछ कहे बिना ही सब जान जाते हैं।
Happy Fathers Day 2025 Hindi Wishes LIVE: हैप्पी फादर्स डे Images

Happy Fathers Day 2025 Hindi Wishes LIVE: पितृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 2025
बच्चों का हर दु:ख जो खुद सहते हैं,भगवान की उस प्रतिमा को पिता कहते हैं।
Happy Fathers Day 2025 Hindi Wishes LIVE: हैप्पी फादर्स डे कोट्स, हिंदी में
जिन्दगी जीने का मजा तो आपसे मांगे हुए सिक्कों से था,“पापा” हमारी कमाई से तो ज़रूरतें भी पूरी नहीं होती।
Happy Fathers Day 2025 Hindi Wishes LIVE: पापा क लिए स्टेटस
पिता जमीर हैंपिता जागीर है
जिसके पास ये हैं
वह सबसे अमीर है।
Happy Fathers Day 2025 Hindi Wishes LIVE: पापा के लिए कविता
हंसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा,मेरे लिये खुशिया लाते हैं मेरे पापा।
जब मे रुठ जाती हूं,
तो मनाते हैं मेरे प्यारे पापा.
गुड़िया हूं मैं पापा की,
ओर मेरे सब से प्यारे दोस्त हैं पापा।
Happy Fathers Day 2025 Hindi Wishes LIVE: हैप्पी फादर्स डे वॉलपेपर Photo

Happy Fathers Day 2025 Hindi Wishes LIVE: फार्दस डे की शुभकामनाएं 2025
न मजबूरियां रोक सकीं,न मुसीबतें ही रोक सकीं…
आ गया ‘पिता’ जो बच्चों ने याद किया,
उसे तो मीलों की दूरी भी न रोक सकी.
फार्दस डे की शुभकामनाएं।
Happy Fathers Day 2025 Hindi Wishes LIVE: हैप्पी फादर्स डे कोट्स 2025
एक स्तंभ हो आप, एक विश्वास हो आप,आपसे अस्तित्व है मेरा, आपसे शान है मेरा !
Happy Fathers Day 2025 Hindi Wishes LIVE: Heart Touching Lines For Dad
दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है,मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है !
Happy Fathers Day 2025 Hindi Wishes LIVE: पापा के लिए दो लाइन, शायरी
मुझे रख दिया छांव में, खुद जलते रहे धूप मेंमैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता, अपने पिता के रूप में।
Happy Fathers Day 2025 Hindi Wishes LIVE: फादर्स डे शायरी स्टेटस Image

Happy Fathers Day 2025 Hindi Wishes LIVE: हैप्पी फादर्स डे
कंधों पर झुलाया कंधों पर घुमाया,एक पापा की बदौलत ही
मेरा जीवन खूबसूरत बन पाया !
हैप्पी फादर्स डे प्यारे पापा !
Happy Fathers Day 2025 Hindi Wishes LIVE: पितृ दिवस की शुभकामनाएं हिंदी में
पितुः प्रेमम् अनन्तं, तेजश्च स्थैर्यम् अमूल्यम्। पित्रे प्रणामाः। शुभं पितृदिवसम्।(पिता का प्रेम अनंत और उनका तेज व धैर्य अमूल्य है। उन्हें प्रणाम। फादर्स डे की शुभकामनाएं।)
Happy Fathers Day 2025 Hindi Wishes LIVE: happy father's day wishes from daughter
बचपन में जब चलना नहीं आता था,पिता उंगली पकड़ चलना सिखाते थे,
आज रास्ता भटक जाऊं तो वही उंगली याद आती है।

How To Make Paneer At Home: घर पर बनाएं सॉफ्ट-सॉफ्ट पनीर, देखें घर पर पनीर कैसे बनाते हैं

76 साल से बिहार की शान है ये रसीली मिठाई, जानें बस एक कप मैदे से ऐसे होती है तैयार, फटाफट नोट करें Recipe

Silent Divorce: रिश्तों में अलगाव का नया ट्रेंड है साइलेंट डिवोर्स, क्यों ऐसा 'तलाक' ले जिंदगी बर्बाद कर रहे कपल्स, क्या है Silent Divorce से उबरने के उपाय?

Ghevar Sweet: ये जालीदार मिठाई, बारिश में हर मन भाई- कैसे राजघरानों की रसोई से निकल कर सावन की पहचान बन गया घेवर

चेहरे और हाथों के अनचाहे बालों को हटाने का मिल गया रामबाण तरीका, जान लें किस घरेलू नुस्खे से हटेंगे Unwanted Hair
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited