Happy Chocolate day ka reply Kya de: चॉकलेट डे पर चॉकलेट देने वाले को ऐसे कहें दिल से शुक्रिया, देखें हैप्पी चॉकलेट डे का रिप्लाई क्या दें, चॉकलेट डे पर क्या बोलते हैं

Happy Chocolate day ka reply Kya de (चॉकलेट डे पर क्या बोलते हैं): वैलेंटाइन्स वीक के तीसरे दिन को चॉकलेट डे के रूप में सेलिब्रेट करते हैं। इस दिन कपल्स अपने रिश्ते का प्यार और मिठास बरकरार रखने के लिए एक दूसरे चॉकलेट्स देते हैं। ऐसे में अगर कोई आपको भी चॉकलेट दे रहा है, तो जवाब में आप उनसे ये कह सकते हैं। देखें हैप्पी चॉकलेट डे का रिप्लाई क्या दें, चॉकलेट डे पर क्या बोलते हैं।

Chocolate day ka Reply kya de, Chocolate day Reply message, how to reply on chocolate day (1)

Happy chocolate day ka reply kya de how to reply on chocolate day in hindi

Happy Chocolate day ka reply Kya de (चॉकलेट डे पर क्या बोलते हैं): वैलेंटाइन्स का इंतजार हर रोमांटिक कपल को बड़ी बेसब्री से होता है, और रोज डे के साथ इस प्यारे हफ्ते की शुरुआत हुई। और आज वैलेंटाइन्स वीक के तीसरे दिन पर हर आशिक अपनी गर्लफ्रेंड, पत्नी या दोस्त को चॉकलेट देकर प्यार की राह की ओर अपने कदम बढ़ाता है। चॉकलेट देकर प्यार का इजहार करना बेशक बहुत ही रोमांटिक होता है, लेकिन चॉकलेट लेने के बाद बोरिंग से थैंक यू के बजाय क्या जवाब दें ये अक्सर समझ नहीं आता है। ऐसे में अगर आपको भी आज चॉकलेट डे पर आपके चाहने वालों ने जो चॉकलेट भेजे हैं, और उनके जवाब में कुछ अच्छा सा कहना है तो आप ये रिप्लाई, कोट्स, मेसेज भेज सकते हैं। देखें चॉकलेट डे पर क्या रिप्लाई दें और चॉकलेट डे थैंक यू मेसेज।

Happy Chocolate day ka reply Kya de, How to Reply on Chocolate Day message in hindi

1. तुम ही तो थे, जिसमे थामा मेरा हाथ

दूर थे जब सभी, तब दिया था मेरा साथ।

साथ है आज भी, जैसे रात और चांद

अंधेरों में भी अब, डरने की क्या बात

चॉकलेट देकर इस रिश्ते में मिठास घोलने के लिए दिल से शुक्रिया

2. तेरी धड़कन ही जिंदगी का किस्सा है मेरा,

तू जिंदगी का एक बहुत अहम हिस्सा है मेरा,

मेरे प्यार तुझसे, सिर्फ लफ्जों का नहीं,

तेरी रूह से रूप तक का रिश्ता है मेरा..

3. किस तरह से शुक्रिया कहें आपको,

इतना प्यार दिया आपने हमको..

कि मेरे बिखरे शब्द भी अब एक खूबसूरत सी कविता बन गए हैं।

4. इस चॉकलेट के साथ, आपने अपना दिल हमारी हथेली पर रख दिया..

हथेली थाम आपकी हमने आपको और आपकी चॉकलेट को ऐसे स्वीकार किया.

5. इस प्यारी सी चॉकलेट के लिए,

इतना सारा प्यार करने के लिए,

मेरी इतनी फिक्र करने के लिए

और अपने दिल की बात इतनी आसानी से कह देने के लिए शुक्रिया

6. ये चॉकलेट देकर मुझे अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाने के लिए शुक्रिया जान

7. भगवान ने अगर ये रिश्ता न बनाया होता,

मुझे मेरी जिंदगी में इतने प्यार करने वाले से मिलवाया न होता..

कैसे करूं थैंक यू में उस ऊपर वाले का..

मेरी तो जिंदगी बेरंग हो जाती, अगर मैंने तुम्हे पाया न होता

8. मीठा तो होना चाहिए

मीठे से ज्यादा मीठा प्यार होना चाहिए

दुनिया में कुछ ना हो इतना मीठा

जितना मीठा अपना साथ होना चाहिए!

Happy Chocolate Day My love!

9. चॉकलेट फीकी लगती है

तेरी एक मुस्कान के आगे

पूरी दुनिया छोटी लगती है

एक तेरे आगोश के आगे!

Happy Chocolate Day !

10. गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है

सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है

मुबारक हो आपको चॉकलेट डे

हमने एडवांस में यह पैगाम भेजा है!

हैप्पी चॉकलेट डे!

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अवनि बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited