Best Bread In The World List: नान-भटूरे की दीवानी हुई पूरी दुनिया, उंगलियां चाटकर खा रहें विदेशी भी.. देखें वर्ल्ड्स बेस्ट ब्रेड्स की पूरी लिस्ट
Best Bread In The World List: फेमस फूड और ट्रेवल गाइड द्वारा दुनिया की टॉप 100 ब्रेड्स की लिस्ट जारी की गई है। जिसमें 11 भारतीय रोटी, ब्रेड्स का भी नाम शामिल है। इस लिस्ट में कुलचा, नान समेत बहुत सारी स्वादिष्ट रोटी ब्रेड्स शामिल हैं, यहां देखें दुनिया की बेस्ट ब्रेड्स कौन सी हैं।

World's Best Bread List
Best Bread In The World List: भारतीय खाना स्वाद में बेशक ही कमाल होता है, और बीते सालों में ट्रेडिशनल इंडियन टेस्ट को दुनिया भर के लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है। हाल ही में मशहूर फूड और ट्रेवल गाइड Taste Atlas ने दुनिया की टॉप 100 ब्रेड्स की लिस्ट जारी की है। जिसमें पहले, दूसरे से लेकर निन्यानवे नंबर तक पर देसी इंडियन ब्रेड्स का नाम शामिल है। जो बताता है कि, कैसे दुनिया भर के लोग अब देसी खाने के शौकीन हैं, और बाहर रेस्टोरेंट्स में खाने के साथ साथ खुद बनाना भी काफी पसंद कर रहे हैं। देखें इस लिस्ट में कौन कौन सी ब्रेड्स का नाम शामिल है और दुनिया की बेस्ट रोटी ब्रेड्स कौन सी हैं।
इन भारतीय ब्रेड्स की फैन हुई पूरी दुनिया, Best Indian Breads in World
बटर गार्लिक नान
बटर गार्लिक नान का नाम दुनिया की बेस्ट ब्रेड्स की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आता है। इस मुलायम नान पर खास मक्खन और लहसुन का मिश्रण लगाया जाता है और इसे तंदूर में पकाया जाता है। इसकी खुशबू और मक्खनी स्वाद इस नान को हर सब्जी, दाल, करी के साथ खाने के लिए बेस्ट बनाता है।
अमृतसरी कुलचा
स्वादिष्ट अमृतसरी कुलचा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है। अमृतसरी कुलचा, जो अपने अनोखे स्वाद और मसालेदार आलू भरने के लिए मशहूर है, अमृतसर की गलियों की पहचान बन चुका है। ये नाश्ते की एक पसंदीदा डिश है, जिसे तंदूर में पकाकर मक्खन लगाया जाता है और छोले के साथ परोसा जाता है।
परोटा
इस लिस्ट में छठे नंबर पर परोटा आता है। जिसे लच्छा पराठा या मलाबार परोठा भी कहा जाता है, दक्षिण भारत की एक चपटी रोटी है, जो घी या तेल और मैदा या सफेद आटे से बनाई जाती है।
नान
आठवे नंबर पर नान का नाम आता है। नान, एक मुलायम और स्वादिष्ट भारतीय फ्लैटब्रेड है, जिसे तंदूर में पकाया जाता है। नान को आप मैदे, दही और खमीर से बना सकते हैं और इसे मक्खन लगाकर परोस सकते है।
पराठा
टेस्टी पराठे का नंबर इस लिस्ट में अठारहवे पायदान पर आता है। आटे से बनी ये फ्लैटब्रेड में खास स्टफिंग की जाती है। पराठा भारतीय क्यूजिन का फेमस हिस्सा है, आप आलू, गोभी तो पनीर समेत बहुत सारी स्टफिंग का पराठा बना सकते हैं।
भटूरा
26वें नंबर पर टेस्टी भटूरे का नाम आता है, छोले भटूरे पंजाब की मशहूर डिश है। जिसे हर कोई ही उंगलियां चाट चाट कर खाना पसंद करता है। आप भटूरे को सब्जी या दाल के साथ भी खा सकते हैं।
इसी खास लिस्ट में 28वें नंबर पर आलू नान, 35वें नंबर पर रोटी, 71वें नंबर पर आलू पराठा, 75वें नंबर पर लच्छा पराठा, 78वें नंबर पर चीज या पनीर नान, 84वें नंबर पर रुमाली रोटी तो 99वें नंबर पर पूरी का नाम शामिल किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

Aam Panna Recipe: गर्मी और लू से मिलेगी राहत, घर पर झटपट तैयार करें आम पना

अब पसीने की बदबू नहीं बनेगी शर्मिंदगी का कारण, बस नहाने के पानी में मिला लें ये चीजें

Hibiscus for Hair Colour: गुड़हल के फूल से बाल काले कैसे करें, जितना आसान तरीका और उतने अधिक फायदे

लौट आएगी चेहरे की खोई चमक, गर्मियों में फेस को ग्लोइंग बनाने के लिए इस तरह करें चावल के पानी का इस्तेमाल

Success Quotes in Hindi: सपनों को मिलेगी नई उड़ान, बस आज से गांठ बांध लें ये बातें, यहां पढ़ें मोटिवेशनल कोट्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited