चेहरे पर निखार के लिए बड़े काम का है फेस सीरम, बेहतर रिजल्ट के लिए जानें कैसे करें इस्तेमाल
Face Serum Benefits: चेहरे पर निखार लाने के लिए महिलाएं तरह-तरह के नुस्खे ट्राई करती हैं, लेकिन सही रिजल्ट नहीं मिल पाता है। ऐसे में हेल्दी त्वचा के लिए आप फेस सीरम का इस्तेमाल कर सकती हैं। यहां जानें बेहतर रिजल्ट के लिए फेस सीरम का इस्तेमाल कैसे करें।
Know How To Use Face Serum
- चेहरे पर निखार लाता है फेस सीरम।
- इस्तेमाल करने से पहले धोएं चेहरा।
- फेस सीरम के बाद जरूर लगाएं मॉइश्चराजर।
Face Serum Benefits: वैसे तो खूबसूरत और ग्लोइंग स्कीन के लिए कई प्रोडक्ट हैं। लेकिन फेस सीरम काफी असरदार होता है। यह ना सिर्फ चेहरे पर निखार लाता है बल्कि बढ़ती उम्र के प्रभाव को भी कम करने में मदद करता है। यही वजह है कि ज्यादातर उन महिलाओं को फेस सीरम लगाने के सुझाव मिलते हैं, जिनकी उम्र 30 साल से ज्यादा की हो गई हैं या फिर वो जो फील्ड जॉब में हैं। ऐसे लोगों के चेहरे पर प्रदुषण हावी हो जाता है और इससे छुटकारा पाने के लिए फेस सीरम एक बेहतर विकल्प हो सकता है। अब सवाल है कि फेस सीरम को कैसे इस्तेमाल करना चाहिए और इसके क्या बड़े फायदे हैं? आइए इन सवालों के भी जवाब जान लेते हैं।
फेस सीरम के इस्तेमाल से पहले करें चेहरे को साफ
फेस सीरम का इस्तेमाल करने से पहले यह तय कीजिए कि आपकी स्कीन अच्छी तरह साफ है। स्कीन साफ होने से फेस सीरम आपकी त्वचा में आसानी से समा पाता है। जितना गहरा एब्जॉर्बशन होगा, उतना अच्छा परिणाम मिलता है। यह उन लोगों की स्कीन पर ज्यादा जल्दी असर दिखाता है जो फेसवॉश करने के बाद पहले स्टीम लेते हैं। स्टीम की वजह से स्किन पोर्स पर चिपचिपाहट खत्म हो जाता है। अगर आप स्टीमर का उपयोग नहीं करना चाहते तो थोड़े से गर्म पानी में तौलिया भिगोकर निचोड़ लें और फिर इससे स्कीन को क्लीन कर लें।
Also Read: वक्त के साथ फीकी पड़ गई है रिश्ते की चमक, इन टिप्स से रिलेशन में दोबारा लाएं प्यार
ऐसे करें फेस सीरम का इस्तेमाल
जब आपका चेहरा क्लीन हो जाए तो फेस सीरम को अच्छे से हिलाएं और इसके बाद एक से दो ड्रॉप्स लगाएं। यह पूरी तरह आपकी स्कीन पर निर्भर करता है। अगर जरूरत महसूस हो तो एकाध ड्रॉप बढ़ाया जा सकता है। इसके बाद हल्के हाथों से चेहरे पर फैला दें। जानकारी के लिए बता दें कि फेस सीरम लगाने के बाद चेहरे की मसाज नहीं करनी चाहिए। हो सकता है कि हल्की जलन या खुजली जैसा हो लेकिन यह कुछ देर में ही कम हो जाएगा। सीरम पूरी तरह सूख जाए और त्वचा इसे सोख ले तब आप मॉइश्चराजर लगाकर जो भी चाहे स्किन केयर प्रोडक्ट चेहरे पर लगा सकते हैं।
सीरम लगाने के फायदे
फेस सीरम लगाने से स्कीन का ग्लो बढ़ता है तो वहीं झाइयां, दाग-धब्बे नहीं बनते। इसके अलावा पुराने निशान और स्पॉट भी गायब होते हैं। समस्या दूर रहती है। स्कीन से डार्क सर्कल दूर रहते हैं और चेहरे में शाइन आता है। इसका इस्तेमाल उन्हीं लोगों को करना चाहिए जिनकी स्किन डल है। जिनके फेस पर ग्लो कम है या पिंपल की समस्या है तो वह फेस सीरम का इस्तेमाल करें। आपको बता दें कि हर स्कीन के लिए अलग-अलग तरह के फेस सीरम होते हैं। ऐसे में इसकी खरीदारी करते वक्त काफी सतर्क रहना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Rangoli Design Simple 2024: खूब ट्रेंड में है रंगोली की ये सिंपल डिजाइन्स, New Year से लेकर तीज त्योहार पर जरूर बनाएं
सादे चेहरे को भी फिल्मी स्टार बना देती है एक लाख रुपये की ये सर्जरी, लटकती त्वचा में आ जाता है जवानी वाला कसाव
Year Ender 2024: टिशू सिल्क से बनारसी तक, इस साल डिमांड में रहे लहंगे के ये 7 फैब्रिक, जानें Bridal Lehenga के लिए कौन सा फैब्रिक है सबसे अच्छा
सर्दी का स्वाद: बिना चीनी ऐसे बनाएं गाजर का हलवा, खोया और मिल्क पाउडर की भी नहीं पड़ेगी जरूरत तो डायबिटीज के मरीज भी चख पाएंगे स्वाद
Winter Morning Skincare Routine: कड़कड़ाती ठंड में भी त्वचा दिखेगी खिली खिली.. बस सर्दियों की सुबह में फॉलो करें ये स्किनकेयर रुटीन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited