NASA Black Hole Sound: सुदूर अंतरिक्ष के 'ब्रह्मांडीय दैत्य' की डरावनी आवाज, सुनकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे; देखें NASA का वीडियो
Black Hole Sound NASA Video: ब्लैक होल हमारे ब्रह्मांड की सबसे रहस्यमयी वस्तुओं में से एक है, जिसके बारे में हर कोई जानना चाहता है। हर बड़ी आकाशगंगा के केंद्र में एक सुपरमैसिव ब्लैक होल है और वह सूर्य को भी निगलने की क्षमता रखता है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने इस ब्रह्मांडीय दैत्य के एक रहस्य से पर्दा उठाया।
सुपरमैसिव ब्लैक की डरावनी आवाज
मुख्य बातें
- 250 मिलियन प्रकाश दूर की है आवाज।
- पर्सियस समूह के केंद्र में स्थित है सुपरमैसिव ब्लैक होल।
- वैज्ञानिकों ने सुनने योग्य बनाई आवाज।
NASA Black Hole Sound Video: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने ब्रह्मांड की सबसे रहस्यमयी वस्तुओं में से एक सुपरमैसिव ब्लैक होल से निकलने वाली डरावनी ध्वनि को कैप्चर किया है। वैज्ञानिकों को हमेशा से सुपरमैसिव ब्लैक होल के बारे में जानने की दिलचस्पी रही है और तभी तो ब्लैक होल से जुड़े कई अध्ययन चल रहे हैं। इस बीच, नासा ने 250 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर स्थित एक सुपरमैसिव ब्लैक होल से निकलने वाली डरावनी आवाज कैप्चर की।
सुपरमैसिव ब्लैक होल
ब्रह्मांड की लगभग हर बड़ी आकाशगंगा के केंद्र में एक सुपरमैसिव ब्लैक होल होता है और इनके सामने तो भौतिकी के नियम भी नहीं चलते, क्योंकि ब्लैक होल के अपने अलग नियम हैं जिन्हें समझने की लगातार कोशिशें हो रही हैं। डरावनी ध्वनि वाला सुपरमैसिव ब्लैक होल, जिन्हें आसान भाषा में विशालकाय ब्लैक होल भी कहा जाता है, आकाशगंगाओं के पर्सियस समूह के केंद्र में मौजूद है।
यह भी पढ़ें: तारों से वंचित हो रही रहस्यमयी आकाशगंगा; 'ब्रह्मांडीय दैत्य' के चलते नहीं हो रहा जन्म; वैज्ञानिक हैरान
आप भी सुनें ब्लैक होल की 'डरावनी' आवाज (Black Hole Sound)
नासा ने साल 2022 में सुपरमैसिव ब्लैक होल की डरावनी आवाज वाला VIDEO जारी किया था। जिसको सुनने पर न सिर्फ ब्लैक होल की आवाज डरावनी लग रही, बल्कि गुस्से वाली भी प्रतीत हो रही है। साइंस अलर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, यह पहला मौका था जब ब्लैक होल की ध्वनि तरंगों को सुनने योग्य बनाया गया। हम भले ही अंतरिक्ष में ध्वनि नहीं सुन सकते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वहां पर कोई ध्वनि नहीं है।
कब हुई थी खोज?
साल 2003 में वैज्ञानिकों ने हैरान कर देने वाली खोज की। दरअसल, वैज्ञानिकों ने पर्सियस आकाशगंगा समूह के केंद्र में स्थित सुपरमैसिव ब्लैक होल के चारों और प्रचुर मात्रा में गैस के माध्यम से प्रसारित हो रही ध्वनि तरंगों को खोजा, जो अब अपनी डरावनी आवाज के लिए मशहूर है।
यह भी पढ़ें: 4 लाख मील की गति से घूम रहा पेंसिल नेबुला; NASA हबल ने दिखाया ब्रह्मांड का अलौकिक नजारा
वैज्ञानिकों ने ब्लैक होल से निकलने वाली ध्वनि को सुनने लायक बनाया ताकि यह समझा जा सकें कि सुपरमैसिव ब्लैक होल अंतरिक्ष में कैसे चीखते हैं। ब्लैक होल का सबसे निचला स्वर बी-फ्लैट है, जिसकी 2003 में पहचान की गई थी और जिसकी पिच को बढ़ाकर सुनने लायक बनाया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नॉलेज (knowledge News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अनुराग गुप्ता author
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें
End of Article
संबंधित खबरें
एआई क्या है और कैसे करता है काम? जानें AI प्रणाली के बारे में सबकुछ
मिल्की-वे के इस क्लस्टर में छिपे हैं अतीत के रहस्य, एक के बाद एक फटेंगे 1500 से अधिक सुपरनोवा!
भारत का तो पता होगा, पर अमेरिका में कब हुआ था पहली बोलती फिल्म का प्रीमियर? जानें इतिहास
सुदूर अंतरिक्ष में दिखी अजीब आकार वाली आकाशगंगा; केंद्र से बिखर रही भूरे रंग की धब्बेदार धूल, वैज्ञानिक हैरान
जब मोबाइल फोन क्रांति के सूत्रधार स्टीव जॉब्स ने दुनिया को कहा था अलविदा; जानें आज की तारीख का इतिहास
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited