गजब हो गया! सुदूर अंतरिक्ष में मंडरा रहा धूल और गैस का अनोखा नेबुला, जिसमें तैर रहे 15 लाख साल पुराने तारे
Flame Nebula: नेबुला गैस और धूल से बने अलौकिक दुनिया की सुंदर संरचना है जिसे देखकर अंतरिक्ष प्रेमी मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने विभिन्न प्रकार के नेबुलाओं की दुनिया से अभी तक हम सभी लोगों का परिचय कराया है और हाल ही में फ्लेम नेबुला की एक रोचक तस्वीर जारी की है जिसमें बेहद पुराने तारे दमक रहे हैं।
फ्लेम नेबुला (फोटो साभार: NASA)
मुख्य बातें
- पुराने तारों का घर है फ्लेम नेबुला।
- 1400 प्रकाश वर्ष दूर स्थित है फ्लेम नेबुला।
- ओरियन तारामंडल में स्थित है तारा-निर्माण क्षेत्र।
Flame Nebula: ब्रह्मांड का अपना अलग साम्राज्य है, जहां पर गैस और धूल से बने हुए नेबुला ब्रह्मांडीय दुनिया के चमदार सितारों को जन्म देते हैं, अलौकिक दुनिया को रोशन तो करते ही हैं। साथ ही मंत्रमुग्ध कर देने वाला नजारा भी पेश करते हैं। जी, हां। आज बात ब्रह्मांडीय दुनिया की अनोखी आकृत्तियां बनाने वाले नेबुला (Nebula) की करेंगे।
पृथ्वी से कितना दूर है फ्लेम नेबुला?
हाल ही में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने फ्लेम नेबुला की एक मंत्रमुग्ध करने वाले छवि साझा की है। फ्लेम नेबुला को एनजीसी 2024 (NGC 2024) नाम भी दिया गया है और यह ओरियन तारामंडल में एक बड़ा तारा-निर्माण क्षेत्र है, जो पृथ्वी से लगभग 1,400 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है।
यह भी पढ़ें: हबल टेलीस्कोप ने मिल्की-वे के पार देखी नीले-गुलाबी धब्बों वाली गैलेक्सी; जानें कितनी दूर है स्थित और कैसे देखें
कितने पुराने हैं तारे?
आमतौर पर तारे गैस और धूल के विशाल बादलों में समूहों में पैदा होते हैं। ऐसे में खगोलविदों ने नासा चंद्रएक्स-रे टेलीस्कोप से एक्स-रे डेटा का इस्तेमाल कर तारा समूह का अध्ययन किया, जो नेबुला के केंद्र में बैंगनी रंग में दिखाई दे रहा है। बकौल नासा, खगोलविदों को अध्ययन से पता चला है कि तारा समूह के केंद्र में लगभग दो लाख वर्ष पुराने तारे हैं, जबकि बाहरी इलाकों में लगभग 15 लाख वर्ष पुराने तारे स्थित हैं।
क्या है नेबुला ?
अंतरिक्ष में गैस और धूल के विशाल बादल नेबुला होते हैं। कुछ नेबुला सुपरनोवा के विस्फोट से निकली धूल और गैस से बनते हैं, जबकि अन्य नेबुला ऐसे क्षेत्र होते हैं, जहां पर नए तारों का जन्म होता है। हालांकि, तारों का जन्म लेना और उनकी मृत्यु हो जाना यह एक सतत प्रक्रिया है।
यह भी पढ़ें: 'कुछ तो अजीब है...' James Webb ने देखी ऐसी अनोखी गैलेक्सी, जो अपने तारों से भी ज्यादा रोशन है
बता दें कि ब्रिटिश खगोलविद विलियम हेर्शल ने 16वीं शताब्दी में नेबुला शब्द की खोज की थी और तब से लेकर अबतक विभिन्न प्रकार के नेबुला देखे गए हैं। पृथ्वी का सबसे नजदीकी ज्ञात नेबुला लगभग 700 प्रकाश वर्ष दूर स्थित है, जिसे हम हेलिक्स नेबुला के नाम से जानते हैं और वह एक मरते हुए तारे का अवशेष है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नॉलेज (Knowledge News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अनुराग गुप्ता author
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें
End of Article
संबंधित खबरें
ब्रह्मांडीय विकास के सिद्धांतों को चुनौती दे रही मिल्की-वे जैसी गैलेक्सी, सिर खुजाते रह गए वैज्ञानिक
NCPA क्या है? जहां पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया रतन टाटा का पार्थिव शरीर
जब कोलकाता को हावड़ा से जोड़ने वाले 'विद्यासागर सेतु' में खूब दौड़ी गाड़ियां, बना था देश का सबसे बड़ा सेतु; जानें इतिहास
'शैतान' के बाद अब एक और धूमकेतु आ रहा सभी को चौंकाने, क्या नग्न आंखों से दिखेगा 'सनग्रेजर'?
पाकिस्तान में इल्म का नूर बनीं मलाला पर तालिबान ने ढहाया था कहर; पर हौसला नहीं हुआ कम, जानें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited