दिल्ली के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी को, कौन बनेगा सीएम? बैठक के बाद नाम पर लगेगी मुहर
सूत्रों ने बताया कि सोमवार को पर्यवेक्षकों के नाम की घोषणा की जाएगी और फिर मंगलवार को विधायक दल के नेता का चयन किया जाएगा। शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली के रामलीला मैदान में बुधवार को हो सकता है।

दिल्ली बीजेपी में सीएम पद पर मंथन
Who will be new Delhi CM: दिल्ली के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी 2025 शाम 4:30 में होगा। शपथ ग्रहण समारोह रामलीला मैदान में हो सकता है। हालांकि, दिल्ली का नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए भारतीय जनता पार्टी में माथापच्ची जारी है। बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक अब मंगलवार को होगी। पार्टी सूत्रों ने रविवार यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक पहले यह बैठक सोमवार को प्रस्तावित थी लेकिन फिलहाल इसे स्थगित कर मंगलवार को तय किया गया है। सूत्रों ने बताया कि सोमवार को पर्यवेक्षकों के नाम की घोषणा की जाएगी और फिर मंगलवार को विधायक दल के नेता का चयन किया जाएगा। शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली के रामलीला मैदान में बुधवार को हो सकता है।
दिल्ली के नए सीएम पर सस्पेंस
जो भी विधायक दल सदन का नेता चुना जाएगा, वही दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री होगा। हालांकि यह जिम्मेदारी किसे मिलेगी, इसे लेकर अभी तक कुछ भी स्पष्टता नहीं है। भाजपा पांच फरवरी को हुए विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करके 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में आई है। भाजपा ने शानदार जीत के साथ दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के 10 साल के शासन को खत्म कर दिया। भाजपा ने दिल्ली की 70 विधानसभा सीट में से 48 पर जीत हासिल की।
ये नाम दौड़ में शामिल
मुख्यमंत्री पद के लिए कई नवनिर्वाचित विधायकों के नाम चर्चा में हैं। शीर्ष पद के लिए सबसे आगे माने जाने वालों में प्रवेश वर्मा, भाजपा की दिल्ली इकाई के पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता और सतीश उपाध्याय शामिल हैं। प्रवेश वर्मा ने विधानसभा चुनाव में केजरीवाल को हराया था। वह जाट बिरादरी से आते हैं। ऐसे में उन्हें मुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदारों में माना जा रहा है।
पवन शर्मा, आशीष सूद, रेखा गुप्ता और शिखा राय सहित अन्य को भी मुख्यमंत्री पद के दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। पार्टी में कई नेताओं का मानना है कि राजस्थान, हरियाणा, मध्यप्रदेश, ओडिशा और छत्तीसगढ़ की तरह भाजपा नेतृत्व नवनिर्वाचित विधायकों में से किसी एक पर दांव लगा सकता है।
रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण की संभावना
भाजपा की जीत के बाद नए मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह के लिए स्थल को लेकर चर्चा जारी है। विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा आठ फरवरी को की गई थी। सूत्रों ने बताया कि रामलीला मैदान उन संभावित स्थलों में से एक है, जिन पर विचार किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की एक टीम ने वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए स्थल का दौरा किया है।
सूत्रों ने बताया कि विचाराधीन अन्य स्थानों में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम और यमुना नदी के किनारे का स्थान शामिल हैं। दिल्ली में पांच फरवरी को हुए चुनाव में भाजपा ने 70 विधानसभा सीट में से 48 जबकि आम आदमी पार्टी ने 22 सीट पर जीत हासिल की थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

'आप हजारों मील दूर लेकिन हमारे दिलों में हैं', धरती पर वापसी कर रहीं सुनीता विलियम के लिए PM मोदी ने लिखा भावपूर्ण संदेश

हाई कोर्ट के मौजूदा जज संबंधी लोकपाल के आदेश पर स्वत: संज्ञान सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

लैंड फॉर जॉब स्कैम : मामले में ED के सामने पहली बार तेजप्रताप यादव, जमीन, फ्लैट से लेकर बंगले के बारे में हुई पूछताछ

औरंगजेब का महिमामंडन और तारीफ करने वाले देशद्रोही, बोले डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे

'किसानों की सेवा ही भगवान की पूजा...'; शिवराज सिंह चौहान ने बताया दिया अपना पूरा प्लान, जानें क्या कुछ है खास
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited