नहीं रहे IPS अजय राज शर्मा,अपराधी श्रीप्रकाश शुक्ला को किया था ढेर, चंबल में एनकाउंटर,जानें वीरता के तमाम 'किस्से'
Who was IPS Ajay Raj Sharma: उत्तर प्रदेश के नोएडा से रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी अजय राज शर्मा के निधन की खबर सामने आई है वो बेहद जाबांज पुलिस ऑफिसर थे।

IPS अजय राज शर्मा का नोएडा में निधन (फाइल फोटो)
Who was IPS Ajay Raj Sharma: उत्तर प्रदेश कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी अजय राज शर्मा का नोएडा के कैलाश अस्पताल में निधन हो गया वह 80 वर्ष के थे। उनके बेटे यश शर्मा ने यह जानकारी दी। यश ने बताया कि 1966 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी रहे शर्मा कई बीमारियों से ग्रस्त थे। उन्हें 25 जनवरी को गंभीर हालत में नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि उपचार के दौरान देर रात उनकी मृत्यु हो गई।
उन्होंने बताया कि उन्हें सांस लेने में परेशानी थी और वह मधुमेह तथा रक्तचाप से भी पीड़ित थे, उन्होंने बताया कि शर्मा का अंतिम संस्कार बुधवार को दिल्ली के लोधी रोड स्थित श्मशान घाट पर किया जाएगा।
शर्मा उत्तर प्रदेश में विशेष कार्यबल (STF) के गठन और कुख्यात बदमाश श्रीप्रकाश शुक्ला के खात्मे को लेकर चर्चा में रहे थे। वह दिल्ली के पुलिस कमिश्नर के साथ-साथ सीमा सुरक्षा बल (BSF) के डीजी पद पर भी तैनात रहे थे। शर्मा सेवानिवृत्ति के बाद नोएडा में सेक्टर 44 के बी-ब्लॉक स्थित एक मकान में रह रहे थे। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के रहने वाले थे।
1965 में उन्होंने एमए किया
मूल रूप से पूर्वांचल के मिर्जापुर के रहने वाले अजय राज शर्मा की शुरुआती पढ़ाई देहरादून के सेंट जोसेफ एकेडमी में हुई इसके बाद साल 1956 में इलाहाबाद के क्रिश्चियन पब्लिक स्कूल में बारहवीं तक की पढ़ाई पूरी की इसके बाद इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने के बाद 1965 में उन्होंने एमए किया।
पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में चयन
अजय राज शर्मा का पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में चयन हो गया और उन्हें IPS के रूप में चुन लिया गया। वर्ष 1966 में वह यूपी कैडर के आईपीएस बन गए ।
दिल्ली पुलिस के कमिश्नर भी रहे
अजय राज शर्मा भारतीय पुलिस सेवा के एक प्रतिष्ठित अधिकारी थे, वह दिल्ली पुलिस के कमिश्नर और BSF के DG पद पर भी तैनात रहे थे।
चंबल में किया कई डाकुओं को ढेर
अजय राज शर्मा को यूपी में अपराध नियंत्रण और एनकाउंटर की रणनीतियों के लिए पहचाना जाता था, जब चंबल के डाकुओं का आतंक बढ़ रहा था, तो अजय राज शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में डाकुओं का एनकाउंटर हुआ जिसके तमाम किस्से हैं।
ये भी पढ़ें- बिहार के गोपालगंज में सुबह-सुबह एनकाउंटर, कुख्यात अपराधी मनीष यादव ढेर
कुख्यात अपराधी श्रीप्रकाश शुक्ला का किया एनकाउंटर
बता दें कि उत्तर प्रदेश के बेहद घाघ अपराधी श्रीप्रकाश शुक्ला ने जब उस वक्त के मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हत्या की सुपारी ली, तो सरकार ने स्पेशल टास्क फोर्स (STF) बनाने का निर्णय लिया बता दें कि STF की बागडोर इन्हीं आईपीएस अजय राज शर्मा को सौंपी गई थी और फिर उन्हीं के नेतृत्व में STF ने श्रीप्रकाश शुक्ला को ढेर किया था इस एनकाउंटर की बेहद चर्चा हुई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

बेंगलुरु में होली पार्टी के दौरान हुई हिंसा में गई बिहार के 3 लोगों की जान, महिला पर की गई टिप्पणी को लेकर हुआ था विवाद

Karnataka: '4% कोटा केवल मुसलमानों के लिए नहीं...' डीके शिवकुमार बोले- इसमें पिछड़े वर्ग के लोग भी शामिल

16 मार्च 2025 हिंदी न्यूज़: मारा गया लश्कर का मोस्ट वांटेड आतंकी अबु कताल, हाफिज का था करीबी; दिल्ली को हराकर मुंबई ने जीता WPL 2025 का खिताब, ट्रंप ने यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों पर हमले का दिया आदेश

मायावती ने कर दी जाति जनगणना की वकालत, खुद को बताया 'लौह महिला'

खेल मंत्री मनसुख मांडविया रविवार को तीन दिवसीय फिट इंडिया कार्निवल का करेंगे उद्घाटन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited