Weather Update: उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, 3 जिलों खतरा सबसे ज्यादा, 25 अगस्त तक रहें सावधान
Uttarakhand Weather Update : उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा कि 25 अगस्त तक भारी बारिश होगी। तीन जिले देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर में भारी बारिश की संभावना है।
उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट
Uttarakhand Weather Update : मौसम विभाग ने एक बार फिर से उत्तराखंड में आफत की भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए रविवार से प्रदेशभर में भारी बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि रविवार को प्रदेश के तीन जिलों देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर में भारी बारिश की संभावना है। इसके बाद 21,22,23,24 और 25 अगस्त को प्रदेशभर के अधिकांश जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट है। जबकि 26 अगस्त से भारी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है।
उधर उत्तराखंड में चमोली और नंदप्रयाग के बीच पुरसाड़ी गांव के समीप ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग का करीब 50 मीटर हिस्सा एक बार फिर भूधंसाव की चपेट में आ गया है। पुलिस ने बताया कि इससे राष्ट्रीय राजमार्ग की घाटी की तरफ वाली साइड अलकनंदा नदी की ओर धंसने लगी है, जिसके कारण यातायात को पहाड़ की ओर से धीरे-धीरे निकाला जा रहा है। राजमार्ग की खतरनाक स्थिति को देखते हुए चमोली पुलिस वाहनों की सुरक्षा के लिए मौके पर मुस्तैद है।
चमोली के यातायात निरीक्षक प्रवीण आलोक और उनकी टीम ने धंसाव वाले स्थान पर वाहनों की सुरक्षा के लिए रिफ्लेक्टर टेप भी लगाए हैं, जबकि वाहन चालकों से इस स्थान पर सावधानी पूर्वक चलने का अनुरोध भी किया जा रहा है। वर्ष 2013 में आयी केदारनाथ आपदा के समय पुरसाड़ी के पास भूधंसाव बहुत बढ़ गया था, जिसे रोकने के लिए बड़ी कंपनियों और विशेषज्ञों की मदद से सड़क स्थिरीकरण के लिए अलग से परियोजना संचालित की गयी थी।
करोड़ों रुपए की लागत से यहां अलग-अलग प्रकार के इंजिनियरिंग कार्य किए गए, जिसके बाद यहां भूधंसाव रुक गया था। लगभग छह-सात साल बाद फिर इसी स्थान पर भूधंसाव शुरू होने से राजमार्ग खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। हालांकि, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अभियंताओं की ओर से प्रभावित इलाके में मिट्टी भर कर उसकी मरम्मत करने का प्रयास किया जा रहा है। इस बार अतिवृष्टि के कारण राजमार्ग पर नए भूस्खलन क्षेत्र विकसित होने के साथ ही पुराने क्षेत्र भी सक्रिय हो गए हैं जिसके कारण यातायात बार-बार बाधित हो रहा है ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
जस्टिस शेखर के खिलाफ चलेगा महाभियोग? लोकसभा में नोटिस पर 100 सांसदों ने किए हस्ताक्षर
बिहार: विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, सरकार बनते ही महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपये
मुंबई हनुमान मंदिर विवाद पर CM देवेंद्र फडणवीस ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा
'प्रधानमंत्री ने बोर कर दिया, मुझे मैथ के डबल पीरियड की याद आ गई...' संसद में पीएम मोदी के भाषण पर बोलीं प्रियंका गांधी
एक भारत, श्रेष्ठ भारत से लेकर परिवारवाद और संविधान सम्मान तक… PM मोदी ने संसद में रखे 11 संकल्प
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited