यूपी के विधायक को अपने ही पूर्व गनर और होमगार्ड जवान से जान का खतरा, मामला दर्ज, दोनों निलंबित
विधायक ने एक वीडियो का हवाला देते हुए कहा था कि पूर्व में उनके गनर रहे और वर्तमान में हरदी थाने में विशेष ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल आनंद राय ने गत 25 अगस्त को थाने में उनके और उनके परिजनों के बारे में अपशब्द कहते हुए थाने में ही गोली मारने की बात कही थी।
सुरेश्वर सिंह
MLA Sureshwar Singh: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की महसी सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेश्वर सिंह ने अपने पूर्व गनर और उनके गृह क्षेत्र स्थित हरदी थाने में तैनात एक होमगार्ड से अपनी जान को खतरा बताया है। उच्चाधिकारियों से यह शिकायत किए जाने पर संबंधित कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों को निलंबित कर दिया गया है। महसी के पुलिस क्षेत्राधिकारी रूपेन्द्र गौड़ ने मंगलवार को बताया कि विधायक सुरेश्वर सिंह ने गत एक सितंबर को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को लिखे पत्र में शिकायत की थी।
गनर रहे हेड कांस्टेबल ने दी जान से मारने की धमकी
उन्होंने बताया कि शिकायत में विधायक ने एक वीडियो का हवाला देते हुए कहा था कि पूर्व में उनके गनर रहे और वर्तमान में हरदी थाने में विशेष ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल आनंद राय ने गत 25 अगस्त को थाने में उनके और उनके परिजनों के बारे में अपशब्द कहते हुए थाने में ही गोली मारने की बात कही थी। विधायक ने शिकायत में यह भी कहा कि उस दौरान ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड अबुल खान ने अपशब्द कह रहे हेड कांस्टेबल को रोकने के बजाय उसकी हां में हां मिलाई और इसी दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया।भेड़िया प्रभावित इलाके में गश्त पर हैं विधायक
पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि विधायक की शिकायत पर आरोपी हेड कांस्टेबल और होमगार्ड के खिलाफ गत एक सितंबर को मामला दर्ज कर दोनों को निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में भाजपा विधायक से बात करने की कोशिश की गई लेकिन भेड़िया प्रभावित क्षेत्र में उनके भी गश्त अभियान में शामिल होने के कारण उनसे बात नहीं हो सकी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
End of Article
संबंधित खबरें
कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने की साजिश से जुड़े टेरर लिंक के तार, जांच एजेंसियों को ISIS के खुरासन मॉड्यूल पर शक
Chhattisgarh: महिलाओं की आर्थिक समृद्धि की नई इबारत लिख रहा है छत्तीसगढ़ वन विभाग, आजीविका में हो रहा सुधार
'हमारी लोकतांत्रिक संस्थाओं को BJP-RSS ने भारी नुकसान पहुंचाया है', वाशिंगटन डीसी में राहुल का गंभीर आरोप
पंजाब में AAP नेता की गोली मारकर हत्या, लड़ने वाले थे चुनाव
PM मोदी के खिलाफ टिप्पणी मामले में शशि थरूर की याचिका पर आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, जानें क्या है पूरा मामला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited