भारत दौरे पर ऋषि सुनक ने पूरी की अपनी ये ख्वाहिश, सुबह-सुबह पहुंचे अक्षरधाम मंदिर
Rishi Sunak in Akshardham Mandir: ऋषि सुनक ने हिंदुत्व पर जो कहा वो किया। भारत आने के बाद सुनक ने पहले दिन अपनी जिस ख्वाहिश का जिक्र किया था, अब वो पूरी हो गई है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सुबह-सुबह दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर पहुंचे। उनकी सुरक्षा को देखते हुए यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक सुबह-सुबह दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर पहुंचे।
Rishi Sunak Mandir News: यूनाइटेड किंगडम (यूके) के प्रधानमंत्री रविवार सुबह नई दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे। सुनक अपनी पत्नी अक्षता के साथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के मंदिर पहुंचने से पहले आसपास व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई। ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने भारत आते ही सबसे पहले अपने मंदिर जाने की ख्वाहिश बयां की थी।
ऋषि सुनक ने शनिवार को कही थी ये बात
शनिवार को एएनआई से बात करते हुए यूके पीएम ने कहा था कि वह आज दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर जाएंगे। ऋषि सुनक ने यह भी उम्मीद जताई कि जी20 शिखर सम्मेलन के लिए अपने प्रवास के दौरान उन्हें यहां भारत में एक मंदिर के दर्शन करने का समय मिलेगा। उन्होंने कहा था कि उनके मन में पीएम मोदी के लिए "अत्यधिक सम्मान" है और वह जी20 को भारी सफलता दिलाने में उनका समर्थन करने के इच्छुक हैं।
सुनका का अक्षरधाम मंदिर में हुआ स्वागत
मंदिर के एक अधिकारी ने एएनआई को बताया कि अक्षरधाम मंदिर रविवार को यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता नारायण मूर्ति के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है। अक्षरधाम के अधिकारी जॉयतंद्र दवे ने कहा था कि "हम ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक की यात्रा के लिए तैयार हैं। हम मयूर द्वार नामक मुख्य द्वार पर उनका और उनकी पत्नी का स्वागत करेंगे और उन्हें मुख्य अक्षरधाम मंदिर तक ले जाएंगे। अगर वे आरती करना चाहते हैं तो हम इसकी व्यवस्था करेंगे। हमारे मंदिर में राधा-कृष्ण, सीता राम, लक्ष्मी नारायण, पार्वती परमेश्वर और गणपति के देवता हैं। अगर वे पूजा करना चाहते हैं, तो हम इसकी व्यवस्था करेंगे।"
पीएम बनने के बाद पहली बार भारत पहुंचे सुनक
ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे थे। पिछले साल अक्टूबर में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद से पीएम के रूप में ऋषि सुनक की यह पहली भारत यात्रा है। विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारत और ब्रिटेन इतिहास और संस्कृति के मजबूत संबंधों से बंधे हैं। यूके के साथ भारत के बहुआयामी द्विपक्षीय संबंध 2004 में रणनीतिक साझेदारी में अपग्रेड होने के साथ मजबूत हुए।
अपने हिंदू होने पर क्या बोले थे ऋषि सुनक?
हिंदू धर्म से अपने जुड़ाव पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने शुक्रवार को कहा था कि "मैं एक गौरवान्वित हिंदू हूं और इसी तरह मेरा पालन-पोषण हुआ है, मैं ऐसा ही हूं। मुझे उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों तक मेरे यहां रहने के दौरान मैं किसी मंदिर के दर्शन कर सकूंगा। अभी रक्षा बंधन था जिसमें मेरी बहनों ने मुझे राखी बांधी, मेरे पास दूसरे दिन ठीक से जन्माष्टमी मनाने का समय नहीं था लेकिन उम्मीद है जैसा कि मैंने कहा कि हम अगर किसी मंदिर जाएं तो मैं इसकी भरपाई कर सकूंगा। मेरा मानना है कि आस्था एक ऐसी चीज है जो हर उस व्यक्ति की मदद करती है जो अपने जीवन में आस्था रखता है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म 'फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
वक्फ बिल में संशोधन क्यों मंजूर नहीं, JPC के सामने अरशद मदनी ने दी अपनी दलील
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited