तिरुपति लड्डू विवाद में SIT ने 4 आपूर्तिकर्ताओं को किया गिरफ्तार; CBI ने ई-टेंडरिंग में पाईं खामियां

Tirupati Laddu Controversy: SIT ने तिरुमाला श्रीवारी लड्डू में इस्तेमाल होने वाले घी में मिलावट के सिलसिले में 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। टीडीपी ने कहा कि जांच की निगरानी के लिए संयुक्त निदेशक वीरेश प्रभु को तिरुपति में तैनात किया गया है।

Tirupati Laddu Controversy

तिरुपति लड्डू विवाद में SIT ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार

Tirupati Laddu Controversy: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के नेतृत्व में विशेष जांच दल (SIT) ने तिरुमाला श्रीवारी लड्डू में इस्तेमाल होने वाले घी में मिलावट के सिलसिले में 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। एजेंसी ने तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) की ई-टेंडरिंग प्रक्रिया में गंभीर खामियां मिलने की सूचना दी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने मामले की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया था। रिमांड रिपोर्ट में आपूर्ति किए गए घी में मिलावट की पुष्टि हुई और जांच एजेंसी के अनुसार इस मामले में एआर डेयरी, वैष्णवी डेयरी और भोले बाबा डेयरी शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों में भोले बाबा डेयरी (रुड़की, उत्तराखंड) के पूर्व निदेशक बिपिन जैन और पोमिल जैन, वैष्णवी डेयरी (पूनमबक्कम) के सीईओ अपूर्व विनय कांत चावड़ा और एआर डेयरी (डुंडीगल) के एमडी राजू राजशेखरन शामिल हैं। तेलुगु देशम पार्टी के अनुसार, आरोपियों से तिरुपति में तीन दिनों तक पूछताछ की गई, लेकिन उनके खिलाफ़ पुख्ता सबूत होने के बावजूद वे कथित तौर पर सहयोग नहीं कर रहे। जांच में परेशान करने वाले आरोप सामने आए हैं कि घी में जानवरों के अवशेष पाए गए, जिससे भक्तों में आक्रोश फैल गया। टीटीडी के साथ अनुबंध करने वाली एआर डेयरी को कई अनियमितताओं का दोषी पाया गया है।

संयुक्त निदेशक वीरेश प्रभु को टीडीपी ने मंदिर में किया तैनात

टीडीपी ने कहा कि जांच की निगरानी के लिए संयुक्त निदेशक वीरेश प्रभु को तिरुपति में तैनात किया गया है। कल, भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता लंका दिनाकर ने कहा कि तिरुपति मंदिर के पवित्र लड्डू प्रसादम को तैयार करने में इस्तेमाल किए जाने वाले घी में कथित मिलावट के सिलसिले में हाल ही में गिरफ्तार किए गए सभी लोगों को अदालत में पेश किया जाएगा। तिरुपति लड्डू विवाद मामले में चार लोगों की गिरफ़्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए टीटीडी बोर्ड के सदस्य भानु प्रकाश रेड्डी ने कहा कि कल रात डेयरियों के 3-4 निदेशकों को हिरासत में लिया गया और अब उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया है। इसके पीछे कौन लोग हैं? ऐसा क्यों हुआ, सारी जानकारी सामने आने वाली है। हमें पूरा भरोसा है कि इसके पीछे जो लोग हैं, उन्हें सख़्त सज़ा मिलेगी। डेयरी और दूसरे मामलों में और भी लोग शामिल हैं। पूछताछ के दौरान सबूतों के साथ हम उन्हें साबित करेंगे और गिरफ़्तार करेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited