छत्तीसगढ़ के सुकमा में मुठभेड़ में 3 पुलिसकर्मी शहीद, सड़क की सुरक्षा में निकले थे जवान

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) समेत जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के तीन जवान शहीद हो गए।

Police Naxalite Encounter

नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी शहीद

तस्वीर साभार : भाषा

रायपुर : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) समेत जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के तीन जवान शहीद हो गए। बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि सुकमा जिले के जगरगुंडा और कुंदेड़ गांव के मध्य सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में डीआरजी के सहायक उपनिरीक्षक रामुराम नाग, आरक्षक कुंजराम जोगा और वंजाम भीमा शहीद हो गए।

सुंदरराज ने बताया कि शनिवार सुबह को जगरगुंडा थाना से डीआरजी के एक दल को सड़क निर्माण की सुरक्षा में गश्त पर रवाना किया गया था और यह दल जब सुबह नौ बजे जगरगुंडा और कुंदेड़ गांव के मध्य था तब नक्सलियों ने उसपर हमला कर दिया। उनके अनुसार इस हमले में एक सहायक उप निरीक्षक समेत तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए। पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि जगरगुंडा (सुकमा) और बासागुड़ा (बीजापुर) के बीच सड़क निर्माण का काम चल रहा है। उनके मुताबिक सड़क की सुरक्षा के लिए हाल ही में कुंदेड़ गांव (सुकमा) और बेदरे (बीजापुर) में सुरक्षाबलों के लिए शिविर का निर्माण किया गया है।

सुंदरराज ने बताया कि सुबह लगभग 150 की संख्या में डीआरजी के जवानों को जगरगुंडा से कुंदेड़ गांव की ओर गश्त पर रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि जब जवान गश्त पर थे तब नक्सलियों के बटालियन नंबर एक ने डीआरजी के दल पर हमला कर दिया, उसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

नक्सलियों का बटालियन नंबर का नेतृत्व नक्सली नेता हिड़मा करता है। माना जाता है कि बस्तर क्षेत्र में बटालियन नंबर एक ने ही ज्यादातर नक्सली घटनाओं को अंजाम दिया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि करीब एक घंटे तक मुठभेड़ के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए थे। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कोबरा बटालियन और डीआरजी के संयुक्त दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया तथा जवानों के शवों को बाहर निकाला गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल में मौजूद जवानों के अनुसार मुठभेड़ में लगभग छह नक्सली मारे गए हैं, जिनके शवों को उनके साथी नक्सली घसीटकर जंगल में ले गए हैं।

वर्ष 2021 में बस्तर क्षेत्र के टेकलगुडियाम गांव के करीब हमले के बाद यह नक्सलियों का बड़ा हमला है। बीजापुर जिले के टेकलगुडियाम गांव में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया था। इस हमले में 22 जवान शहीद हो गए थे। इससे पहले 20 फरवरी को राज्य के राजनांदगांव जिले में नक्सली हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे।

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुठभेड़ में तीन जवानों की शहादत पर दुख जताया है और शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited