रूस से S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की तीसरी स्क्वाड्रन भारत पहुंची, पाकिस्तान की सीमा पर तैनात
S-400 air defense system: यूक्रेन के खिलाफ युद्ध के बीच रूस ने S-400 की तीसरी खेप भारत को भेज दी है। अब तक भारत को तय शेड्यूल के हिसाब से एस 400 एयर डिफेंस सिस्टम की तीन यूनिट मिल चुकी हैं जिनकी तैनाती भी पूरी की जा चुकी है।

रूस ने S-400 की तीसरी खेप भारत को भेज दी है
S-400 air defense system: रूस के एस 400 वायु रक्षा प्रणाली के तीसरे ऑपरेशनल स्क्वाड्रन के लिए डिलीवरी भारत आ चुकी है। रक्षा सूत्रों के अनुसार, "एस-400 के लिए पार्ट्स नवंबर में रूस से भारत पहुंचना शुरू हुए थे और अब तीसरे स्क्वाड्रन की तैनाती पूरी हो चुकी है।" रूस अब तक भारत को तीन एस-400 स्क्वाड्रन मुहैया करा चुका है। फरवरी 2022 में यूक्रेन के साथ संघर्ष शुरू होने के बाद रूस ने दूसरा स्क्वाड्रन भारत भेजा था।
एक S-400 स्क्वाड्रन को एलएसी के संवेदनशील इलाके के पास नॉर्दन सेक्टर में तैनात किया गया है, जबकि एक यूनिट पंजाब में डिप्लोई की गई है। एक अधिकारी के मुताबिक S-400 की तीसरी स्क्वाड्रन को राजस्थान के पास पाकिस्तान की सीमा पर तैनात किया गया है।
जल्द एलएसी पर एस 400 की तैनाती करना बेहद जरूरी था
रूस से भारत को मिलने वाली S400 मिसाइल सिस्टम की दूसरी रेजीमेंट की डिलीवरी पिछले साल पूरी कर ली गई थी। S-400 की दूसरी रेजिमेंट की तैनाती चीन के बॉर्डर के पास एलएसी पर की जा चुकी है। S-400 का पहला रेजिमेंट दिसंबर 2021 में ही भारत पहुंच गया था जिसका डेप्लॉयमेंट देश के पश्चिमी बॉर्डर पर किया जा चुका है। हाल ही में एलएसी पर चीन की तरफ से लड़ाकू विमानों की एक्सरसाइज तेज की गई थी जिसमें हर दिन चीन की वायुसेना के लड़ाकू विमान कम से कम 2 बार एलएसी के नजदीक तक उड़ान भर रहे थे। इन फ्लाइट सौर्टी को देखते हुए जल्द एलएसी पर एस 400 की तैनाती करना बेहद जरूरी था।
सभी पांच S400 सिस्टम 2023 के अंत तक भारत में पहुँच जाएंगे
भारत और रूस ने 2018 में S400 मिसाइल रक्षा प्रणालियों की पांच रेजिमेंटों के लिए 39000 करोड़ रुपये के सौदे को पूरा किया था। सभी पांच S400 सिस्टम 2023 के अंत तक भारत में पहुँच जाएंगे।S400 प्रणाली दुनिया की सबसे शक्तिशाली वायु रक्षा प्रणाली है जिसकी सीमा 2 किमी से 400 किमी तक होती है। यह 600 किलोमीटर की दूरी से किसी भी हवाई खतरे को ट्रैक कर सकता है। S400 को अक्सर भारत के लिए 'गेम चेंजर' के रूप में जाना जाता है जो पाकिस्तान और चीन से दोहरे खतरे से निपट रहा है। S400 सिस्टम किसी भी बैलिस्टिक मिसाइल, दुश्मन के विमान या ड्रोन को ट्रैक और नष्ट कर सकता है जो भारतीय हवाई क्षेत्र में आक्रमण करता है।
एक रेजिमेंट एक बार में 32 मिसाइल लॉन्च कर सकती है
S400 प्रणाली की संरचना के लिए, इस प्रणाली की प्रत्येक रेजिमेंट में 8 लॉन्चर शामिल हैं, और प्रत्येक लॉन्चर में 4 मिसाइल हैं, जिसका अर्थ है कि एक रेजिमेंट एक बार में 32 मिसाइल लॉन्च कर सकती है। S400 एक बार में 80 टारगेट को ट्रैक कर सकता है। S400 3 मिनट के भीतर खतरे का जवाब दे सकता है। S400 सिस्टम की एक रेजिमेंट में लगभग 14 से 16 वाहन होते हैं जिनमें कमांड और कंट्रोल, लॉन्च व्हीकल और लॉन्ग-रेंज रडार व्हीकल शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
19 सालों के पत्रकारिता के अपने अनुभव में मैंने राजनीति, सामाजिक सरोकार और रक्षा से जुड़े पहलुओं पर काम किया है। सीमाओं पर देश के वीरों का शौर्य, आत्मन...और देखें

असम चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा, शीर्ष नेताओं संग की बैठक; विधायकों के कटेंगे टिकट! नए चेहरों पर लगेगा दांव

सुझाव देना न तो आलोचना है और न ही निंदा; दल रचनात्मक राजनीति करें — उपराष्ट्रपति की अपील

अनमोल गगन मान ने बदला मन, वापस लेंगी इस्तीफा; AAP प्रदेशाध्यक्ष बोले- वह केजरीवाल परिवार का हिस्सा थीं, हैं और रहेंगी

क्या सुधर रहे पुराने रिश्ते? ठाकरे संग फडणवीस की नजदीकी! फिर होटल में दिखे आदित्य; राउत ने बता दी सही बात

पाकिस्तान की शत्रुतापूर्ण मंशा जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद मुक्त बनाने में सबसे बड़ी चुनौती- पाक पर बरसे जम्मू CM उमर अब्दुल्ला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited