'महाकुंभ से UP की अर्थव्यवस्था को मिलेंगे 3 लाख करोड़ रु, आयोजन पर खर्च हुए Rs 1500 करोड़', विरोधियों को CM योगी का जवाब
CM Yogi Adityanath : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के आयोजन पर हुए खर्च और इससे अर्थव्यवस्था को मिलने वाली रफ्तार के बारे में बताया। सीएम योगी ने शुक्रवार को कहा कि देश में हर 12 साल पर महाकुंभ और प्रत्येक छह साल पर कुंभ का आयोजन होता है। इन सारे आयोजनों से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलती है।

सीएम योगी आदित्यनाथ।
CM Yogi Adityanath : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के आयोजन पर हुए खर्च और इससे अर्थव्यवस्था को मिलने वाली रफ्तार के बारे में बताया। सीएम योगी ने शुक्रवार को कहा कि देश में हर 12 साल पर महाकुंभ और प्रत्येक छह साल पर कुंभ का आयोजन होता है। इन सारे आयोजनों से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलती है। केवल इस महाकुंभ से यूपी की अर्थव्यवस्था में तीन लाख करोड़ रुपए की वृद्धि होने जा रही है। सीएम ने कहा कि ऐसे आयोजनों पर कई लोग हैं जो सवाल खड़े करते हैं। वे पूछते हैं कि 5000-6000 करोड़ रुपए क्यों खर्च किए जा रहे हैं?
सरकार ने 1500 करोड़ रुपए खर्च किए
सीएम ने कहा, 'मैं उनसे कहना चाहता हूं कि यह रकम केवल कुंभ पर खर्च नहीं हुई है बल्कि इसमें प्रयागराज शहर का नवीनीकरण भी शामिल है। इस महाकुंभ के आयोजन में सरकार ने 1500 करोड़ रुपए खर्च किए हैं और इसके बदले में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को तीन लाख करोड़ रुपए का लाभ हो रहा है।'
53 सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई
उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रयागराज में जारी महाकुंभ के बारे में गलत एवं भ्रामक सूचना प्रसारित करने के आरोप में पिछले महीने 53 सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा फर्जी खबरों पर लगाम लगाने के निर्देश के बाद यह कार्रवाई की गई। वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, अधिकारियों ने कई भ्रामक पोस्ट की पहचान की। इसमें पुराने वीडियो भी शामिल हैं, जिन्हें गलत तरीके से इस आयोजन से जोड़ा गया।
दो भ्रामक वीडियो सामने आए
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने बृहस्पतिवार शाम को एक बयान में कहा कि विभाग ने एक व्यापक रणनीति तैयार की है, जिसमें सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट की निगरानी और उसका मुकाबला करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस तथा विशेषज्ञ एजेंसियों द्वारा निरंतर साइबर निगरानी शामिल है। बयान में कहा गया कि 13 फरवरी को साइबर निगरानी के दौरान दो भ्रामक वीडियो सामने आए, जिन्हें गलत तरीके से महाकुंभ से जोड़ा गया था। पहला वीडियो मिस्र में आग लगने की घटना का है और इसे गलत तरीके से महाकुंभ में बस स्टैंड पर आग लगने की घटना से जोड़कर साझा किया गया था।
यह भी पढ़ें- महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने जा सकते हैं राहुल गांधी-प्रियंका, यूपी कांग्रेस को तैयारी रखने के लिए कहा
पोस्ट में दावा किया गया था कि आग लगने की घटना में 40-50 वाहन जलकर नष्ट हो गए। हालांकि, जांच में पुष्टि हुई कि फुटेज वास्तव में 14 जुलाई, 2020 को काहिरा में पाइपलाइन में लगी आग की थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

जालंधर में Youtuber के घर पर ग्रेनेड से हमला, पाकिस्तान डॉन शहजाद भट्टी ने वीडियो जारी कर ली अटैक जिम्मेदारी

सीएम नीतीश कुमार के राज में हुई सबसे ज्यादा पुलिसकर्मियों की हत्या, सरकार सो गई और CM बेहोश हैं: तेजस्वी यादव

वैशाली में पत्नी ने पति संग खेली खून की होली, ईंट और पत्थर से कूच-कूच कर उतारा मौत के घाट

BJP Jila Adhyaksh List 2025 Live: आ गया यूपी बीजेपी जिला अध्यक्ष का रिजल्ट, अयोध्या समेत 10 से ज्यादा जिलों की घोषणा पर ब्रेक, पढ़िए पल-पल की अपडेट

महाराष्ट्र भाजपा ने विधान परिषद उपचुनाव के लिए जारी की प्रत्याशियों की सूची, यहां देखें लिस्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited