शशि थरूर को सुप्रीम कोर्ट से राहत, पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी मामले में निचली अदालत की कार्यवाही पर लगाई अंतरिक रोक
Shashi Tharoor: सुप्रीम कोर्ट ने पीएम मादी के खिलाफ टिप्पणी मामले में निचली अदालत में शशि थरूर के खिलाफ चल रही कार्यवाही पर अंतरिम रोक लगा दी है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने शिकायतकर्ता बीजेपी नेता राजीव बब्बर को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जवाब तलब किया है।
शशि थरूर को सुप्रीम कोर्ट से राहत।
Shashi Tharoor: कांग्रेस नेता व सांसद शशि थरूर को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। अदालत ने पीएम मादी के खिलाफ टिप्पणी मामले में निचली अदालत में उनके खिलाफ चल रही कार्यवाही पर अंतरिम रोक लगा दी है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने शिकायतकर्ता बीजेपी नेता राजीव बब्बर को नोटिस जारी किया है और चार सप्ताह में जवाब मांगा है।
बता दें, बीते महीने दिल्ली हाईकोर्ट ने निचली अदालत की कार्रवाई पर रोक लगाने की शशि थरूर की याचिका को खारिज कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने उच्चतम न्यायालय का रुख किया था। दिल्ली हाईकोर्ट ने थरूर की याचिका को खारिज करते हुए उन्हें 10 सितंबर को अदालत में पेश होने का आदेश दिया था।
क्या है मामला?
शशि थरूर के खिलाफ यह मामला 2018 का है। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ने पीएम मोदी को 'शिवलिंग पर बैठा बिच्छू' कहा था। थरूर की इस टिप्पणी को लेकर काफी हंगामा मचा था, जिसके बाद बीजेपी नेता राजीव बब्बर ने उनके खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया था। दिल्ली की निचली अदालत ने मामले में सुनवाई करते हुए थरूर को तलब किया था, जिसके बाद उन्होंंने दिल्ली हाईकोर्ट का रुख करते हुए ट्रायल कोर्ट के आदेश को रद्द करने की मांग की थी।
ये था थरूर का पूरा बयान
28 अक्टूबर 2018 को बंगलौर लिटरेचर फेस्टिवल में शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बड़ी टिप्पणी की थी। थरूर ने कहा था कि पीएम मोदी शिवलिंग पर बैठे बिच्छू की तरह हैं। आप उन्हें अपने हाथ से हटा नहीं सकते और इसे चप्पल से भी मार नहीं सकते हैं। अगर हाथ से हटाया तो बुरी तरह से काट लेगा। थरूर के इस बयान के बाद काफी हंगामा मचा था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
प्रांजुल श्रीवास्तव author
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें
End of Article
संबंधित खबरें
महादेव सट्टेबाजी मामला: जेल में बंद कारोबारी को मिली जमानत, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश को पलटा
इस राज्य को मिलने जा रहे हैं 21 नेशनल हाईवे, होंगे एक से बढ़कर एक फायदे
'राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान में अब नशे का सामान भी', ड्रग सिंडिकेट मामले में BJP का कांग्रेस पर तीखा हमला
Schools Bomb Threat: दिल्ली के बाद अब इन 8 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप; जानें क्या है पूरा मामला
रानीखेत एक्सप्रेस समेत तीन ट्रेनों का बदलेगा रूप, कई किलोमीटर प्रति घंटा बढ़ जाएगी रफ्तार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited