PM मोदी की कलाई पर नन्हीं बच्चियों ने बांधी राखी, प्रधानमंत्री को अपने बीच पाकर खिल उठा चेहरा
Narendra Modi : प्रधानमंत्री ने समस्त देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं और इस त्यौहार को बेहद खास तरीके से मनाया। मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'मेरे सभी परिवारजनों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं। बहन और भाई के बीच अटूट विश्वास और अगाध प्रेम को समर्पित रक्षाबंधन का ये पावन पर्व, हमारी संस्कृति का पवित्र प्रतिबिंब है।'
पीएम मोदी की कलाई पर राखी बांधती बच्चियां।
Narendra Modi : हर बार की तरह इस साल भी बच्चियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कलाई पर राखी बांधी। पीएम से मिलने के बाद स्कूली बच्चियां काफी खुश थीं। नन्हीं बच्चियों के पास पीएम चलकर गए और उनसे राखी बंधवाई। इस दौरान वह बच्चियों ने बात करते भी दिखे। बता दें कि देश भर में रक्षा बंधन त्योहार की धूम है। बहनें भाई की कलाई पर रक्षाबंधन बांधकर उनकी खुशहाली के लिए प्रार्थनाएं कीं।
पीएम ने रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं
इससे पहले प्रधानमंत्री ने समस्त देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं और इस त्यौहार को बेहद खास तरीके से मनाया। मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'मेरे सभी परिवारजनों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं। बहन और भाई के बीच अटूट विश्वास और अगाध प्रेम को समर्पित रक्षाबंधन का ये पावन पर्व, हमारी संस्कृति का पवित्र प्रतिबिंब है। मेरी कामना है कि यह पर्व हर किसी के जीवन में स्नेह, सद्भाव तथा सौहार्द की भावना को और प्रगाढ़ करे।'
भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को दर्शाता है रक्षाबंधन
श्रावण मास की पूर्णिमा को हर साल मनाया जाने वाला यह पर्व भाई-बहन के प्यार एवं पवित्र रिश्ते को और गहरा करता है। अटूट प्रेम के इस पर्व पर बहनें जहां अपने भाइयों की सफलता की प्रार्थना करती हैं, वहीं भाई इसके बदले अपनी बहनों की हर प्रकार की विपत्ति से रक्षा करने का संकल्प लेते हैं। इस मौके पर पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री कार्यालय में काम करने वाले सफाई कर्मियों, सहायकों और अन्य कर्मचारियों की बेटियों से राखी बंधवाई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
जस्टिस शेखर के खिलाफ चलेगा महाभियोग? लोकसभा में नोटिस पर 100 सांसदों ने किए हस्ताक्षर
बिहार: विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, सरकार बनते ही महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपये
मुंबई हनुमान मंदिर विवाद पर CM देवेंद्र फडणवीस ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा
'प्रधानमंत्री ने बोर कर दिया, मुझे मैथ के डबल पीरियड की याद आ गई...' संसद में पीएम मोदी के भाषण पर बोलीं प्रियंका गांधी
एक भारत, श्रेष्ठ भारत से लेकर परिवारवाद और संविधान सम्मान तक… PM मोदी ने संसद में रखे 11 संकल्प
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited