'वक्फ संशोधन एक्ट मामले में नहीं होता पालन तो कोर्ट देखेगा, 20 मई को सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई
चीफ जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस ऑग्स्टिन जॉर्ज मसीह की बेंच के सामने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सरकार का पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि हमने अपना जवाब दाखिल कर दिया है।

सुप्रीम कोर्ट में वक्फ कानून पर सुनवाई
SC Hearing On Waqf Law: चीफ जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस ऑग्स्टिन जॉर्ज मसीह की बेंच ने गुरुवार को वक्फ संशोधन अधिनियम मामले में सुनवाई की। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एसजी तुषार मेहता पहले ही पिछली सुनवाई में आश्वस्त कर चुके हैं कि वक्फ एक्ट के कुछ प्रावधान लागू नहीं होंगे और इस पर अगर पालन नहीं होता तो कोर्ट देखेगा। सुप्रीम कोर्ट इस मामले में 20 मई को सुनवाई करेगा।
सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सरकार का पक्ष रखा
चीफ जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस ऑग्स्टिन जॉर्ज मसीह की बेंच के सामने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सरकार का पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि हमने अपना जवाब दाखिल कर दिया है। इस पर कोर्ट ने पूछा कि क्या इस केस में अभी अंतरिम राहत के लिए सुनवाई हो रही है? तुषार मेहता ने कहा कि अगर कोर्ट अंतरिम आदेश पर विचार करे, तो उसमें भी ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि याचिकाकर्ताओं की तरह वो भी शॉर्ट नोट्स दाखिल करेंगे।
सिर्फ मुख्य याचिकाओं पर सुनवाई की मांग
वहीं, याचिकाकर्ताओं की ओर से कपिल सिब्बल ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि हमने संक्षिप्त नोट तैयार किया है, जिसे हम एसजी तुषार मेहता से शेयर कर सकते हैं। इस पर एसजी मेहता ने कहा कि इस मामले में बड़ी संख्या में हस्तक्षेप आवेदन फाइल हुए हैं। ये कोर्ट पर निर्भर करता है कि वो सुने या नहीं, लेकिन मेरी राय में वो नहीं सुनी जानी चाहिए, यानी मुख्य याचिकाओं पर सुनवाई हो।
वकील विष्णु शंकर जैन ने भी रखा पक्ष
वहीं, वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि हमने अपनी याचिका में यह बात रखी है कि वक्फ एक्ट में बदलाव के बावजूद इसके कुछ मनमाने प्रावधान बने हुए हैं। हमने पहले भी उन्हें रद्द करने की मांग की थी। कोर्ट हमारी मांग पर विचार करें। इस पर अदालत ने कहा कि एसजी तुषार मेहता पहले ही पिछली सुनवाई में आश्वस्त कर चुके हैं कि वक्फ एक्ट के कुछ प्रावधान लागू नहीं होंगे। ये व्यवस्था अभी लागू रहेगी। इस पर अगर पालन नहीं होता तो कोर्ट देखेगा। एसजी ने भी आश्वस्त किया कि कोर्ट को दिए सरकार के अंडरटेकिंग पर कायम हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को घेरा, रुक-रुक कर हो रही गोलीबारी

आगरा में धर्मांतरण का गंदा खेल; 10 में से छह आरोपी कन्वर्टेड, LeT से भी कनेक्शन! कुछ यूं हुआ पर्दाफाश; गुप्त था ऑपरेशन

कैश कांड में जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग तय! 100 से ज्यादा सांसदों ने प्रस्ताव पर किए हस्ताक्षर

केंद्र सरकार संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए तैयार, पीछे नहीं हटेंगे, बोले किरेन रिजिजू

भीख मांगने वाले बच्चों का होगा DNA टेस्ट, पंजाब की AAP सरकार का बड़ा ऐलान; ऑपरेशन जीवनज्योत से मिलेगी नई जिंदगी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited