अवैध भारतीय प्रवासियों की वापसी पर संसद में मचा हंगामा, एस जयशंकर देंगे संसद में बयान
सभापति ने कहा कि उन्होंने खुद तय किया है कि इस मुद्दे पर मंत्री का बयान होना चाहिए। उन्होंने कहा, मुझे खुशी है कि विदेश मंत्री ने स्वयं मेरी अनुमति मांगी और संकेत दिया कि वह इस मुद्दे पर बयान देंगे।

एस जयशंकर देंगे बयान
S Jaishankar Statement on Deportation of Indians: अमेरिका से प्रवासी भारतीयों को निर्वासित किए जाने के मुद्दे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर राज्यसभा में आज दोपहर 2 बजे बयान देंगे। संसदीय कार्यमंत्री किरेन रीजीजू ने राज्यसभा में यह जानकारी दी। इससे पहले, विपक्षी दलों के सदस्यों ने इस मुद्दे पर राज्यसभा में जमकर हंगामा किया था जिसकी वजह से उच्च सदन की कार्यवाही आरंभ होने के कुछ ही देर बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी। इस वजह से सदन में शून्यकाल नहीं हो सका था।
संसद में हुआ हंगामा
दोपहर 12 बजे कार्यवाही आरंभ होते ही सदस्यों ने फिर से हंगामा शुरू कर दिया। इस पर सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि नियम 267 के तहत एक मुद्दा उठाया गया और कांग्रेस के उपनेता प्रमोद तिवारी ने उनसे कक्ष में मुलाकात भी की। उन्होंने बताया कि यह मुद्दा अमेरिका से भारतीयों को निर्वासित किए जाने का है। उन्होंने कहा, विदेश मंत्री सदन में आज बयान देंगे। स्थिति को देखते हुए मैं सदस्यों को हस्तक्षेप का कुछ अवसर दूंगा। विदेश मंत्री इसके लिए सहमत हो गए हैं।
संसदीय कार्यमंत्री रीजीजू ने कहा कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विदेश मंत्री बयान देने को सहमत हैं और उन्होंने आपसे आग्रह किया है वह दो बजे बयान देंगे। सदस्य भी यही चाहते थे। हस्तक्षेप और सवाल परंपराओं के अपुरूप होना चाहिए। इस पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के जॉन ब्रिटास ने आपत्ति जताई।
सभापति ने कहा, विदेश मंत्री देंगे बयान
सभापति ने कहा कि उन्होंने खुद तय किया है कि इस मुद्दे पर मंत्री का बयान होना चाहिए। उन्होंने कहा, मुझे खुशी है कि विदेश मंत्री ने स्वयं मेरी अनुमति मांगी और संकेत दिया कि वह इस मुद्दे पर बयान देंगे। मैं सदन के विभिन्न दलों के नेताओं को हस्तक्षेप की अनुमति दूंगा। विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने सभापति को धन्यवाद दिया कि उन्होंने सरकार को इस मुद्दे पर बयान देने का निर्देश दिया तब जाकर सरकार ने उसे माना। उन्होंने कहा कि सरकार खुद से इस मुद्दे पर बयान नहीं देना चाहती थी। आपका प्रभाव इतना हो गया कि अंतत: उन्हें सहमत होना पड़ गया। धनखड़ ने कहा कि मेरा प्रभाव इतना रहा कि मंत्री ने स्वयं ही आकर यह कह दिया।
विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि वह सभापति के पास गए थे और उन्हें बताया कि सदन को इस बारे में (अमेरिका से निर्वासन के बारे में) सूचित किया जाना चाहिए। इस पर, धनखड़ ने कहा, यह अच्छी बात है कि जनहित और राष्ट्रहित के सभी मुद्दों पर सदन को विश्वास में लिया जाना चाहिए। इसके बाद सदन में प्रश्नकाल शुरू हुआ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बेटी के होली खेलने पर भड़के मौलाना शहाबुद्दीन, कह दी ये बात

'जो करेगा जात की बात, उसे कसके मारूंगा लात...' केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने धर्म आधारित राजनीति पर कही ये बात

बेंगलुरु में होली पार्टी के दौरान हुई हिंसा में गई बिहार के 3 लोगों की जान, महिला पर की गई टिप्पणी को लेकर हुआ था विवाद

Karnataka: '4% कोटा केवल मुसलमानों के लिए नहीं...' डीके शिवकुमार बोले- इसमें पिछड़े वर्ग के लोग भी शामिल

16 मार्च 2025 हिंदी न्यूज़: मारा गया लश्कर का मोस्ट वांटेड आतंकी अबु कताल, हाफिज का था करीबी; दिल्ली को हराकर मुंबई ने जीता WPL 2025 का खिताब, ट्रंप ने यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों पर हमले का दिया आदेश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited