सज्जन कुमार दोषी करार, 1984 के सिख विरोधी दंगों पर आ गया अदालत का फैसला; 18 फरवरी को सजा पर होगी बहस
Delhi News: सिख विरोध दंगा मामले में दिल्ली की अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार के खिलाफ हत्या से संबंधित मामले में दोषी करार दिया है। यानी सज्जन कुमार की मुश्किलों में इजाफा हो गया है। जानकारी के अनुसार 18 फरवरी को उनकी सजा के फैसले पर सुनवाई की जाएगी।

सज्जन कुमार पर आ गया कोर्ट का फैसला।
1984 Anti-Sikh Riots: राउज एवेन्यू कोर्ट ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के एक मामले में कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार को दोषी ठहराया है। यह मामला 1 नवंबर 1984 को सरस्वती विहार इलाके में पिता-पुत्र की हत्या से जुड़ा है। मामले में सजा पर बहस के लिए 18 फरवरी की तारीख तय की गई है।
कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार को दोषी करार
दिल्ली की एक अदालत ने कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार को 1984 के सिख विरोधी दंगों से संबंधित हत्या मामले दोषी करार दिया है। सज्जन कुमार फिलहाल दिल्ली कैंट में सिख विरोधी दंगों के एक अन्य मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं।
सज्जन कुमार के खिलाफ किस मामले में आया अदालत का फैसला?
मामला 1984 के सिख विरोधी दंगों के दौरान यहां सरस्वती विहार इलाके में दो व्यक्तियों की हत्या से संबंधित है। अदालत ने एक नवंबर 1984 को जसवंत सिंह और उनके बेटे तरुणदीप सिंह की हत्या से संबंधित मामले में अंतिम दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। इस संबंध में शुरू में पंजाबी बाग थाने में मामला दर्ज किया गया था, लेकिन बाद में एक विशेष जांच दल ने जांच का जिम्मा संभाल लिया था। 16 दिसंबर, 2021 को अदालत ने कुमार के विरुद्ध आरोप तय किए और उनके खिलाफ ‘‘प्रथम दृष्टया’’ मामला सही पाया।
इंदिरा गांधी की हत्या का बदला लेने के लिए दिल्ली में भड़का था दंगा
अभियोजन पक्ष के अनुसार, घातक हथियार लिए भीड़ ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या का बदला लेने के लिए बड़े पैमाने पर लूटपाट, आगजनी और सिखों की संपत्ति को नष्ट किया था। अभियोजन पक्ष ने आरोप लगाया कि भीड़ ने घर में घुसकर जसवंत और उनके बेटे की हत्या कर दी और सामान लूटकर उनके घर को आग के हवाले कर दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में श्रद्धालुओं पर लोहे की रॉड से हमला; 5 घायल, हमलावर गिरफ्तार

Gujarat Fire VIDEO: भरूच में 5 कबाड़ गोदाम जलकर हुए राख, काले धुएं का दिख रहा गुबार

पाकिस्तानी एजेंट को भेज रहा था गोपनीय दस्तावेज; ATS ने चार्जमैन का कुछ यूं खोला कच्चा चिट्ठा, Facebook से होती थी डील

कड़ी सुरक्षा के बीच जमकर उड़ा अबीर-गुलाल, मस्जिदों में भी अता की गई नमाज, संभल के इम्तेहान में पास हुआ पुलिस-प्रशासन

बंगाल के नादिया में तेज रफ्तार कार ने तीन ई-रिक्शा को उड़ाया, 7 लोगों की मौके पर ही मौत, 8 घायल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited