Punjab Nagar Nigam Election: पंजाब में 21 दिसंबर को होगा नगर निगम के लिए चुनाव, पांच नगर निगम और 44 नगर परिषदों के लिए वोटिंग
Punjab Nagar Nigam Election: पंजाब में पांच नगर निगमों अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला और फगवाड़ा में चुनाव होने हैं। जिसके लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है।
पंजाब में 21 दिसंबर को होगा नगर निगम के लिए चुनाव
- पंजाब में नगर निगम चुनाव का ऐलान
- 21 दिसंबर को होगा मतदान
- 5 नगर निगमों के लिए मतदान
Punjab Nagar Nigam Election: पंजाब में पांच नगर निगमों और 44 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए 21 दिसंबर को मतदान होगा। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक नगर निकाय चुनावों के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त राज कमल चौधरी ने संवाददाताओं को बताया कि पांच नगर निगमों और 44 नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों के लिए मतदान 21 दिसंबर को सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक होगा।
ये भी पढ़ें- Kisan Andolan: सांसदों के आवास के बाहर धरना देंगे किसान, करेंगे भूख हड़ताल
ईवीएम से होगा चुनाव
उन्होंने बताया कि आज से आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त चौधरी ने कहा कि मतदान के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव में इस्तेमाल के लिए पर्याप्त संख्या में ईवीएम की व्यवस्था की गई है। चौधरी ने कहा कि मतदान पूरा होने के बाद उसी दिन मतदान केंद्र पर मतों की गिनती की जाएगी।
पंजाब में कहां-कहां मतदान
पंजाब के जिन पांच नगर निगमों के लिए चुनाव हो रहे हैं वे हैं अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला और फगवाड़ा। उन्होंने बताया कि नगर निगमों के 381 वार्ड और नगर परिषदों/नगर पंचायतों के 598 वार्ड के लिए मतदान होगा।
चुनावी प्रक्रिया
चौधरी ने बताया कि नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया नौ दिसंबर से शुरू होगी और अंतिम तिथि 12 दिसंबर होगी। नामांकन पत्रों की जांच 13 दिसंबर को की जाएगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर होगी। उन्होंने बताया कि इन चुनावों में 37.32 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं जिनमें 17.75 लाख महिलाएं और 204 तृतीय लिंगी मतदाता शामिल हैं।
चुनाव आयोग की तैयारियां पूरी
उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है तथा एक व्यापक सुरक्षा योजना तैयार की गई है। कुल 1,609 मतदान स्थल बनाए जाएंगे जिनमें 3,809 मतदान बूथ हैं। चौधरी ने कहा कि इनमें से 344 मतदान स्थलों को अतिसंवेदनशील और 665 को संवेदनशील घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग और होमगार्ड के कुल 21,500 कर्मियों को तैनात किया जाएगा। पुलिस आयुक्त और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को मतदान स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के लिए अधिकृत किया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक करीब 23,000 चुनाव कर्मियों को चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात किया जाएगा। चुनाव के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और प्रादेशिक सिविल सेवा (पीसीएस) के 25 अधिकारियों को सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया जाएगा।
भाषा की रिपोर्ट
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
Harsha Richhariya Interview: महाकुंभ की वायरल 'हर्षा रिछारिया' टाइम्स नाउ नवभारत से बातचीत में बोली 'मैं कोई साध्वी नहीं...'
Mahakumbh 2025: महाकुंभ की चकाचौंध से इस्लामिक देश भी प्रभावित, खूब कर रहे सर्च, टॉप पर पाकिस्तान
त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान करते समय एनसीपी नेता महेश कोठे की मौत, पानी के अंदर पड़ा दिल का दौरा
बर्खास्त ट्रेनी IAS पूजा खेडकर ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख, दाखिल की अग्रिम जमानत याचिका
मुश्किल में Meta! सीईओ मार्क जुकरबर्ग को उनकी टिप्पणी के लिए संसदीय पैनल का भेजा जाएगा समन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited