'अपने गिन लो दिल्ली में कितने हैं तीसरी बार.....' भगवंत मान का 'पंजाब विधायकों के पलायन' के दावे पर कांग्रेस पर तंज-Video
दिल्ली चुनाव के नतीजे घोषित होने से पहले बाजवा ने यह भी दावा किया था कि पंजाब के मुख्यमंत्री भाजपा में शामिल हो सकते हैं, क्योंकि वह केंद्रीय गृह मंत्रालय के संपर्क में हैं।

भगवंत मान का 'पंजाब विधायकों के पलायन' के दावे पर कांग्रेस पर तंज
भगवंत मान की यह टिप्पणी अरविंद केजरीवाल द्वारा बुलाई गई बैठक में भाग लेने के बाद आई है, जब कुछ ही दिन पहले उनकी आम आदमी पार्टी को दिल्ली विधानसभा चुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ा था, जिसमें भाजपा ने 48 सीटें जीतकर शानदार जीत हासिल की थी। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को कांग्रेस पर निशाना साधा और पार्टी नेता प्रताप सिंह बाजवा के इस दावे को खारिज कर दिया कि राज्य में आम आदमी पार्टी के करीब 30 नेता उनके संपर्क में हैं, जिससे संभावित पलायन का संकेत मिलता है।
उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, 'बाजवा पिछले तीन सालों से यही दावा कर रहे हैं और वे इसे जारी रख सकते हैं। वे कहते रहते हैं कि 30-40 विधायक कांग्रेस में जा रहे हैं... मैं प्रताप सिंह बाजवा से पूछूंगा कि वे गिनें कि दिल्ली में उनके कितने विधायक हैं।'
मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी आज आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक के बाद आई है। यह बैठक 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप की करारी हार के कुछ ही दिनों बाद हुई थी।
कपूरथला हाउस में हुई बैठक में पंजाब के सभी 91 आप विधायकों के साथ-साथ पार्टी के शीर्ष नेताओं ने भी हिस्सा लिया। इनमें दिल्ली के पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया भी शामिल थे, जो जंगपुरा विधानसभा सीट पर भाजपा के तरविंदर सिंह मारवाह से हार गए थे। बैठक के बाद मान ने संवाददाताओं से कहा कि केजरीवाल और सिसोदिया ने दिल्ली चुनाव में योगदान के लिए पंजाब की आप इकाई का आभार व्यक्त किया और उसे धन्यवाद दिया।
ये भी पढ़ें- पंजाब के सीएम के खिलाफ निर्वाचन आयोग का एक्शन, तलाशी के लिए आवास पर दी दस्तक; भगवंत मान ने सुनाया दुखड़ा
उन्होंने कहा, 'पंजाब में आप सरकार बुनियादी ढांचे के निर्माण और राज्य में टोल के बोझ को कम करने की दिशा में काम कर रही है। हमें अपने काम में तेजी लानी होगी। दिल्ली में आप ने जो काम किया है, वह पिछले 75 सालों में कभी नहीं हुआ। हार-जीत तो खेल का हिस्सा है।'
'पंजाब हमेशा से सभी लड़ाइयों में सबसे आगे रहा है'
उन्होंने कहा, 'हम दिल्ली के अनुभव का इस्तेमाल पंजाब में करेंगे। हम मिलकर काम करेंगे। हमारी पार्टी अपने काम के लिए जानी जाती है। आज की बैठक में यह तय हुआ कि आने वाले दो सालों में हम पंजाब को एक ऐसा मॉडल बनाएंगे, जिसे पूरा देश देखेगा। पंजाब हमेशा से सभी लड़ाइयों में सबसे आगे रहा है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

Manipur Violence: गुवाहाटी में ही होगी मणिपुर जातीय हिंसा मामलों की सुनवाई; सुप्रीम कोर्ट ने सुना दिया ये आदेश

'पीएम तो मुझे देखने AIIMS आए सोनिया और ममता भी मेरा हाल पूछती रहीं' लोगों की चिंताओं से अभिभूत दिखे उपराष्ट्रपति धनखड़

Sambhal News: योगी सरकार का बड़ा फैसला, संभल के 'नेजा मेले' पर लगा ब्रेक, महमूद गजनवी से है कनेक्शन!

तुलसी गबार्ड ने राजनाथ सिंह से की मुलाकात, दोनों के बीच किन मुद्दों पर हुई बात? जानें सबकुछ

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री से मिले पीएम मोदी; भारत-न्यूजीलैंड ने रक्षा समझौते पर किए हस्ताक्षर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited