PM Modi ने रखी 100 करोड़ के रविदास मंदिर की नींव, जानिए 10 बड़ी बातें

PM Modi Performs Bhoomi Poojan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के सागर में रविदास मंदिर की नींव रखी। इस मंदिर का निर्माण करीब 100 करोड़ रुपये की लागत से होगा। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि अतीत से सबक लेकर विरासत को बढ़ाएं। आपको पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें बताते हैं।

PM Modi Mandir

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के सागर में रविदास मंदिर की नींव रखी।

PM Modi In Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के सागर जिले में पीएम मोदी ने 100 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले संत रविदास के मंदिर का भूमिपूजन किया। उन्होंने इस मौके पर कई अन्य प्रोजेक्ट्स का भी शिलान्यास और लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ने सागर बडतुमा से करीब 20 किलोमीटर दूर ढाना हवाई पट्टी के पास एक जनसभा को भी संबोधित किया। उन्होंने इस मौके पर क्या-क्या कहा 10 बड़ी बातें नीचे पढ़िए...

1). राज्य के लोगों को पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के सागर में संत रविदास मंदिर तथा स्मारक के भूमिपूजन एवं अन्य विकास कार्यों के लिए राज्य के लोगों को कोटि-कोटि शुभकामनाएं। सागर की धरती, संतों का सानिध्य, संत रविदास जी का आशीर्वाद और समाज के हर वर्ग से, हर कोने से, इतनी बड़ी संख्या में आशीर्वाद देने आए हुए आप सब महानुभाव और सागर में समरसता का महासागर उमड़ा हुआ है। देश की इसी साझी संस्कृति को और समृद्ध करने के लिए आज यहां संत रविदास स्मारक और कला संग्रहालय की नींव पड़ी है।

2). मंदिर बन जाएगा तो भी जरूर आऊंगा- पीएम मोदी

उन्होंने कहा कि संतों की कृपा से कुछ देर पहले मुझे इस पवित्र स्मारक के भूमिपूजन का पवित्र अवसर मिला है। मैं काशी का सांसद हूं, इसलिए यह मेरे लिए दोहरी खुशी का अवसर है। आज मैं शिलान्यास किया है और एक-डेढ़ साल के बाद मंदिर बन जाएगा तो लोकार्पण के लिए भी मैं जरूर आऊंगा। मैं सागर की इस धरती संत शिरोमणि पूज्य रविदास जी के चरणों में नमन करता हूं, उन्हें प्रणाम करता हूं। संत रविदास स्मारक और संग्रहालय में भव्यता भी होगी और दिव्यता भी होगी। समरसता की भावना से ओत-प्रोत 20 हजार से ज्यादा गांवों की, 300 से ज्यादा नदियों की मिट्टी आज इस स्मारक का हिस्सा बनी है।

3). संत रविदास के जन्म पर क्या बोले प्रधानमंत्री?

प्रधानमंत्री ने बोला कि रविदास जी ने उस कालखंड में जन्म लिया था जब देश पर मुगलों का शासन था। समाज, अस्थिरता, उत्पीड़न और अत्याचार से जूझ रहा था। उस समय भी रविदास जी समाज को जगा रहे थे, उसे उसकी बुराइयों से लड़ना सीखा रहे थे। आज यहां कोटा-बिना सेक्शन पर रेल मार्ग के दोहरीकरण का भी लोकार्पण हुआ है। नेशनल हाईवे पर दो महत्वपूर्ण मार्गों का शिलान्यास भी किया गया है। विकास के ये काम सागर और आस पास के लोगों को बेहतर सुविधाएं देंगी। इसके लिए यहां के सभी भाई-बहनों को बधाई देता हूं।

4). मोदी ने कहा- उन्होंने बुराईयों से लड़ना सिखाया

पीएम ने बताया कि देश पर जब मुगलों का शासन था तो समाज अस्थिरता, उत्पीड़न और अत्याचार से जूझ रहा था। उस समय भी रविदास जी समाज को जागृत कर रहे थे। वो उसकी बुराईयों से लड़ना सीखा रहे थे।

5). '80 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त राशन दिया'

प्रधानमंत्री मोदी ने बोला कि आजादी के अमृतकाल में हम देश को गरीबी और भूख से मुक्त करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। हमने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की। 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त राशन सुनिश्चित किया। जब कोरोना की महामारी आई तो पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था चरमरा गई। गरीबों के लिए हर कोई आशंका जता रहा था कि समाज का यह तबका कैसे रह पाएगा। तब मैं यह तय कि चाहे जो हो जाए, मैं अपने गरीब भाई-बहनों को खाली पेट सोने नहीं दूंगा।

6). पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई

उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों के समय जो योजनाएं आती थी, वो चुनाव मौसम के हिसाब से आती थी, लेकिन हमारी सोच है कि जीवन के हर पड़ाव पर देश दलित, वंचित, पिछड़े, आदिवासी, महिलाएं इन सबके साथ खड़ा हो। आज देश का दलित हो, वंचित हो, पिछड़ा और आदिवासी हो, हमारी सरकार इन्हें उचित सम्मान दे रही है, नए अवसर दे रही है। न इस समाज के लोग कमजोर हैं, न इनका इतिहास कमजोर रहा है।

7). 'विरासत को भी गर्व के साथ सहेज रहा है देश'

पीएम ने बताया कि एक से एक महान विभूतियां समाज के इन वर्गों से निकलकर आई हैं। उन्होंने राष्ट्र के निर्माण में असाधारण भूमिका निभाई है। इसलिए, आज देश इनकी विरासत को भी गर्व के साथ सहेज रहा है।

8). देश को 2025 तक टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य

नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि आज हम देश के 7 करोड़ भाई-बहनों को सिक्कल सेल एनिमिया से मुक्ति के लिए अभियान चला रहे हैं। देश को 2025 तक टीबी मुक्त बनाने के लिए काम हो रहा है। कालाजार और दिमागी बुखार का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है। आज आयुष्मान भारत के तहत मुफ्त इलाज की व्यवस्था की गई है।

9). जल जीवन मिशन के जरिए गरीबों को मिल रही राहत

उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने दशकों तक सरकारें चलाई वो गरीबों को पीने तक पानी की भी व्यवस्था नहीं की। यह काम भी हमारी सरकार जल जीवन मिशन के जरिए जोरों पर कर रही है।

10). 'गौरवशाली इतिहास को अमर करने के लिए हो रहा ये काम'

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि आज देश के कई राज्यों में जनजातीय समाज के गौरवशाली इतिहास को अमर करने के लिए म्यूजियम बन रहे हैं। भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन को देश ने जनजातीय गौरव दिवस के रुप में मनाने की परंपरा भी शुरू की है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited