होली के बाद आज से फिर शुरू होगा बजट सत्र का दूसरा चरण, रेलवे ग्रांट सहित कई रिपोर्टों पर होगी चर्चा
Parliament Budget Session : कांग्रेस नेता एवं सांसद शशि थरूर और भाजपा एमपी अरुण गोविल विदेशी मामलों पर स्टैंडिंग कमेटी की पांचवीं रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी। यह रिपोर्ट विदेश मंत्रालय के लिए 2025-26 के ग्रांट पर है। जबकि लोकसभा के सांसद पीसी मोहन और गोदम नागेश सोशल जस्टिस एवं इम्पावरमेंट पर स्टैंडिंग कमेटी की रिपोर्ट पेश करेंगे।

बजट सत्र के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत।
Parliament Budget Session : संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की सोमवार से फिर शुरुआत होगी। होली के मौके पर बीते बुधवार को लोकसभा एवं राज्यसभा की कार्यवाही 16 मार्च तक स्थगित कर दी गई थी। संसद की कार्यसूची के मुताबिक 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही स्टैंडिंग कमेटी से प्राप्त रिपोर्टों और विधायिका से जुड़े अन्य मुद्दों को चर्चा के लिए पेश किया जाएगा। भाजपा सांसद राधा मोहन सिंह एवं सपा सांसद वीरेंद्र सिंह रक्षा पर स्टैंडिंग कमेटी की रिपोर्ट पेश करेंगे।
4 अप्रैल तक चलेगा बजट सत्र
इसी तरह कांग्रेस नेता एवं सांसद शशि थरूर और भाजपा एमपी अरुण गोविल विदेशी मामलों पर स्टैंडिंग कमेटी की पांचवीं रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी। यह रिपोर्ट विदेश मंत्रालय के लिए 2025-26 के ग्रांट पर है। जबकि लोकसभा के सांसद पीसी मोहन और गोदम नागेश सोशल जस्टिस एवं इम्पावरमेंट पर स्टैंडिंग कमेटी की रिपोर्ट पेश करेंगे। संसद के बजट सत्र का दूसरा हिस्सा बीते 10 मार्च को शुरू हुआ और यह 4 अप्रैल तक चलेगा। गत 12 मार्च को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 'ठोकेंगे' बयान पर राज्यसभा में भारी हंगामा हुआ। खरगे नई शिक्षा नीति एवं त्रि-भाषा नीति पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।
काफी हंगामेदार रहा है यह सत्र
संसद का बजट सत्र अभी तक काफी हंगामेदार रहा है। विपक्षी दलों ने महाराष्ट्र, हरियाणा और बंगाल सहित कई राज्यों में वोटर लिस्ट और मतदाता पहचान पत्र में कथित हेरफेर के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने इस पर चर्चा की मांग की। राहुल गांधी ने कहा कि देशभर में विपक्ष की ओर से मतदाता सूची पर सवाल उठाए जा रहे हैं, इन पर सदन में चर्चा होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें-झूठ फैलाया गया... पीएम मोदी ने लेक्स फ्रिडमैन के पॉडकास्ट में गोधरा कांड पर कही ये बड़ी बातें
हम हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार: नड्डा
विपक्ष के हंगामे पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने आरोप लगाया कि नियम 267 के तहत नोटिस देकर संसद और लोकतंत्र को बदनाम करने की कोशिश हो रही है। सरकार किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है, मगर विपक्ष की बहस में दिलचस्पी नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

Jammu and Kashmir: रामबन में भूस्खलन से 2 बच्चों समेत 3 की मौत, 200 से अधिक घर क्षतिग्रस्त

UAE में भारतीय वायुसेना करेगी युद्धाभ्यास; 'Desert Flag-10’ में दिखाएगी अपना जलवा; अमेरिका समेत कई देश होंगे शामिल

'एक मंदिर, एक कुआं और एक श्मशान के सिद्धांत को अपनाएं हिंदू, अलीगढ़ में बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत

'अभी गठबंधन नहीं, सिर्फ भावनात्मक बातचीत..' ठाकरे परिवार के बीच सुलह की चर्चा पर बोले संजय राउत

Pauri Garhwal: एक्सरसाइज कर रहा था युवक, अचानक हार्ट अटैक से हुई मौत, वीडियो आया सामने
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited