जैसलमेर से संदिग्ध पाकिस्तानी शख्स गिरफ्तार, दस्तावेज बनाने में मदद करने वाला भी दबोचा गया
Pakistani Suspect Arrested: एक पाकिस्तानी संदिग्ध व्यक्ति को राजस्थान के जैसलमेर से गिरफ्तार किया गया है। साथ ही दस्तावेज बनाने में मदद करने वाले आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पाकिस्तानी नागरिक को अदालत में पेश किया गया और अदालत ने उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा दिया।

प्रतीकात्मक फोटो
Jaisalmer: राजस्थान पुलिस ने यहां कोतवाली थाना क्षेत्र में बिना वैध वीजा के अवैध रूप से रह रहे एक संदिग्ध पाकिस्तानी व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। थानाधिकारी प्रेमदान रत्नू ने रविवार को बताया कि संदिग्ध पाकिस्तानी युवक को अंतरराष्ट्रीय कॉल पर बातचीत की निगरानी के आधार पर शनिवार को गिरफ्तार किया गया।
यूपी के गाजियाबाद निवासी सचिन ने की थी उसकी मदद
थानाधिकारी के अनुसार पूछताछ के दौरान संदिग्ध व्यक्ति ने बताया कि भारत में उसका दस्तावेज बनाने में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद निवासी सचिन ने उसकी मदद की और विनय कपूर के नाम से उसके भारतीय दस्तावेज बनवाये गये। थानाधिकारी के मुताबिक संदिग्ध व्यक्ति ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि उसका नाम रहीमयार खान (35) है और पाकिस्तान का निवासी है।
दस्तावेज बनाने में मदद करने वाला सचिन भी गिरफ्तार
प्रेमदान रत्नू ने बताया कि भारतीय दस्तावेज बनाने में मदद करने वाले सचिन चौधरी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है तथा दोनों से सभी सुरक्षा जांच एजेंसिया पूछताछ कर रही हैं। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी नागरिक को अदालत में पेश किया गया और अदालत ने उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा दिया।
उन्होंने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति कोतवाली थाना क्षेत्र के रीको एरिया गांधी कॉलोनी में रह रहा था। उसके पास से पाकिस्तान का पहचान पत्र, पाकिस्तान मुद्रा एवं भारतीय मुद्रा तथा भारतीय आधार कार्ड, बैंक डायरियां, चैक बुक एवं मोबाइल बरामद किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

फिर मुश्किल में सत्येंद्र जैन, CCTV कैमरे लगाने के मामले में ACB ने दर्ज किया केस

सुप्रीम कोर्ट ने दिया अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर जोर, मीडिया की आजादी को लेकर कही अहम बात

नागपुर में दंगाइयों ने महिला पुलिसकर्मी से की छेड़छाड़, DCP की गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला, संवेदनशील इलाकों में भारी सुरक्षा

'Welcome back! अर्थ मिस्ड यू...', भारतवंशी सुनीता विलियम्स की वापसी पर बोले PM मोदी

श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह मामले में आज अदालत में अहम सुनवाई, हिंदू पक्ष को न्याय की उम्मीद, जानिए क्या कहा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited